Recent

Recent News

9 साल से कर रहा था नौकरी, जांच में फर्जी निकला संविदा शिक्षक, मामला दर्ज

जबलपुर। फर्जी दस्तावेजों के जरिए पिछले 9 सालों से संविदा शिक्षक की नौकरी कर रहे नेमचंद उर्फ चंदसिंह टेकाम के खिलाफ सिहोरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ये कार्रवाई पुलिस मुख्यालय में हुई शिकायत के बाद एसटीएफ के प्रतिवेदन पर की गई है। सिहोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है।

सिहोरा पुलिस ने बताया कि वर्ष 2005 में व्यापमं द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के आवेदन आमंत्रित किए गए थे। दो साल बाद 2007 रिजल्ट आने के बाद एक दर्जन लोगों ने नौकरी ज्वाइंन कर ली थी। लेकिन एक वर्ष पूर्व पुलिस मुख्यालय में इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिकायत हुई थी। जिसकी जांच एसटीएफ कर रही थी।
लंबी पड़ताल के बाद पाया गया कि सिहोरा निवासी नेमचंद उर्फ चंदसिंह टेकाम ने 10 वीं कक्षा और बीएडकी मार्कशीट फर्जी बनाकर आवेदन पत्र में लगाई थी। पुलिस ने जांच की तो दोनों मार्कशीट गलत पायीं गईं, लिहाजा राम सिंह के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();