भोपाल.
विज्ञान के टेस्ट में फेल होने पर नाराज शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा।
छात्र के गाल व पीठ पर चोट के निशान देख जब पिता शिकायत दर्ज कराने स्कूल
पहुंचे तो शिक्षक ने उनसे भी अभद्रता कर दी। उन्होंने इसकी शिकायत
गोविंदपुरा थाने में की। पुलिस ने शिक्षक पर मामला दर्ज कर लिया।
प्रेम
शुक्रवारे निवासी अन्ना नगर का बेटा यश गोविंदपुरा की सिक्योरिटी लाइन
स्थित आनंद मार्ग स्कूल में पढ़ाई करता है। 24 अगस्त को छात्र के टेस्ट थे।
शुक्रवार को शिक्षक ने उसे रिजल्ट बताया। टेस्ट में उसके महज चार नम्बर
आए। इससेे नाराज शिक्षक नंदेश्वर ने उसे पीटा। छात्र का कहना है कि शिक्षक
ने फेल होने वाले सभी छात्रों को बुरी तरह पीटा। उसे भी पीठ पर मुक्के
मारे। गाल पर चांटे मारे गए। छात्र घर आया तो गाल और पीठ पर चोट के निशान
देख प्रेम उसे लेकर स्कूल पहुंचे। यहां शिक्षक ने खुद कहा कि उन्होंने अन्य
छात्रों को इससे भी ज्यादा पीटा है। शिक्षक ने उनसे गाली-गलौज कर अभद्रता
भी की। उन्होंने जब प्रिसिंपल से शिकायत की तो वे भी शिक्षक का पक्ष लेने
लगे। इस पर उन्होंने गोविंदपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC