सागर. टीचर
बच्चों का भविष्य निर्माता होता है पर जब वही बच्चों की जिंदगी के साथ
गंदा मजाक करने लगे तो? शासकीय माध्यमिक शाला गुड़ा में कुछ ऐसा ही मामला
सामने आया है। बच्चों के परिजनों ने स्कूल के हैडमास्टर नरेश कुमार लड़िया
पर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ अश्र्लील हरकतें करने का आरोप
लगाया है।
अफसरों से लेकर गृहमंत्री तक की शिकायत
पूरे
मामले में हैरानी की बात तो यह है की इस मानले की शिकायत शिक्षा विभाग के
अफसरों से लेकर गृहमंत्री तक की सभी जिम्मेदारों से की गई, लेकिन अफसरों ने
कार्रवाई करना तो दूर इस मामले की सुध तक नहीं ली। जिससे स्कूल में पढ़ने
वाली बच्चियों का हैडमास्टर के प्रति डर और बढ़ गया। कई लड़कियों ने तो इस
वजह से स्कूल आना भी कम कर दिया।
परिजनों ने की शिकायत
बच्चियों
के परिजनों ने 5 अगस्त को गृहमंत्री, नरयावली विधायक, कलेक्टोरेट, डीपीआई
और जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों में शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें
उन्होंने नरेश कुमार लड़िया के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि लड़िया आए
दिन बच्चियों से अश्लील हरकतें करता है। कई बार समझाइश देने के बाद भी वह
अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।
लड़कों को खेलने भेज, छात्राओं को बंद कमरे में पढ़ता है
जब
पत्रिका ने मामले की हकीकत जाने के लिए गांव पहुंचकर छात्राओं और उनके
परिजनों से बात की तो छात्राओं का कहना था कि प्रधानाध्यापक लड़िया स्कूल
में पढ़ाने के बहाने से कभी पैर मारते है तो कभी हाथ। इतना ही नहीं मोबाइल
में लड़कियों की फोटो खींच उनसे उनका नंबर मांगते हैं।
कई
बार तो शिक्षक इंग्लिश पढ़ाने के बहाने छुट्टी के बाद भी बंद कमरे में
लड़कियों को कक्षा में बैठाए रखते है और लड़कों को खेलने भेज देते हैं। एक
अतिथि शिक्षिका ने हमारी पीड़ा समझकर इसका विरोध किया था तो प्रधानाध्यापक
ने उन्हें भी निकाल दिया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC