Advertisement

हर संकाय में हैं रिक्त सीटें, फिर भी नहीं मिल रहा प्रवेश

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग की लेटलतीफी के चलते प्रवेश की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सीट वृद्धि के आदेश के बाद अतिरिक्त चरण आयोजित करने के निर्देश दिए थे। जो 12 अगस्त को पूर्ण भी हो गई है। इसके बावजूद भी काफी विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया है।


जबकि अभी भी कॉलेज में स्नातक की काफी सीट रिक्त हैं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हम इन रिक्त सीट पर तब तक प्रवेश नहीं ले सकते जब तक की उच्च शिक्षा विभाग का कोई निर्देश न आ जाए।


उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश सहित जिले के सभी शासकीय कॉलेजों को संसाधन के अनुसार 25 प्रतिशत तक सीट वृद्धि के निर्देश दिए थे। कॉलेज प्रबंधन ने निर्देश का पालन करते हुए जिस संकाय में अधिक डिमांड थी उसमें सीट वृद्धि भी कर दी।

विभाग ने इसके लिए अतिरिक्त चरण भी आयोजित किया, लेकिन मेरिट हाई होने से सीटें रिक्त रह गईं। जबकि अभी काफी विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया है।

ऐसे में विद्यार्थियों कॉलेज प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारियों से समस्या सुलझाने की गुहार लगा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि विभाग ने विद्यार्थियों के हित के लिए सीट वृद्धि तो की, लेकिन इसके क्रियान्वयन में देरी क्यों की जा रही है।

आ सकता है निर्देश

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी, पीजी प्रथम सेमेस्टर में दाखिले को लेकर बुधवार को निर्देश जारी किया जा सकता है। जिसके बाद वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook