Advertisement

गेस्ट फैकल्टी की मेरिट में गड़बड़ 500 हो सकते हैं ब्लैक लिस्ट

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति को लेकर चल रही प्रक्रिया विवादों में घिर गई है। करीब 500 उम्मीदवारों को अगले दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट किए जाने की नौबत आ गई है।
प्रदेश के 431 सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी के लिए इस बार लगभग 15 हजार आवेदन आए हैं। इनमें से करीब 500 आवेदकों ने गलत जानकारी भर दी। उनका नाम मेरिट में आ गया हैं।

इसका खुलासा मेरिट में आए आवेदकों के बायोडाटा के परीक्षण के दौरान हुआ। कई आवेदक ऐसे मिले, जो केवल पीएचडी हैं लेकिन उनका नाम पहली केटेगरी में दर्शाया जा रहा है। जबकि पहली केटेगरी में उन उम्मीदवारों का ही नाम शामिल किया जाना है जिनके पास पीएचडी के साथ नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) का भी प्रमाणपत्र है। इसके साथ ही कुछ आवेदक ऐसे भी सामने आए हैं जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट के कुल अंकों के बजाए प्रीवियस या फाइनल ईयर के नंबर फीड कर दिए हैं। इससे उनका नाम मेरिट में ऊपर आ गया है। कई आवेदकों ने उच्च शिक्षा विभाग में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

मिल सकता है एक मौका

मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान संघ के अध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह द्वारा मांग किए जाने के बाद विभाग गलतियों को सुधारने के लिए जल्द ही एक या दो दिन के लिए दोबारा से पोर्टल खोलने जा रहा है। अावेदक इस दौरान अपनी गलतियों में सुधार कर सकेंगे। इसके बाद भी यदि किसी उम्मीदवार के आवेदन में गलत जानकारी मिली तो विभाग ऐसे उम्मीदवारों को अगले दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट करेगा।

भोपाल संभाग में इनका चलन ज्यादा

विषय खाली पद आवेदन

केमेस्ट्री 32 135

काॅमर्स 44 170

कंप्यूटर साइंस 01 140

गणित 24 132

फिजिक्स 29 109

इन विषयों की डिमांड है कम

विषय खाली पद आवेदन

ड्राइंग एंड पेंटिंग 1 4

भूविज्ञान 2 4

ज्योतिष 1 3

मिलिट्री साइंस 2 6

संगीत 1 4

फारसी 1 1

मनोविज्ञान 1 11

सांख्यिकीय 2 6

एक्वाकल्चर 1 3
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook