Advertisement

गैर हाजिर मिले 3 शिक्षक निलंबित

बदरवास ब्लॉक में डीपीसी शिरोमणि दुबे को इचौनिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुरा के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक गायत्री लोधी, प्राथमिक विद्यालय खैरोना में प्राण सिंह यादव सहायक अध्यापक व प्राइमरी स्कूल भिलारी में सहायक अध्यापक नूरजहां बेगम स्कूल से नदारद थे। तीनों को निलंबित कर दिया है।


इसी तरह प्राथमिक विद्यालय खैरोना इचौनिया में संविदा शिक्षक जंडेल सिंह यादव व प्राइमरी स्कूल रामपुरा में संविदा शिक्षक इंद्र विजय सिंह यादव स्कूल से गैर हाजिर थे। इस पर दोनों के खिलाफ 1-1 माह की वेतन काटने की कार्रवाई की है।

खास बात यह रही कि इन सभी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान स्कूलों पर ताले लटके मिले थे और प्राइमरी स्कूल खैरोना में भूसा तथा बछड़ा बंधा हुआ था। इनका प्रस्ताव डीपीसी द्वारा जनपद सीईओ को भेजा गया था। जिस पर यह कार्रवाई हुई।

2 का 1 महीने का वेतन काटा

भास्कर संवाददाता| बदरवास/शिवपुरी

बदरवास जनपद पंचायत में पिछले दिनों स्कूल में गैर हाजिर मिलने वाले 3 सहायक अध्यापकों को जनपद सीईओ केके शर्मा ने निलंबित कर दिया है। वहीं 2 सहायक अध्यापकों के खिलाफ 1-1 माह का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। डीपीसी के निरीक्षण के दौरान यह शिक्षक स्कूलों से नदारद मिले थे उनके प्रस्ताव पर जनपद पंचायत सीईओ द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook