Advertisement

अब दो विषयों में फेल छात्रों को भी मिलेगी राहत

मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रहित में निर्णय लेते हुए एटीकेट परीक्षा के नियमों में बदलाव कर दिया है। इसी के साथ स्नातक के पंचम व छठवें सेमेस्टर में जो विद्यार्थी दो विषयों में फेल होंगे, उनका अब पूरा साल खराब नहीं होगा। इन विषयों की एटीकेटी परीक्षा के लिए उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि यूजी व पीजी के उक्त सेमेस्टर के छात्रों की एटीकेटी परीक्षा को मुख्य परीक्षाओं का रिजल्ट आने के एक माह के भीतर करा दिया जाए। जानकारी के मुताबिक समन्वय समिति की 91 वीं बैठक में एटीकेटी परीक्षा के नियमों में संशोधित प्रस्ताव पास हुआ था। इसके बाद ही अब उच्च शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश सभी विश्व विद्यालयों के कुलसचिवों को जारी कर दिए हैं। जिनका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। ताकि एटीकेटी श्रेणी में आने वाले जिन छात्रों के हितों को लेकर उक्त फैसला हुआ है, उसका छात्रों को सीधा लाभ हो सके।

अभी तक जो व्यवस्था थी उसके अनुसार विश्वविद्यालयों द्वारा एटीकेटी की परीक्षाएं हर सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं के साथ ही कराई जाती थी। इसलिए यूजी पंचम व छठवें सेमस्टर व पीजी तृतीय व चतुर्थ सेमस्टर में जिन विद्यार्थियों की एक या दो विषयों में एटीकेटी आ जाती थी तो उन्हें अगले साल मुख्य परीक्षा होने तक का इंतजार करना पड़ता था। तब जाकर वे एटीकेटी परीक्षा दे पाते थे।

छात्रों को यह होगा फायदा

इससे साल तो बर्बाद होती ही थी, वहीं एटीकेटी की वजह से डिग्री पूरी नहीं हो पाती थी और करियर के अवसर भी हाथ से चले जाते थे। यह व्यवस्था लागू होने से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा अब मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद एक माह के भीतर एटीकेटी परीक्षाएं कराने से ऐसे छात्रों की डिग्री समय पर पूरी हो सकेगी।

आदेश आएंगे उसका पालन करेंगे

विश्वविद्यालय में पिछली मीटिंग में इस तरह की चर्चा हुई थी। जिसमें मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद एक माह के भीतर एटीकेटी परीक्षाएं कराने पर विचार किया जा रहा था। उच्च शिक्षा विभाग जो भी आदेश देगा उसका का पालन किया जाएगा। एचएल अनीजवाल, प्राचार्य, पीजी कॉलेज, झाबुआ

छात्रों के हित में अच्छा फैसला

यह पहल विद्यार्थियों के दृष्टिकोण से बहुत अच्छी है। इससे किन्ही कारणों से परीक्षा में कम नंबर आने वाले विद्यार्थियों के लिए अब परीक्षा के साथ-साथ जल्द परिणाम मिलने से उनका पूरा सत्र खराब नहीं होगा। मयंक शर्मा, नगर अध्यक्ष एबीवीपी, झाबुआ

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook