देवास. कार्य
के प्रति लापरवाही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने जनशिक्षकों पर कड़ी
कार्रवाई करते हुए शोकॉज नोटिस जारी किया है। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा
की गुणवत्ता व शिक्षण योजनाओं की निगरानी करने के लिए लगाए गए जनशिक्षकों
के काम में लापरवाही पाई गई है।
बुधवार को सीईओ प्रबल सिपाहा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिले के 37 जनशिक्षकों को शोकॉज नोटिस थमाए गए हैं। इनमें देवास ब्लॉक के 12 जनशिक्षकों शामिल हैं। स्कूलों में उचित व्यवस्था नहीं पाए जाने पर इन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।
बुधवार को सीईओ प्रबल सिपाहा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिले के 37 जनशिक्षकों को शोकॉज नोटिस थमाए गए हैं। इनमें देवास ब्लॉक के 12 जनशिक्षकों शामिल हैं। स्कूलों में उचित व्यवस्था नहीं पाए जाने पर इन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।
समीक्षा में पाया गया कि जनशिक्षक शासन की योजनाओं की प्राथमिकताओं की अवहेलना की और बेपरवाह बने रहे।
सीईओ
सिपाहा जिला पंचायत में जनशिक्षकों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने
जनशिक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की अपेक्षा के अनुसार काम
पूरे करें। 37 जनशिक्षकों को शोकॉज नोटिस दिया है। इसमें देवास ब्लॉक के
सभी 12 जनशिक्षा केंद्रों के प्रभारी शामिल हैं। बैठक में सहायक परियोजना
समन्वयक के संबंधित बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।
डीपीसी
अनिल कुशवाहा के जनशिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने की
समझाइश दी। सभी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट करें। जिले में पौधरोपण और स्कूलों
की रंगाई-पुताई के लिए गंभीर हो जाएं। जनशिक्षक अपने क्षेत्र के
विद्यालयों में अनिवार्य रूप से पौधरोपण कराएं और अच्छी गुणवत्ता के पेंट
और पुताई की सामग्री लेकर विद्यालयों का रंगरोगन कराएं। रंगरोगन के लिए
स्पष्ट मापदंड जनशिक्षकों को बताए गए हैं, जबकि रंगरोगन के लिए स्कूलों को
राशि जारी की जा चुकी है।
इन जनशिक्षकों को जारी किए नोटिस
कार्य
में लापरवाही बरतने पर जिन जनशिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें
अनिल शुक्ला, रामकन्या कटारिया, रेखा पेठारी, सुरेंद्र राठौर, सुमित्रा
परमार, आतिश कनासिया, सुशील परमार, मुकेश तिवारी, विजय सोलंकी, संतोष
मर्सकोले, रमाशंकर सोनी, करणसिंह चौधरी, ईश्वरसिंह चौधरी, रवि चौहान,
घनश्याम चौधरी, अभिनव तिवारी, मनोहर लाल चौधरी, राजेश राठौर, राधेश्याम
चौधरी, कमलसिंह सोलंकी, संजय पालीवाल, विशाल शर्मा, राजेश चौधरी, दिनेश
व्यास, विजेंद्र शर्मा, शेखर देथलिया, फूलकुमार लकड़ा और अशोक सूर्यवंशी
शामिल हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC