Advertisement

एप से हाजिरी नहीं लगा रहे शिक्षक, मांग रहे एंड्रायड मोबाइल, नेट पैक

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद स्कूलों में शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव कलेक्टर को पहले ही सचेत कर चुके हैं, लेकिन शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया से कन्नी काट रहे हैं। प्रदेश शासन ने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए एम शिक्षा मित्र एप डिजाइन किया है, लेकिन हजारों रुपए वेतन पाने वाले शिक्षक इस एप को चलाने के लिए शिक्षा विभाग से एंड्रायड फोन और इंटरनेट पैक का खर्च मांग रहे हैं।
बीईओ और प्राचार्य स्कूलों में शिक्षकों से एप का उपयोग नहीं करवा पा रहे हैं। कलेक्टर ने एप नहीं चलाने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश डीईओ को दिए हैं।

इन स्कूलों का जीरो परफार्मेंस

गर्ल्स स्कूल बाबई के 7, हायर सेकंडरी स्कूल सांगाखेड़ा के 1, आरी के 1, साधपुरा के 6, पथरोटा के 39, सेमरीखुर्द के 22, सुखतवा के 24, तवानगर के 47, ऑर्डनेंस फैक्टरी इटारसी के 16, तरोंदा के 6, बांदरी के 5, बिछुआ के 12, केसला के 14, गजपुर के 7, घाटली के 15, केसला गर्ल्स के 1, कोहदा के 7, दांडीवाड़ा के 7, खापरखेड़ा के 1, सिवनी मालवा के 3, बघवाड़ा के 3, हिरनखड़ा के 4, बानापुरा के 2 में से एक भी शिक्षक ने एम शिक्षा मित्र एप से उपस्थिति दर्ज नहीं की है। बाकी जिले के 31 स्कूलों से भी इक्का दुक्का शिक्षक ही एक का उपयोग कर रहे हैं।

नोटिस जारी करने के निर्देश मिले हैं

एप में ऑनलाइन उपस्थिति के अलावा भी कई सुविधाएं हैं। प्राचार्यों और शिक्षकों को एप का उपयोग करने को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश हैं। अरविंद चौरगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी

क्या है एम शिक्षा मित्र एप

एम शिक्षामित्र एप स्कूलों की जीपीएस लोकेशन से जुड़ा है। शिक्षक स्कूल में पहुंचकर जीपीएस चालू कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। जिससे शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दिखाई देगी।

शिक्षकों का विरोध

शिक्षक इस एप से उपस्थिति दर्ज करने में खुद को बंधक महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण शिक्षकों का कहना है गांव में इंटरनेट स्लो चलता है। वहीं शिक्षक संगठन मांग कर रहे हैं यदि प्रशासन एप से उपस्थिति दर्ज करवाना चाहता है तो शिक्षकों को एंड्रायड फोन और इंटरनेट पैक का खर्च दे। ग्वालियर कोर्ट ने शिक्षकों की याचिका के बाद इस एप के उपयोग पर स्टे भी लगाया है।

एप से यह लाभ

ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी।

एप से 200 से ज्यादा फ्री एसएमएस किए जा सकते हैं।

शिक्षा विभाग के नए आदेश अलर्ट मिलेंगे।

पे-स्लिप, वेतन कटौती की जानकारी मिलेगी।

शिक्षक कभी फोन पर एप से निशक्त विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

छात्रवृत्ति की स्थिति ऑनलाइन अपडेट होगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook