Recent

Recent News

अध्यापकों के संविलियन के लिए कैडर बनाने का शिक्षक संघ ने किया विरोध

अध्यापकों के संविलियन के लिए अलग कैडर बनाने के विरोध में मप्र शिक्षक संघ ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में एक पृष्ठीय आदेश के माध्यम से अध्यापकों का संविलियन शिक्षा विभाग में करने की मांग की है।
गुरुवार शाम को मप्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह सेंगर के नेतृत्व में अनेक शिक्षक तहसील कार्यालय में एसडीएम बीबी श्रीवास्तव के समक्ष पहुंचे। संघ ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया था कि सीएम ने अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की थी लेकिन राज्य शिक्षा संवर्ग का गठन कर एक नए कैडर के रूप में अध्यापकों की नियुक्ति की जा रही है। उस कैडर के लिए प्रत्येक अध्यापक को पोर्टल पर अपनी जानकारी अपडेट करवा कर उसके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करना पड़ रही है। जब अध्यापक विगत 20 सालों से कार्यरत हैं तो फिर ऐसी क्या कमी उनकी सेवा में रह गई जो कि उनके सत्यापन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ज्ञापन में बताया गया है कि अध्यापक यह काम भी कर रहा है लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया जटिल होने के कारण एक अध्यापक के अपडेशन में काफी समय लग रहा है। सर्वर डाउन हो रहा है। उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन में एक पृष्ठीय आदेश के माध्यम से संविलियन करवाने की मांग की है। इस दौरान वेद प्रकाश विश्वकर्मा, राकेश रजक, मोहम्मद अली, फैजान खान, उमेश शर्मा तथा रशीद अख्तर शामिल थे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();