Recent

Recent News

सर्वर लगातार बंद होने के कारण ई-सर्विस बुक अपलोड नहीं हो पा रही है

सागर | शिक्षकों के शिक्षा विभाग में संविलियन के जारी रही प्रक्रिया में सर्वर लगातार बंद होने के कारण इस समय तक शहर के लगभग 6 हजार में से दो हजार अध्यापकों की भी ई-सर्विस बुक अपलोड नहीं हो पाई है परिस्थिति इस प्रकार की हो गई है कि शिक्षक सारे दिन भर हाथ में बैग लेकर अपने दस्तावेजों हेतु इस कैफे से उस कैफे तक चक्कर काट रहे हैं |

गुरुवार के दिन को ई-सर्विस बुक अपलोड करवाने का अंतिम दिन बचा हुआ था यही कारण है कि अब शिक्षक इस चल रही प्रक्रिया के विरोध में खुलकर उतर आए हैं शिक्षक संवर्ग की शिक्षा विभाग में विवादित संविलियन के चल रहे विरोध में गुरुवार के दिन को शहर के सभी संवर्ग के पदाधिकारियों ने एक स्थान पर बैठक करके निर्णय लिया कि पूरे 11 विकासखंडों से हजारों की संख्या में अध्यापक 2 सितंबर के दिन को भोपाल शहर में उपस्थित होंगे |
शाहजानी पार्क भोपाल शहर में चल रही संविलयन की प्रक्रिया का विरोध जताएंगे पूरे राज्य के शिक्षक यहां उपस्थित होंगे शिक्षक संघ के नेताओं ने बताया कि हमारे सैकड़ों शिक्षक बहनें अपने भाइयों को राखी के त्यौहार पर राखी बांधने से भी वंचित रह चुकी है सारे दिन-सारी रात कंप्यूटर सेंटरों पर ई-सर्विस बुक अपडेट कराती रही सर्वर ठप रहने की वजह से अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है |

भोपाल शहर में होने वाली बैठक में डॉक्टर राजेंद्र यादव, राममिलन मिश्रा, राजकुमार कपूर, राजकुमार यादव, हेमलता पचौरिया, महिला संगठन से उपस्थित होने वाली कृष्णा साहू, कमलेश तिवारी आदि |

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();