अध्यापक संवर्ग की वेतन विसंगति में सुधार के लिए क्षेत्र के अध्यापकों ने
रविवार को विधायक गोवर्धन उपाध्याय को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई। दोपहर
में विधायक के पास पहुंचे शिक्षक शकील गौरी एवं जावेद खान ने विधायक को
दिए ज्ञापन में बताया कि शासन द्वारा दिए गए छठवें वेतन के निर्धारण में
विदिशा जिले में तमाम विसंगतियां सामने आ रही है।
वर्ष 1998, 2001 एवं 2003 के अध्यापक संवर्ग को वेतन छठवें वेतनमान के आदेश के अनुसार नहीं दिया जा रहा है। वहीं क्रमोन्नति वाले अध्यापकों को गलत वेतनमान दिया जा रहा है। इससे सहायक अध्यापक को 4 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह, अध्यापक को 1500 से 2500 रुपए प्रतिमाह तथा वरिष्ठ अध्यापक को 2 से 3 हजार रुपए प्रतिमाह का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये स्थिति सिर्फ सिरोंज एवं विदिशा में शिक्षकों के सामने आ रही है। जबकि मप्र के अन्य जिलों में शिक्षकों को शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही वेतन प्रदान किया जा रहा है।
शिक्षकों ने बताया कि जिला एवं विकासखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लापरवाही भरे रवैये के कारण शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं उनका मनोबल भी टूट रहा है। उन्होंने विधायक से सभी शिक्षकों को नियमानुसार वेतन दिलवाने की मांग की है। इस दौरान अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
अध्यापक संवर्ग में वेतन विसंगति को लेकर शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा।
वर्ष 1998, 2001 एवं 2003 के अध्यापक संवर्ग को वेतन छठवें वेतनमान के आदेश के अनुसार नहीं दिया जा रहा है। वहीं क्रमोन्नति वाले अध्यापकों को गलत वेतनमान दिया जा रहा है। इससे सहायक अध्यापक को 4 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह, अध्यापक को 1500 से 2500 रुपए प्रतिमाह तथा वरिष्ठ अध्यापक को 2 से 3 हजार रुपए प्रतिमाह का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये स्थिति सिर्फ सिरोंज एवं विदिशा में शिक्षकों के सामने आ रही है। जबकि मप्र के अन्य जिलों में शिक्षकों को शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही वेतन प्रदान किया जा रहा है।
शिक्षकों ने बताया कि जिला एवं विकासखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लापरवाही भरे रवैये के कारण शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं उनका मनोबल भी टूट रहा है। उन्होंने विधायक से सभी शिक्षकों को नियमानुसार वेतन दिलवाने की मांग की है। इस दौरान अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
अध्यापक संवर्ग में वेतन विसंगति को लेकर शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा।