Advertisement

सीईओ ने बीईओ पर लगाया प्रशासन की छवि बिगाडऩे का आरोप


ब्यावरा. अपने मूल काम में आनाकानी करने वाले अधिकारी अब एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे हैं। संविदा शिक्षकों के संविलियन के फॉर्म पर हस्ताक्षर को लेकर ब्यावरा सीईओ और बीईओ में आरोप-प्रत्यारोप हो गया।
सीईओ ब्यावरा राजकुमार मंडल ने आरोप लगाया है कि बीईओ प्रशासन की छवि धूमिल करने के लिए संविदा शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं। हमें नियम विरुद्ध हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य कर रहे हैं।

जिलास्तर पर संविलियन सहित अन्य तमाम मुद्दों पर हस्ताक्षर व अन्य कार्य के लिए जिला छानबीन समिति गठित की जाती है। इसमें तमाम सीईओ, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग का क्लास वन अधिकारी होता है, लेकिन लंबे समय से यह बैठक हो ही नहीं रही। ऐसे में सीईओ ने इस बार ब्यावरा में शिक्षकों के संविलियन की फाइल पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। हालांकि अधिकांश शिक्षकों का संविलियन हो गया, कुछ ही बचे हैं। इस पर बीईओ ने वरिष्ठ अफसरों से कह दिया कि सीईओ ने मौखित तौर पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इस पर मामले ने तूल पकड़ा और सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायत कर दी।

हालांकि अभी तक नियमानुसार जिले में होने वाली शिक्षा विभाग की छानबीन समिति की बैठक ही नहीं हुई। बिना बैठकों के ही स्थानीय तौर पर हस्ताक्षर करवा लिए जाते थे। जिलेभर में हुई संविलियीकरण अभी तक बिना बैठक के हो रहे थे। यानी जनपद सीईओ के अप्रुवल के बाद सीधा संविलियन हो जाता था। इसके लिए हस्ताक्षर करने और फाइल आगे पहुंचाने के लिए रिश्वत के भी आरोप लगे हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में समिति में सीईओ, जिला पंचायत सीईओ, डीईओके अलावा क्लास वन में शिक्षा विभाग के खिलचीपुर के एक शिक्षक हैं। ऐसे में यदि बैठक नहीं होती है तो ब्यावरा में हस्ताक्षर के बाद, राजगढ़ में और फिर खिलचीपुर जाना पड़ता है। इसके अलावा दस्तावेज में सील और हस्ताक्षर में भी संदेह की स्थिति बनी।

बीईओ संविदा शिक्षकों को सीईओ जिला पंचायत के खिलाफ गुमराह कर रहे हैं। शासन के नियम और निर्देशों के बावजूद यह सख्ती नहीं की गई। नियम से छानबीन समिति के दौरान ही हस्ताक्षर किए जाने चाहिए, इसलिए उक्त मामले की शिकात सीईओ को की गई है।
-राज कुमार मंडल, सीईओ, जनपद पंचायत, ब्यावरा
वैसे सीईओ का कहना ठीक है हस्ताक्षर बैठक में ही होना चाहिए, लेकिन अभी तक पुराने ढर्रे पर ही काम हो रहा था। हम समिति में संकुल के प्रस्ताव जिले में पहुंचा देते हैं, समिति में ब्यावरा सीईओ भी हैं उन्होंने हस्ताक्षर के लिएमना कर दिया। बस यही हुआ है, अब बैठक में ही हस्ताक्षर होने चाहिए।
-जे. पी. यादव, बीईओ, ब्यावरा

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook