Advertisement

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की हड़ताल का 17वां दिन, एक शिक्षक को हुआ डायरिया

भास्कर संवाददाता | आलीराजपुर स्थानीय टंकी मैदान पर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की हड़ताल लगातार 17वे दिन भी जारी रही। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के चलते अतिथि शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
संघ द्वारा जारी भूख हड़ताल व आमरण अनशन के 7 वे दिन भूख, मच्छर व ठंड के प्रकोप से अतिथि शिक्षक कैलाश मंडलोई को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जहां डाॅक्टर ने उन्हें डायरिया होना बताया व उपचार किया।

वहीं सभी अतिथि शिक्षकों ने शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय में बांस लाभांश वितरण कार्यक्रम में वन मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय विधायक नागरसिंह चौहान, माधौसिंह डावर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल मौजूद थे। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष महेश भूरिया, लोंगसिंह चौहान, दिनेश मंडलोई, अमित कनेश, आजमसिंह चौहान, नानसिंह चौहान, भीका गणावा, संजय बघेल, कैलाश मंडलोई, रुस्तानसिंह भिंडे, हरसिंह धाकड़ सहित अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

विधानसभा में उठाएंगे अतिथि शिक्षकों का मुद्दा

धरना स्थल पर रविवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा नेता डाॅ़.विक्रांत भूरिया, कार्यवाहक महेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश पटेल ने अतिथि शिक्षकों के धरना पर पहुंचकर चर्चा की। उन्होंने विधानसभा में अतिथि शिक्षकों की मांगों को रखने का आश्वासन दिया। अतिथि शिक्षकों ने नेताओं से कहा कि आप विधानसभा के बजट सत्र में अतिथि शिक्षकों के बारे में शासन को नीति बनाने की मांग पूर्ण करवाएं। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook