Advertisement

एडमिशन फाॅर्म में जुड़ेगा आधार और अकाउंट नंबर

भास्कर संवाददाता | धार नए शिक्षण सत्र से किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए अब छात्र-छात्राओं को अपना बैंक अकाउंट और आधार कार्ड जमा करना होगा। इसके बगैर कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
विभाग की यह पहल एक समय में दो कोर्स करने और स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए है।

कॉलेज में प्रवेश लेने के दौरान छात्र-छात्राओं को बैंक अकांउट नंबर अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा। अकाउंट आधार से लिंक है, इससे उसमें आधार नंबर भी अनिवार्य किया है। इसके साथ ही छात्र को नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड में से भी एक विकल्प चुनना होगा। यह व्यवस्था सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त तीनों कैटेगरी के कॉलेजों पर लागू होगी। ऑफ लाइन प्रवेश देने वाले कॉलेजों पर भी यह नियम लागू होगा। ऐसे कॉलेजों को हर दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फेल पास छात्रों और कॉलेज छोड़ने वाले छात्रों की सूची भी अपडेट करना होगी। कन्या महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीएल पाटील ने बताया उच्च शिक्षा विभाग की नई व्यवस्था के तहत ही कॉलेज में काम किया जा रहा है। गत वर्ष प्रवेश लेने वाली छात्राओं को आधार कार्ड और एकाउंट नंबर जमा करवाया था।

कॉलेजों में कैशलेस फीस होगी जमा-एडमिशन की प्रक्रिया आधार कार्ड से जुड़ने पर स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा भी रूकेगा। खासतौर पर यह उन छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जिन्हें स्कॉलरशिप मिलती है। वैसे भी सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी कॉलेजों में फीस कैशलेस ही जमा किए जाने का निर्णय हो चुका है। कॉलेजों को नए सत्र से फीस ऑनलाइन जमा करवाना होगी। छात्रों का पूरा रिकॉर्ड आधार कार्ड से जुड़ा होने से स्कॉलरशिप संबंधी स्थिति भी एक क्लिक पर स्पष्ट हो जाएगी। छात्र एक समय में दो कोर्स नहीं कर पाएंगे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook