Advertisement

विवादों में घिरे टीचिंग पदों के खुले लिफाफे

भोज ओपन यूनिवर्सिटी में टीचिंग पदों पर नियुक्ति का मामला विवादों में घिर गया है। दो दिन पहले हुई बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए खोले गए 27 उम्मीदवारों के लिफाफे चर्चा में है।


बैठक से ठीक पहले रजिस्ट्रार के अवकाश पर जाने और वित्त अधिकारी के नियुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर से इंकार करने के बाद डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रवीण जैन को प्रभारी कार्यवाहक कुलसचिव बनाकर आगे की कार्रवाई करने पर विवि के फैसले पर सवाल उठ गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने फैकल्टी की नियुक्ति के साथ ही इससे पहले 38 बैकलॉग के पदों पर हुई कर्मचारियों की नियुक्तियों पर विवि से जानकारी तलब की है।

सोमवार को हुई बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक के ठीक तीन दिन पहले ही रजिस्ट्रार एमके तिवारी अवकाश पर चले गए। उनकी अनुपस्थिति में डायरेक्टर प्रवेश मूल्यांकन को डॉ. एनसी जैन को कुलसचिव का प्रभार सौंपा गया लेकिन वे भी छुट्टी पर चले गए। शासन के नियम के तहत वित्त अधिकारी को रजिस्ट्रार का प्रभार सौंपने का आदेश है लेकिन वित्त अधिकारी आरएस मुजाल्दा ने वित्त विभाग से पूछने के बाद ही रजिस्ट्रार का प्रभार लेने की बात कही। सूत्रों का कहना है कि विवि को आनन-फानन में रजिस्ट्रार का प्रभार डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रवीण जैन को देना पड़ा। सोमवार की बैठक में 27 उम्मीदवारों के लिफाफे खोले गए।

हालांकि अभी किसी के भी आदेश पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। प्रभारी कुलसचिव प्रो. जैन ने नियुक्ति आदेश बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक के मिनिट्स फाइनल होने के बाद जारी करने की बात कही है। कुलपति प्रो. तारिक जफर के अनुसार नियुक्ति की यह प्रक्रिया फरवरी से चल रही है। इसमें यूजीसी गाइडलाइन का पालन किया गया है।

एडुसेट प्रोजेक्ट के लिए फिर से जारी होंगे टेंडर

इसरो की मदद से शुरू किए जाने वाले एडुसेट का मामला भी बैठक में रखा गया। अधिकारियों के अनुसार बैठक में एडुसेट के लिए एक फिर से टेंडर जारी करने पर सहमति बनी है। यह छठवीं बार है जब इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। अभी तक विश्वविद्यालय करीब पांच बार टेंडर जारी कर चुका है। लेकिन इसके लिए कोई भी फर्म सामने नहीं आई है। वहीं अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्तता के कारण इसरो ने भी विवि के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में सहयोग देने से मना कर दिया है। बैठक में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम के लिए सहमति भी बनी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook