बैतूल। एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरा नशे में धुत
होकर स्कूल की कक्षा में पहुंचता है और छात्रा का हाथ पकड़ कर सबके सामने
प्रेम का इजहार करता है, जबरन साथ ले जाने की कोशिश करता है, रोकने पर
शिक्षकों तक से हाथापाई करता है और सभी को जान से मारने की धमकी देता है...
इन सबके बाद पुलिस तक मामला पहुंचता है तो वह धारा 294, 506 की मामूली धारा लगा कर मामला रफा-दफा कर देती है। महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता का हवाला देने वाली पुलिस ने यह चमत्कार मोहदा थाने में किया। पुलिस के इस कारनामे से छात्रा और परिजन जहां दहशतजदां है वहीं आरोपी बेखौफ होकर उन्हें धमकियां दे रहा है।
पुलिस की मनमानी और आरोपी के आतंक से त्रस्त और भयभीत दलित छात्रा और उसके परिजन मंगलवार को बैतूल पहुंचे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा अजाक थाना में आवेदन सौंप कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। यहां सौंपे आवेदन में बताया गया है कि 15 वर्षीय छात्रा मोहटा हाईस्कूल में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है। मोहटा से 4 किलोमीटर दूर स्थित गांव से वह रोजाना आना-जाना करती है।
विगत 23 अगस्त को शिक्षक पढ़ा रहे थे और पीड़िता कक्षा में बैठी पढ़ रही थी। इसी बीच मोहटा निवासी प्रदीप पिता मनोहर सोनी (26) नशे में धुत होकर आया और छात्रा से कहने लगा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। वह छात्रा को जबरन हाथ पकड़ कर बाहर ले जाने लगा। कक्षा में मौजूद शिक्षक ने उसे रोका तो आरोपी छात्रा और शिक्षक से गाली-गलौज करने लगा। उसने यह धमकी भी दी कि उसे (छात्रा) नहीं ले जाने दिया तो वह स्कूल में आग लगा देगा और एक-एक कर बंदूक से सबको मार डालेगा।
हंगामा सुनकर अन्य शिक्षक रायसिंग मंडलोई आए तो उनके साथ भी गाली-गलौज और झूमाझटकी कर धमकी दी। इस घटना से शाला का स्टाफ भी दहशत में है। इसके बाद उसने छात्रा से कहा कि इस घटना की जानकारी माता-पिता को दी तो रास्ते में रोक कर कभी भी जान से खत्म कर दूंगा। उसने कहा कि उसने भी उससे प्यार नहीं किया तो स्कूल आना-जाना बंद करा देगा और किसी से शादी के लायक नहीं रहने देगा। उसने यह धमकी भी दी कि पुलिस से मेरी जान-पहचान है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस पूरी घटना की शिकायत लेकर दहशतजदां छात्रा और परिवार जब मोहदा थाना पहुंचा तो पुलिस ने यह बात साबित भी कर दी।
छोड़ना पड़ा स्कूल जाना भी
इस बेहद गंभीर और संवेदनशील मामले की शिकायत लेकर छात्रा जब मोहदा थाना पहुंची तो मोहदा पुलिस ने इस मामले में महज धारा 294, 506 भर लगाई। नतीजतन आरोपी को पुलिस थाने से ही मुचलके पर जमानत मिल गई। इससे उसके हौसले और बुलंद हैं और वह छात्रा और उसके परिजनों को आए दिन धमका रहा है। इन सबके चलते ही छात्रा ने डर के मारे स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। लगातार मिल रही धमकियों और आरोपी के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई ना होने से परेशान होकर मंगलवार को छात्रा और परिजन बैतूल पहुंचे और यहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई।
इस मामले की जानकारी मेरे पास आई थी। मेरी जानकारी में प्रकरण आते ही मैंने इसमें हरिजन एक्ट की धाराएं भी जुड़वा दी है और मामला अग्रिम कार्रवाई के लिए अजाक थाना बैतूल भिजवा दिया है। आरोपी के खिलाफ कोई मुरव्वत नहीं की जाएगी।
एचएन मैहर, एसडीओपी, भैंसदेही
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इन सबके बाद पुलिस तक मामला पहुंचता है तो वह धारा 294, 506 की मामूली धारा लगा कर मामला रफा-दफा कर देती है। महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता का हवाला देने वाली पुलिस ने यह चमत्कार मोहदा थाने में किया। पुलिस के इस कारनामे से छात्रा और परिजन जहां दहशतजदां है वहीं आरोपी बेखौफ होकर उन्हें धमकियां दे रहा है।
पुलिस की मनमानी और आरोपी के आतंक से त्रस्त और भयभीत दलित छात्रा और उसके परिजन मंगलवार को बैतूल पहुंचे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा अजाक थाना में आवेदन सौंप कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। यहां सौंपे आवेदन में बताया गया है कि 15 वर्षीय छात्रा मोहटा हाईस्कूल में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है। मोहटा से 4 किलोमीटर दूर स्थित गांव से वह रोजाना आना-जाना करती है।
विगत 23 अगस्त को शिक्षक पढ़ा रहे थे और पीड़िता कक्षा में बैठी पढ़ रही थी। इसी बीच मोहटा निवासी प्रदीप पिता मनोहर सोनी (26) नशे में धुत होकर आया और छात्रा से कहने लगा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। वह छात्रा को जबरन हाथ पकड़ कर बाहर ले जाने लगा। कक्षा में मौजूद शिक्षक ने उसे रोका तो आरोपी छात्रा और शिक्षक से गाली-गलौज करने लगा। उसने यह धमकी भी दी कि उसे (छात्रा) नहीं ले जाने दिया तो वह स्कूल में आग लगा देगा और एक-एक कर बंदूक से सबको मार डालेगा।
हंगामा सुनकर अन्य शिक्षक रायसिंग मंडलोई आए तो उनके साथ भी गाली-गलौज और झूमाझटकी कर धमकी दी। इस घटना से शाला का स्टाफ भी दहशत में है। इसके बाद उसने छात्रा से कहा कि इस घटना की जानकारी माता-पिता को दी तो रास्ते में रोक कर कभी भी जान से खत्म कर दूंगा। उसने कहा कि उसने भी उससे प्यार नहीं किया तो स्कूल आना-जाना बंद करा देगा और किसी से शादी के लायक नहीं रहने देगा। उसने यह धमकी भी दी कि पुलिस से मेरी जान-पहचान है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस पूरी घटना की शिकायत लेकर दहशतजदां छात्रा और परिवार जब मोहदा थाना पहुंचा तो पुलिस ने यह बात साबित भी कर दी।
छोड़ना पड़ा स्कूल जाना भी
इस बेहद गंभीर और संवेदनशील मामले की शिकायत लेकर छात्रा जब मोहदा थाना पहुंची तो मोहदा पुलिस ने इस मामले में महज धारा 294, 506 भर लगाई। नतीजतन आरोपी को पुलिस थाने से ही मुचलके पर जमानत मिल गई। इससे उसके हौसले और बुलंद हैं और वह छात्रा और उसके परिजनों को आए दिन धमका रहा है। इन सबके चलते ही छात्रा ने डर के मारे स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। लगातार मिल रही धमकियों और आरोपी के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई ना होने से परेशान होकर मंगलवार को छात्रा और परिजन बैतूल पहुंचे और यहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई।
इस मामले की जानकारी मेरे पास आई थी। मेरी जानकारी में प्रकरण आते ही मैंने इसमें हरिजन एक्ट की धाराएं भी जुड़वा दी है और मामला अग्रिम कार्रवाई के लिए अजाक थाना बैतूल भिजवा दिया है। आरोपी के खिलाफ कोई मुरव्वत नहीं की जाएगी।
एचएन मैहर, एसडीओपी, भैंसदेही
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC