Advertisement

10th में खराब Result आने पर कलक्टर ने शिक्षकों को दी ये सजा, गर्मी की छुट्टी कर दी कैंसिल

अंबिकापुर. इस वर्ष सरगुजा जिले में हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम काफी निराशाजनक रहा। पूरे प्रदेश में सरगुजा 23वें स्थान पर रहा था। हालांकि 12वीं के रिजल्ट को देखकर संतुष्टि जताई जा सकती है। दसवीं व बारहवीं बोर्ड में सरगुजा का एक भी स्टूडेंट मेरिट सूची में नहीं आ सका। इसे लेकर शिक्षा विभाग व प्रशासक की काफी किरकिरी हुई है।

डीईओ ने किया शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त

छिंदवाड़ा .मप्र शिक्षण संचालनालय के निर्देश युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया प्रदेश में ऑनलाइन की जा रही है। इसके तहत अतिशेष शिक्षकों का रिक्त पदों पर स्थानांतरित किया जाएगा, लेकिन उक्त प्रक्रिया को लेकर कई शिक्षक संगठनों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई जा रही थी।

1 जून से शुरू होंगे स्कूल, मई में ही दिलाना होगा प्रवेश

इंदौर. 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल 1 जून से शुरू करने के आदेश ने शिक्षकों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। अब तक मूल्यांकन के काम में जुटे शिक्षक इस बार गर्मी की छुट्टियां भी नहीं मना सकेंगे। स्कूल खुलने से पहले तक नए बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए मई में ही प्रवेश प्रक्रिया निपटाना चुनौती बन गया है।

फटकार का असर, शिक्षक सर्वे करने पहुंचे घर-घर

-कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का परीक्षाफल भी घोषित
डही। नईदुनिया न्यूज स्कूल चले हम अभियान के तहत विकासखंड में बुधवार को सर्वे करने वाले शिक्षक अपने-अपने फिल्ड के गांवों में पहुंचे। शिक्षकों ने कक्षा 1ली के लिए नवप्रवेशी और शाला त्यागी बच्चों का सर्वे किया। घर-घर अभियान के तहत दीवारों पर नारा लेखन कार्य किया गया।

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर डीईओ को ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर| शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी को ज्ञापन दिया।

वीईआर सर्वे : शिक्षक आज दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

सरकारी हाईस्कूल में मंगलवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक नेपानगर संकुल के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की बैठक ली गई। बैठक में स्कूल चले अभियान के पहले चरण में होने वाले वीईआर सर्वे की जानकारी दी गई। शिक्षकों को सर्वे के आदेश वितरित किए गए। सर्वे 24 वार्डों और 5 ग्रामीण क्षेत्रों में 5 मई तक किया जाएगा।

नैक टीम से बाेले शिक्षक सैलरी के नाम पर सालों से मिल रहे मात्र Rs. 25 हजार

भोपाल| राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में संविदा फैकल्टी को पिछले कई सालाें से 25 हजार रुपए ही बतौर सैलेरी दी जा रही है। संविदा शिक्षकों को सेमिनार में भाग लेने की भी मंजूरी नहीं दी जाती। कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो रही है।

HRD मंत्री जावड़ेकर ने मंगाई पूरे देश के टीचर्स की जानकारी, फर्जी शिक्षक होंगे बेनकाब

नई दिल्ली: देश के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पूरे देश से लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है। देश में सभी शिक्षकों के लिए एक पोर्टल तैयार हो रहा है, जिसमें सभी की निजी जानकारी भी दी जाएगी।

चार शिक्षकों में से दो को बना दिया अतिशेष

मड़ियादो। नईदुनिया न्यूज शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की गई है। जिसमें कई कमियां देखने को मिली हैं। विभाग द्वारा जारी की गई अतिशेष की सूची में ऐसे दो शिक्षकों को भी शामिल किया गया है जो 700 छात्रों को पढ़ाते हैं। यदि यह शिक्षक अतिशेष के अनुसार अन्य स्कूलों में जाते हैं तो 700 छात्र एक साथ पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे।

अतिशेष शिक्षकों का सूची एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध

बालाघाट। एजुकेशन पोर्टल पर बालाघाट जिले की शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। शिक्षक इस वेबसाइट पर जाकर अतिशेष कर्मचारियों की सूची का अवलोकन कर सकते हैं। यदि किसी को इस अतिशेष कर्मचारियों की सूची पर आपत्ति है तो वे प्रमाण के साथ अपने दावे आपत्ति अपने संकुल प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालाघाट को प्रस्तुत कर सकते हैं।

वॉट्सएप पर चली 128 अतिशेष की फर्जी सूची ने उड़ाई नींद

प्राइमरी के अतिशेष की सूची पोर्टल में की गई थी जारी, इसलिए भ्रम में रहे शिक्षक, अध्यापक
जबलपुर। तबादले के पहले शिक्षकों को इधर से उधर करने पहली बार युक्तियुक्तकरण की अपनाई जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया सहूलियत कम शिक्षक, अध्यापकों को टेंशन ज्यादा दे रही है। दरअसल वाट्सएप पर पिछले दो दिन से घूम रही मिडिल स्कूलों के 128 अतिशेष शिक्षकों की एक फर्जी सूची ने शिक्षकों की नींद उड़ा दी।

शिक्षक पंचायतों के एरियर्स भुगतान हेतु पुनराबंटन

अंबिकापुर। नईदुनिया न्यूज जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने बताया है कि जादिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत सरगुजा जिले में कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान हेतु कुल 4 करोड़ 94 लाख 32 हजार 370 रुपए प्राप्त हुए हैं।

संविदा शाला शिक्षकों का जिले में संविलियन पूर्ण, अतिशेष शिक्षकों के दावा आपत्ति की २८ अपै्रल को अंतिमतिथि

अनूपपुर. संविदा शाला शिक्षक वर्ग-२ एवं ३ के संविलयन आदेश जारी किये जा चुके हैं. इस तरह अब जिले में कोई भी शिक्षक संविलियन प्रक्रिया से वंचित नहीं है. जिला पंचायत के मुख्य

मर्ज हो चुके स्कूलों में बता दी शिक्षकों की जरुरत


रतलाम। जो सरकारी स्कूल वर्षों पहले पास के ही दूसरे सरकारी स्कूल में मर्ज हो चुका है या फिर सरकार ने वहां छात्र संख्या नहीं होने से बंद कर दिया उन स्कूलों के नाम भी अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना वाली सूची में शामिल कर लिया गया। इससे हास्यास्पद स्थिति बन गई क्योंकि जो स्कूल वर्षों से न तो कागजों में है और न ही धरातल पर बचा है।

सरकार को सुझाव : आजाद भारत में पढ़ाई करने वाले एक भी शिक्षक को नोबल पुरस्कार नहीं मिला, जानते हैं क्यों ?

आजाद भारत में शिक्षा प्राप्त एक भी व्यक्ति नोबल पुरस्कार नहीं प्राप्त कर सका। रवीन्द्र नाथ टैगोर और सीवी रमन की शिक्षा आजादी के पहले हुई थी और खुर्राना, चन्द्रशेखर तथा अमर्त्यसेन को विदेशों में की गई रिसर्च पर पुरस्कृत किया गया।

अब शिक्षक डायबिटिज दूर भगाने में करेंगे मदद, MP में शुरू हो रहा ये प्रयोग

भोपाल। स्कूलों में ककहरा सिखाने वाले शिक्षक अब तनाव और बीमारियों से दूर रहने का फंडा भी सिखाएंगे। शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी डायबिटिज तेजी से पैर पसार रही है। शिक्षक कैंप लगाकर लोगों को तनाव दूर करने के टिप्स देंगे साथ ही डायबिटिज से बचाने के लिए विशेष योगासन भी सिखाएंगे।

20 अतिशेष शिक्षकों ने पेश किए दावे-आपत्ति

सोहागपुर . युक्ति-युक्तकरण प्रक्रिया के तहत बुधवार व गुरुवार को अतिशेष सूची में शामिल प्रायमरी स्कूल शिक्षकों के दावे तथा आपत्ति लेने का कार्य बीआरसी कार्यालय में किया गया। गुरुवार तक कुल 20 आपत्तियां शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत की गई हैं। इधर दूसरे दिन भी एसजेएल संकुल केंद्र के 26 स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं हुई।

छह माह पहले स्कूल बंद कर दिए, मगर शिक्षकों की पोस्टिंग अब तक कहीं नहीं

भास्कर संवाददाता|टीकमगढ़ शासन के आदेश पर टीकमगढ़ जिले की 70 प्राइमरी स्कूलों को पिछले वर्ष बंद कर दिया गया है। इनमें एक ही परिसर में संचालित 21 स्कूल और निर्धारित छात्र संख्या की पूर्ति नहीं करने वाली 49 शालाएं शामिल हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षक को 15 दिन के लिए किया सस्पेंड

सागर | स्वामी विवेकानंद प्राइवेट विवि में छात्रों व शिक्षक के बीच हुए विवाद में विवि प्रशासन ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मारपीट व अभद्र व्यवहार के आरोपी बताए जा रहे असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष शुक्ला को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

अंकों की फीडिंग के लिए कैफे-कैफे घूम रहे शिक्षक, रिजल्ट लीक होने का अंदेशा

कक्षा 9वीं और 11वीं का पेपर लीक होने के बाद अब सागर विकासखंड में इसका रिजल्ट भी लीक होने का अंदेशा है। इसकी वजह है रिजल्ट की फीडिंग के लिए प्राचार्यों का कैफे-कैफे घूमना। अपने घर, ऑफिस और विभिन्न कंप्यूटर सेंटर पर कक्षा 9वीं और 11वीं के रिजल्ट की फीडिंग करा रहे प्राचार्यों और शिक्षकों ने बताया कि पूरा रिजल्ट बनकर नोडल सेंटर एक्सीलेंस स्कूल से मिलना था।

युक्तियुक्तकरण की विसंगति पर शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

मुरैना | देहात के स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को विसंगतिपूर्ण बताते हुए मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने सूची की गड़बडिय़ों को दूर करने की चेतावनी गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से दी।

अब गणित-विज्ञान विषय में एनसीईआरटी का सिलेबस

सरकारी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की कक्षाओं में शिक्षण सत्र 2017-18 में 10वीं व 12वीं क्लास में विज्ञान व गणित विषय में एनसीईआरटी का सिलेबस चलेगा। राष्ट्रीय शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने पाठ्यक्रम लागू करने की मंजूरी दे दी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल केवल परीक्षाएं ही कराएगा।

पहले 60 से घटाकर 45 कीं, अब मिलेगी 30 दिन की छुट्‌टी, शिक्षकों में आक्रोश

हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के शिक्षक शिक्षिकाओं की छुट्टियां इस बार संशय में पढ़ गयीं है। लोक शिक्षण संचालनालय से आए आदेश के बाद अब हाई स्कूल और हायरसेकंडरी की नियमित कक्षाएं 1 जून से प्रारंभ हो जाएंगी जबकि कक्षा 9 से 12 तक की जो प्रवेश प्रक्रिया है वह 30 मई के पूर्व पूर्ण करनी है ऐसे में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी न होने से शिक्षक हैरानी में है और यह सोच रहे है कि सरकार शिक्षकों की इस बार छुट्टी करेगी भी या नहीं। वहीं आदेश में प्राइमरी और मिडिल के लिए 15 जून से कक्षाएं शुरु करने के निर्देश दिए गए है।

बीएड एडमिशन : बढ़ सकती है समय सीमा

इंदौर।बीएड-एमएड और बीपीएड-एमपीएड में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन अंतिम दौर शुरू हो गया है। 1 मई रात 12 बजे लिंक बंद हो जाएगी। लेकिन अभी तक सिर्फ 35 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं जबकि पिछली बार 80 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे।इस बार सात दिन के लिए तारीख बढ़ाई जा सकती है।

पीएस के आदेश के बाद भी कार्यालय नहीं छोड़ रहे शिक्षक

गुरुजी हो या फिर प्रयोगशाला तकनीशियन, उनको कॉलेज रास नहीं आता है। ऐसे गुरुजी और तकनीशियन लंबे समय से एडी ऑफिस में अटैच होकर काम कर रहे हैं। इनमें कमलेश कुमार श्रीवास्तव (सहायक प्राध्यापक रसायन, वीआरजी कॉलेज), आनंद कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक, केआरजी कॉलेज), ब्रजकिशोर गंगेले

27 मई को नहीं होगी संविदा वर्ग-1 की भर्ती परीक्षा

ग्वालियर/इंदौर डीबी स्टार  प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ने कई महीनों पहले अपनी वेबसाइट पर संविदा शिक्षक भर्ती की संभावित तारीखों की घोषणा की थी। 2017 के एक्जाम शेड्यूल में तीनों वर्गों की तारीखें बताई गई थीं। इसमें 27 से 29 मई 2017 तक वर्ग-1 की परीक्षा तय की थी।

सरकारी स्कूलों में इसी सत्र से लागू होंगी एनसीईआरटी की किताबें!

पहले शिक्षकों को किया जाएगा ट्रेंड, राज्यस्तर पर 800 शिक्षकों की होगी परीक्षा, इस साल 9वीं एवं 11वीं से होगी शुरुआत
जबलपुर। सरकारी स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसी शिक्षण सत्र से एनसीईआरटी की किताबें लागू करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

रिटायर, निलंबित और स्थानांतरित शिक्षकों को बना दिया अतिशेष

शिक्षा विभाग की जारी अतिशेष शिक्षकों की सूची में कई विसंगतियां हैं। बीएम सोनी मोतीपुरा प्रावि क्रं. 13 से पिछले साल जुलाई में सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उनका नाम अतिशेष सूची में शामिल कर लिया है। बिरोठी प्रावि के शिक्षक महेश अवस्थी, दिनेश जोशी, शिवकुमार पंडित आदि निलंबित शिक्षकों को भी अतिशेष की सूची में डाल दिया है।

अतिशेष सूची जारी होते ही होने लगा विरोध

राजगढ़. शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति हो और नए शिक्षकों की भर्ती की जाए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रत्येक जिले से अतिशेष सूची तैयार की है। लेकिन यह सूची जारी होने के साथ ही विवादों में नजर आने लगी है। सूची को तीन साल पहले की जानकारी के साथ बना लिया गया है। जिसमें कुछ ट्रांसफर हो चुके शिक्षक और रिडायर्ड शिक्षक भी शामिल है।

टीचर बनने का सुनहरा मौका, भर्ती के लिए रहे तैयार

मंडी: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए एक सुनहरा मौका है। प्राथमिक स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। हिमाचल के मंडी जिला में जे.बी.टी. शिक्षकों के जल्द ही 201 पद भरे जाएंगे।

मंदसौर के प्राथमिक विद्यालयों में 285 शिक्षक अतिशेष

मंदसौर/रतलाम. सरकारी विद्यालयों में अव्यवस्थाओं और शिक्षकों के समय पर नहीं आने की कई बार मामले सामने आए है। इस बार शिक्षा विभाग की पोर्टल पर चल रही ऑनलाइन युक्तियुक्तरण की प्रक्रिया ने स्थानीय शिक्षा अधिकारियों की जवाबदेही की पोल खोल कर रख दी है।

जेयू में बायोमेट्रिक पर फिर विवाद, कर्मचारियों ने जताई नाराजगी

ग्वालियर। नईदुनिया प्रतिनिधि जीवाजी यूनिवर्सिटी में बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन स्थापित होते ही विवाद शुरू हो गया है। कुलपति के निर्देश हैं कि एक मई से सभी कर्मचारी मशीन से ही हाजिरी लगाएंगे। जबकि कर्मचारियों का कहना है कि जब तक शिक्षकों के लिए इसे अनिवार्य नहीं किया जाता, तब तक वे आदेश का पालन नहीं करेंगे।

51 हजार बच्चों को ढूंढने घर-घर भटकेंगे शिक्षक, कराएंगे प्रवेशत्र्

विदिशा। नए शिक्षा सत्र में जिले भर में 51 हजार 378 बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को प्रवेश दिलाएंगे। समग्र पोर्टल के आधार पर बच्चों की जानकारी जुटाकर अभियान शुरू किया गया है जो 5 मई तक चलेगा।

शिक्षक संघ की चेतावनी- कन्फर्मेशन नहीं किया तो राज्यपाल से शिकायत

विक्रम यूनिवर्सिटी में कन्फर्मेशन का मुद्दा एक बार फिर उछला है। यूनिवर्सिटी में साल 2007 में हुई नियुक्तियों के बाद से ही कई शिक्षक परीवीक्षा अवधि में ही चल रहे हैं। इस मामले में अब शिक्षक संघ ने पहल करते हुए कुलपति कार्यालय में एक पत्र देकर शिक्षकों से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी शामिल करते हुए सात दिन का अल्टीमेटम दिया है।

एक ही नियम, फिर भी कई शिक्षकों आैर प्रधानाध्यापकों को नहीं बताया अतिशेष

शिक्षा विभाग में पहली बार हो रही ऑनलाइन युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में अतिशेष शिक्षकों की सूची अपलोड होने के बाद कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। अतिशेष शिक्षकों को लेकर मापदंड एक है लेकिन जो सूची विभागीय पोर्टल पर अपलोड की गई है, उसमें अलग-अलग पैमाने देखने को मिल रहे हैं।

पांच साल के बच्चों को ट्रेस करेंगे अतिथि विद्वान-प्रेरक, शिक्षक जुटाएंगे जानकारी

भास्कर संवाददाता | सागर 16 जून से शुरू होने वाले स्कूल शिक्षा विभाग के नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों को लेकर कवायद अभी से शुरु हो गई है। स्कूल में हर विद्यार्थी का दाखिला सुनिश्चित करने एवं एडमिशन के बाद आय, जाति प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, बैंक खाता आदि को लेकर आने वाली दिक्कतों को पहले से ही दूर करने का प्लान बनाकर काम किया जा रहा है।

नई प्रक्रिया में पुराने शिक्षकों के पहले होंगे तबादले

इंदौर जिले के प्रायमरी स्कूलों में सरप्लस शिक्षक
मनमानी पर लगाम लगेगी स्कूलों से अतिशेष शिक्षकों की जानकारी मंगवाई जा रही है। प्राचार्यों से भी मीटिंग कर रहे हैं।

एचएएल ज्ञान ज्योति विद्यालय हेतु शिक्षक के पदों की भर्ती, Apply soon

एचएएल शिक्षा समिति ने एचएएल ज्ञान ज्योति विद्यालय हेतु शिक्षक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 04 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

अतिथि शिक्षकों को नहीं मिली नियुक्ति

जागरण संवाददाता, चम्पावत: हाईकोर्ट ने तो अतिथि शिक्षकों को राहत दे दी थी, लेकिन शिक्षा विभाग के पास शासनादेश नही पहुंचने से अतिथि शिक्षकों का मामला लटका हुआ है। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नही होने से सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य भी बाधित होने लगा है।

बजट के अभाव में जेब खाली, उधारी से कट रहे दिन


रतलाम। शिक्षा और आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन अप्रैल के आधे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी नहीं मिला है। कर्मचारियों के सामने संकट यह है कि वे कहें तो किसे क जिलास्तर पर भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है और एक ही जवाब देते हैं कि बजट नहीं आया है।

जिले के शिक्षक वेतन नहीं मिलने से परेशान




 नरसिंहपुर। जिले में सभी वर्ग के शिक्षकों सहित अध्यापकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षक परेशान हैं। शिक्षक इसको लेकर सख्त नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ माह पहले संकुलों और ब्लॉक शिक्षक अधिकारी कार्यालयों से कामों में विलंबों के चलते शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिला।

वाट्स-एप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांटाफोड़ का एक और शिक्षक गिरफ्तार, भेजा जेल

कन्नौद | वाट्स-एप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दूसरे शिक्षक को भी जेल भेज दिया गया। कांटाफोड़ में वाट्सएप पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी शिक्षक लियाकत रंजीत खान निवासी कांटाफोड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जज सुनील अहिरवार कन्नौद के न्यायालय में पेश किया।

अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित कर की जाएगी

जिला पंचायत सभाकक्ष में आदिवासी विकास विभाग के शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए बुधवार को बैठक हुई। सहायक आयुक्त ब्रजेश पांडे व जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य शामिल हुए।

शिक्षकों ने वेतन की मांग को लेकर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद मप्र शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान और शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कमिश्नर उमाकांंत उमराव के नाम ज्ञापन सौंपा।

शिक्षक के पद पर काम करने का सुनहरा मौका, भरें जाएंगे JBT के 700 पद

हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शुरू की JBT के 700 पद भरने की प्रक्रिया : अगर आप बेरोजगार है तो आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है | प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय JBT के 700 पद भरने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने JBT के 700 पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

साढ़े तीन हजार शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, बीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

इंदौर. इंदौर जिले के 3500 से ज्यादा प्राइमरी-मिडिल के शिक्षकों को मार्च माह का वेतन अब तक नहीं मिला। इससे शिक्षकों में नाराजी है। नाराज शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप चने-परमल भी खाए। दरअसल, शिक्षकों को 1 से 4 अप्रैल के बीच वेतन मिल जाता है।

आधी रात को छात्रा के बेडरूम में घुसा शिक्षक और फिर...

जौनपुर. पहले किसी तरह छात्रा और उसके परिवार का विश्वास जीता और उसके बाद कभी-कभी घर जाकर उसे पढ़ाना भी शुरू कर दिया। बताया गया है कि वह गुरू से लव गुरू बन चुका था।

एडमिट कार्ड के बहाने टीचर ने छात्रा से की हैरान कर देने वाली मांग

नागपुर: नागपुर के धरमपेठ स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ रही एक छात्रा को कॉलेज के ही शिक्षक ने परीक्षा का एडमिट कार्ड वापस देने के बदले शारीरिक संबंध की मांग की जिसके बाद आज शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने कॉलेज में घुसकर शिक्षक का मुंह काला कर जमकर हंगामा किया।

950 शिक्षकों को एक माह का नहीं मिला वेतन, दिलाने की मांग

पाटी विकासखंड के 13 संकुल के लगभग 950 शिक्षकों का मार्च माह का वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही है। पाटी क्षेत्र में 349 प्राथमिक व 93 मिडिल स्कूल हैं। सभी 13 संकुल में कुल 2 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 950 शिक्षकों का एक माह का वेतन नहीं मिला है।

डीएड-बीएड की पात्रता न होने पर भी पढ़ा रहे शिक्षक

रायसेन | शहर के निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूले जाने और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के उल्लंघन को लेकर एनएसयूआई ने कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया।

दूसरे दिन भी पारा 45 पर, अभी तक शिक्षा विभाग ने नहीं की स्कूलों की छुट्टी

ुरैना। अंचल में दूसरे दिन लगातार दिन का तापमान 45 डिग्री पर रहा और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री पर। बावजूद इसके शिक्षा विभाग या प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां नहीं की, जबकि प्रदेश के भोपाल, विदिशा जिलों में गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं।

मुख्यमंत्री से की शिकायत, फिर भी नहीं मिली ग्रेच्युटी

विदिशा| एसएटीआई के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ. एसके सिंघई को सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने के बाद भी ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

गांवों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए भेजेंगे शहर के शिक्षकों को

ऐसे शिक्षक जो शहरी क्षेत्रों के उन स्कूलों में पदस्थ हैं जहां न तो उनके विषय के अनुसार पद हैं, न ही पर्याप्त बच्चे हैं। इन स्कूलों में काम कर रहे ये अतिशेष शिक्षकों को गांवों के स्कूलों में भेजा जाएगा। शिक्षकों के तबादलों से पहले शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की संख्या और विषय के हिसाब से शिक्षकों का युक्तीयुक्तकरण करने की गाइडलाइन जारी कर दी है।

अध्यापकों का गणनापत्रक सीएम के सचिवालय में अटक गया


भोपाल। अध्यापकों का वेतन गणना पत्रक सीएम सचिवालय में अटका हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग दो हफ्ते पहले संशोधित पत्रक सचिवालय को भेज चुका है। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फैसला लेना है। उधर, गणना पत्रक के सिलसिले में सचिवालय के अफसरों की सीएम से चर्चा नहीं हो पा रही है, इसलिए पूरा मामला अटका हुआ है।

साढ़े तीन हजार शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, बीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

इंदौर. इंदौर जिले के 3500 से ज्यादा प्राइमरी-मिडिल के शिक्षकों को मार्च माह का वेतन अब तक नहीं मिला। इससे शिक्षकों में नाराजी है। नाराज शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप चने-परमल भी खाए। दरअसल, शिक्षकों को 1 से 4 अप्रैल के बीच वेतन मिल जाता है।

सीएम की नाराजगी झेल चुके बर्खास्त 22 अतिथि शिक्षकों को लेकर मच गया बबाल

दमोह. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में अपनी नियमितिकरण की मांग लेकर पहुंचे अतिथियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि सीएम की सभा में नारेबाजी करना काफी महंगा पड़ जाएगा। 22 अतिथि शिक्षकों का एक साथ बर्खास्त करने से बबाल मच गया है।

संविदा व्यायाम शिक्षक का पद वर्ग 2 से 3 में क्यों कर दिया


महोदय, प्रदेश के अध्यापक व्यायामं शिक्षक एवं बीपीएड, डीपीएड, एमपीएड और एमफिल तक कर चुके और कर रहे युवा आपसे जवाब चाहते हैं यदि तर्कपूर्ण और न्यायसंगत जवाब हो तो देने की कृपा करें। मप्र शासन सन् 2005 से संविदा व्यायाम शिक्षक की भर्ती वर्ग 2 से वर्ग 3 में कर रही है जबकि इसके पूर्व कांग्रेस शासन काल में सभी पीटीआई पद (नियमित, शिक्षाकर्मी और संविदा संवर्ग के) वर्ग 2 के होते थे। क्या यही है बीजेपी सरकार की खेल नीति..?

प्रोजेक्ट बनाने के नाम पर अतिथि शिक्षक ने विद्यार्थियों से वसूले रुपए, परीक्षक ने पकड़ा

साइंस एंड आर्टस कॉलेज में प्रोजेक्ट बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है। विक्रम विश्वविद्यालय से आए परीक्षक ने यह गलती पकड़ ली। इससे परीक्षा निरस्त कर दी है। यह 25 अप्रैल को होगी।

Don't Miss , Must Read : हम शिक्षक ही क्यों रहें पीछे? व्यंग्य राही की कलम से

व्यंग्य राही की कलम से
आइए हाथ मिलाइए। हम अपने दोनों हाथों की अंगुलियों में अंटी लगाकर सामूहिक प्रण लेते हैं कि जितनी जल्दी हो सकेगा उतनी ही शीघ्रता से इस देश को डुबो कर छोड़ेंगे।

सीएम के सामने नारेबाजी करने वाले 16 अतिथि शिक्षक बर्खास्त

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने नारेबाजी करने के लिए 16 अतिथि शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। ये शिक्षक अपने नियमितीकरण के लिए राज्य सरकार से मांग कर रहे थे।

बड़ी खुशखबरी: सरकार ने सविंदा शिक्षकों के लिए अभी-अभी की बड़ी घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को एमपी में टीचर्स की बंपर वैकेंसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 41205 संविदा शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दी।

टीचर भर्ती: यहां है 4326 पदों पर शिक्षकों की आवश्यकता, जल्दी करें अप्लाई

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीचर पदों पर उम्मीवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली है। टीएसपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती की जाएगी और इन पदों के लिए 4362 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

अतिशेष शिक्षकों की पोस्टिंग की तारीख तय

सिवनी. शासकीय शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप शिक्षकों की पद स्थापना सुनिश्चित करने के लिये युक्तियुक्तकरण किए जाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने समय सारणी तय की है।

स्कूलों में करीब दो सौ से अधिक शिक्षकों की कमी होगी दूर

रतलाम /मंदसौर. प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जुझे रहे है।इस कमी को दूर करने के लिए विभाग एक और तो युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया कर रहा है। वहीं दूसरी और 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के बंद होने का इंतजार कर रहा है।

अतिथि शिक्षक होंगे पदमुक्त, नए सिरे से होगी नियुक्ति

हजारीबाग: विभावि के सभी अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर नए सिरे से अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। प्राप्त खबर के मुताबिक राजभवन ने एक वर्षीय अवधि के लिए सृजित पदों के विरुद्ध शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश दिया है।

पांच हजार शिक्षकों की सेवापुस्तिका का अपडेशन नहीं

बैतूल। जिले में कार्यरत शिक्षकों की ई-सेवा पुस्तिका का अपडेशन का कार्य दो दिनों में किया जाना है, लेकिन सोमवार को एजुकेशन पोर्टल बंद होने के कारण अधिकांश शिक्षकों का डाटा अपडेट नहीं हो सका है। शिक्षकों को 15 अप्रैल तक स्वयं आईडी एवं पासवर्ड से 11 प्रकार की जानकारी स्वयं अपलोड की गई थी।

एनसीईआरटी की पढ़ाई के लिए प्रशिक्षित शिक्षक नहीं

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में एनसीआरटी का कोर्स लागू कर दिया लेकिन विभाग के पास प्रशिक्षित शिक्षक नहीं हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा। निजी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की मदद ली जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2017-18 से सभी सरकारी हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में 9वीं एवं 11वीं में एनसीईआरटी कोर्स पढ़ाया जाएगा।

शिक्षकों को अब तक नहीं मिला वेतन, आर्थिक संकट छाया

सिरोंज| अप्रैल में क्षेत्र के शासकीय कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। 16 दिन बीत गए लेकिन शिक्षकों को अभी तक मार्च का वेतन नहीं मिल सका है। सचिव और रोजगार सहायक चार महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्र की शिक्षा और ग्राम पंचायतों की व्यवस्था देखने वाले सरकारी मुलाजिमों को दिनोंदिन गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हैं।

आधा माह निकला, नहीं मिला शिक्षकों को वेतन

अप्रैल का आधा महीना गुजर जाने के बाद भी जिले के शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षक अपना हाउस लोन, कार लोन सहित अन्य लोन की राशि बैंकों में जमा नहीं कर पाए है। अब शिक्षकों को पेनाल्टी की राशि भरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

गांव से शहर के स्कूल में नहीं जा सकेंगे शिक्षक

स्कूल शिक्षा विभाग में चल रही युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में सेवाएं दे रहे अतिशेष शिक्षक किसी भी स्थिति में शहरी क्षेत्र के स्कूल में नहीं आ पाएंगे। शहरी क्षेत्र के स्कूल में अगर कोई पद खाली है तो शहरी क्षेत्र के शिक्षक से ही उसे भरा जाएगा।

अजा-जजा उम्मीदवारों को डीएड व बीएड से छूट देने की तैयारी

शिक्षक संवर्ग में भर्ती के नियमों में शिथिलता

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून भले ही शिक्षकों की भर्ती में डीएड और बीएड की पात्रता तय करता हो, लेकिन राज्य सरकार इन पात्रता शर्तों से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छूट देने जा रही है। आरटीई कानून में पात्रता की ये शर्तें तय करने की वजह शिक्षा के स्तर में सुधार लाना है।

शिक्षक संवर्ग में भर्ती के लिए अजाजजा के उम्मीदवारों को डीएड और बीएड से छूट दिए जाने की तैयारी

आरटीई कानून भले ही शिक्षकों की भर्ती में डीएड और बीएड की पात्रता तय करता हो, लेकिन राज्य सरकार इन पात्रता शर्तों से अनुसूचित जाति जनजाति के उम्मीदवारों को छूट देने जा रही है। आरटीई कानून में पात्रता की ये शर्तें तय करने की वजह शिक्षा के स्तर में सुधार लाना है।

बर्खास्त शिक्षकों को तत्काल बहाल करने की उठाई मांग

भास्कर संवाददाता | सागर अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले दमोह के बर्खास्त किए गए अतिथि शिक्षकों की बहाली की मांग की गई है। संभागीय प्रवक्ता डा. संदीप सबलोक ने मांग की है कि स्कूल व कालेज में अतिथि में शिक्षकों के रूप में काम कर रहे शिक्षक वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था का मजबूत आधार है।

प्राइमरी-मिडिल के साढ़े तीन हजार शिक्षकों को अब तक नहीं मिला वेतन

इंदौर | जिले के 3500 से ज्यादा प्राइमरी-मिडिल के शिक्षकों को मार्च का वेतन अब तक नहीं मिला। इससे उनमें नाराजी है। शिक्षक संगठन ने कहा कि यदि दो दिन में वेतन नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे। दरअसल, शिक्षकों को 1 से 4 तारीख के बीच वेतन मिल जाता है।

सूची मिली, ड्यूटी के लिए शिक्षकों को फोन लगाकर बुला रहे

भास्कर संवाददाता | शाजापुर बीएसएन कॉलेज में स्टाफ कमी के बीच 21 अप्रैल से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होंगी। चाही जाने पर शिक्षा विभाग ने 30 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची तो हाल ही में कॉलेज को भेज दी। लेकिन बीते साल के बुरे अनुभव को देख इस बार कॉलेज प्रबंधन कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

अतिथि शिक्षक बोले- फिर से सेवा में नहीं रखा तो करेंगे आत्महत्या, डीईओ बोले, देर हो चुकी, अब कुछ नहीं होगा

भास्कर संवाददाता | दमोह सीएम के कार्यक्रम में नारेबाजी करने पर हटाए गए अतिथि शिक्षक सोमवार को डीईओ कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम डीईओ पीपी सिंह को आवेदन देकर सेवा समाप्ति का आदेश वापस लेने का आग्रह किया। मगर डीईओ बोले, यह कार्रवाई कमिश्नर के आदेश पर हुई है, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते हैं।

Sarkari Naukri : सरकारी जॉब न्यूज : Govt Jobs Alerts : April 2017

10 मई तक अतिशेष शिक्षकों की सूची करना है आन लाइन

होशंगाबाद। शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप पदस्थापना सुनिश्चित करने के लिए एक बार युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शनिवार को समस्त शिक्षकों और अध्यापकों की ई-सेवा पुस्तिका का अपडेशन किया गया गया है।

MP: 1415 हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों में बिजली ही नहीं, घट रहे स्टूडेंट्स, पढ़ें ये रिपोर्ट

भोपाल. डिजिटल इंडिया यानी हर काम ऑनलाइन। देशभर में बिजली बिल भरने से लेकर छात्रों के कॉलेज में एडमिशन, ई-लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास से अध्ययन। सब ऑनलाइन करने की कवायद चल रही है।

अब फिर लगाई जाएगी स्कूलों में शिकायत पेटी, सुरक्षा होगी पुख्ता

आष्टा। बधो खुलकर बात करे इसके लिए स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से शिकायत पेटियां पुनः लगवाई जाएगी। उनकी सुरक्षा पुख्ता करने व उनके मन की बात जो शेयर हो सके उसके लिए यह प्रयास पुनः किया जा रहा है। क्योंकि बधो स्कूलों में खुलकर कुछ भी नहीं कह पाते हैं। उन्हें जानने के लिए मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल पर यह शुरुआत की जाएगी।

शिक्षकों का वेतन अटका, ई-सर्विस बुक अपडेशन भी रुका

गैरतगंज। नवदुनिया न्यूज क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षकों का वेतन वित्त विभाग द्वारा परिवर्तित की गई नई व्यवस्था में तय मदों के चक्कर में अटक गया है। बीते माह भी शिक्षकों को महीने की आखिरी तारीख पर वेतन मिला था तथा अप्रैल माह के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी वेतन नसीब नहीं हुआ है।

जावड़ेकर ने आरयूएसए अभियान का पोर्टल और मोबाइल एप करेंगे लॉन्च

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वाधान में सोमवार को  राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान पर अपना खुद का पोर्टल और मोबाइल एप लॉन्च करेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कल यहां नई दिल्ली में इसे लॉन्च करेंगे।

बड़ी खुशखबरी: सरकार ने सविंदा शिक्षकों के लिए अभी-अभी की बड़ी घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को एमपी में टीचर्स की बंपर वैकेंसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 41205 संविदा शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दी।

अब शिक्षकों को मिलेगा 16 जीबी का एसडी कार्ड

राज्य शिक्षा केंद्र अब जिले के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) को बढ़ावा देने जा रही है। स्कूलों में ऑफ लाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों को 16 जीबी का एसडी कार्ड खरीदकर दिया जाएगा। टीचर ग्रांट से प्रति शिक्षक के मान से 500 रुपए शिक्षकों के बैंक खातों में जारी की जा रही है।

3622 में से 2250 ने नहीं कराई सेवा पुस्तिका ऑनलाइन

श्योपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि शिक्षा विभाग ने अपने यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संकुल केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन करके सेवा पुस्तिका को ई-सेवा पुस्तिका में तब्दील किया जाना है।

विज्ञप्ति के नाम से पहचाने गए अतिथि शिक्षक

दमोह। नईदुनिया प्रतिनिधि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में नारेबाजी करने वाले 22 अतिथि शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। नारेबाजी करने वाले अतिथि शिक्षक कौन थे इसकी पहचान शिक्षा विभाग ने उस दिन अखबारों में भेजी गई विज्ञप्ति के नामों से की है।

ई-सर्विस बुक अपडेशन में तकनीकी पेंच, अब 18 को पता चलेगा कहां कितने अतिशेष?

जबलपुर। पहली बार शिक्षक, अध्यापकों की सर्विस बुक को एजुकेशन पोर्टल पर अपडेट कर स्कूलों में जरूरत से ज्यादा पदस्थ अतिशेष शिक्षक, अध्यापकों को इधर से उधर करने की प्रक्रिया तकनीकी पेंच में उलझ गई है। सर्वर पर लोड बढ़ने से सर्विस बुक अपडेट नहीं हो पा रहीं।

शहरों में शिक्षक सरप्लस, ग्रामीण क्षेत्रों के 99 स्कूल खाली

मुरैना। मुरैना शहर के चंबल कॉलोनी स्कूल में आरटीआई नियमों व बच्चों के हिसाब से 11 शिक्षक अतिरिक्त हैं। यानी स्कूल में शिक्षकों के पद कम हैं और नियुक्ति पद से अधिक है। इसका सीधा मतलब ये है कि दूसरे स्कूलों से किसी तरह शिक्षकों ने ट्रांसफर कराकर स्कूल में अपनी तैनाती करा ली है।

फिर आया युक्तियुक्तकरण का आदेश, लगेंगी पुरानी आपत्तियां : ये है मुख्य आपत्ति


अशोकनगर. स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बार फिर अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत 10 मई तक यह प्रक्रिया पूरी कर स्कूलों मेें शैक्षणिक पदों के अनुरूप शिक्षकों की पदस्थापना करनी है। लेकिन पिछले दो बार की तरह इस बार भी ये प्रक्रिया खटाई में पड़ सकती है।

15 अप्रैल से 10 मई के करना होगा शिक्षकों का युक्तियुक्त करण के तहत ट्रांसफर

मुरैना। शिक्षा विभाग को अब 15 अप्रैल से 10 मई के बीच में ऑनलाइन शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण करना होगा। यानि जिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या नियुक्ति व बच्चों की संख्या से अधिक है, उनके शिक्षकों को कम शिक्षक वाले स्कूलों या शिक्षक विहीन शालाओं में पदस्थ किया जाएगा।

शिवराज सिंह ने अतिथि शिक्षकों को जनता के सामने जलील किया

दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना हक मांग रहे अतिथि शिक्षकों कों जनता के सामने जलील किया। उन्होंने भरे मंच से कहा कि यदि गरीबों के कार्यक्रम में दखल दोगे तो कुछ नहीं मिलेगा, जीवनभर अतिथि शिक्षक ही बने रहोगे। उन्होंने मौजूद जनता से पूछा कि जनता बताए क्या गरीबों के काम में दखल देने वालों को कुछ मिलना चाहिए, तो जनता ने भी कहा नहीं मिलना चाहिए।

कूलर न पंखे, गर्मी में पसीना बहाने मजबूर शिक्षक व विद्यार्थी

जिले में कुल 17 सौ 30 स्कूलों में से 16 सौ 67 में नहीं है बिजली कनेक्शन

नरसिंहपुर। इसे सजा कहें या सरकारी स्कूलों की अव्यवस्थाएं कि बिना बिजली, पंखों के 40 से 42 डिग्री तापमान के बीच बच्चे परीक्षा देने को मजबूर हैं और शिक्षक रिजल्ट बनाने को। शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए प्रतिभा पर्व जैसे कार्यक्रम चलाने वाला शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को भीषण गर्मी में पंखे की हवा तक मुहैया नहीं करा पा रहा है। सुविधाओं की गुणवत्ता के नाम पर स्कूल शिक्षा विभाग उदासीन व लाचार नजर आ रहा है।

वेतन 32 हजार और विद्यार्थियों को 18 दुनी छत्तीस भी नहीं सिखाया

कलेक्टर की क्लास में फेल हुआ शिक्षा विभाग प्राचार्य, प्रधानपाठक और शिक्षकों के वेतन काटने के आदेश कलेक्टर एक्सप्रेस पहुंची थी दौड़ी झुनकर

MP बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन: हिन्दी-अग्रेजी की कॉपियां जांचने नहीं मिल रहे शिक्षक

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन कार्य के लिए जिले में शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। मूल्यांकन के लिए जरुरत एक सैकड़ा शिक्षकों की है लेकिन पहुंच महज 50 से भी कम रहे हैं।

सत्यापन के लिए सचिव से पूछ रहे हैं 9 सवाल

भास्कर संवाददाता | नेपानगर/खकनार शिक्षकों को अब शौचालयों के सत्यापन का काम दे दिया गया है। खकनार ब्लॉक के शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें शिक्षक सचिवों से सवाल पूछेंगे कि कितने शौचालय बन गए हैं। कितने अधूरे हैं। कितनों को राशि मिली है सहित कुल 9 सवाल पूछकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। हर दिन की रिपोर्ट जनपद कार्यालय में जमा करना होगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा, पूरे प्रदेश के स्कूलों में होगी NCERT की पुस्तकों से पढ़ाई

जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह रविवार को जबलपुर पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्राइवेट स्कूलों में फीस की मनमानी पर अंकुश लगाने, सरकारी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट से शिक्षकों की कमी दूर करने, नर्मदा सेवा यात्रा से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की।

जनहित याचिका (PIL) दायर करने की क्या प्रक्रिया है, आइये जानते हैं

जनहित याचिका के मेरे एक लेख पर श्रुति बहिन ने पूछा है कि जनहित याचिका दायर करने की क्या प्रक्रिया है तो आइये जानते हैं इस लेख में :- की कैसे दाखिल करें PIL

एफआईआर के बाद ही कक्षाओं में गए शिक्षक, छात्र भूख हड़ताल पर बैठे

ग्वालियर। नईदुनिया प्रतिनिधि लॉ संस्थान में डॉ. अंबेडकर जयंती के लिए कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर उपजे विवाद और प्रोफेसर की पिटाई की घटना को लेकर जीवाजी यूनिवर्सिटी में शनिवार को हालात और तनावपूर्ण हो गए। विवि के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने सुबह अघोषित हड़ताल कर दी।

शिक्षकों की लंबित मांगों के लिए धरना 10 को

इटारसी| प्रदेश के शासकीय शिक्षक-शिक्षिकाओं की लंबित तीन प्रमुख मांगों को लेकर सभी शिक्षक संगठन संयुक्त रुप से 10 अप्रैल को भोपाल में प्रदेशस्तरीय धरना और प्रदर्शन करेंगे।

बीईओ आवास पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

डबरा। नईदुनिया प्रतिनिधि छठवें वेतनमान के गणनापत्रक में विसंगति, स्थानांतरण नीति सहित अन्य मांगों को आश्वासन के बावजूद लागू न करने के विरोध में रविवार को आजाद शिक्षक संघ ने बीईओ सतेन्द्र जैन के आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।

कापियां जांचने से बच रहे शिक्षक, जो पहुंच रहे वे भी संभलकर जांच रहे

जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि दसवीं-बारहवीं की कापियां जांचने पर इस बार 5 गुना पैनाल्टी यानी एक गलती पर 100 रुपए की पैनाल्टी लगाए जाने के डर से कापियां जांचने वाले शिक्षक भी आगे नहीं आ रहे। जो शिक्षक पहुंच रहे हैं वे भी संभलकर कापियां जांच रहे हैं।

UPTET news

Facebook