Recent

Recent News

आधा माह निकला, नहीं मिला शिक्षकों को वेतन

अप्रैल का आधा महीना गुजर जाने के बाद भी जिले के शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षक अपना हाउस लोन, कार लोन सहित अन्य लोन की राशि बैंकों में जमा नहीं कर पाए है। अब शिक्षकों को पेनाल्टी की राशि भरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


जिले में करीब साढ़े छह हजार से अधिक शिक्षक स्कूलों में पदस्थ हैं, जिनमें शिक्षक, अध्यापक, संविदा शिक्षक, गुरुजी और अतिथि शिक्षक शामिल हैं। वैसे इन सभी शिक्षकों को हर माह की 1 से 5 तारीख के बीच वेतन मिल जाता था, लेकिन इस बार शासन से राशि का आवंटन अब तक नहीं मिला है। जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष के समापन के कारण बजट का आवंटन नहीं मिला है। एक दो दिन में आवंटन आते ही वेतन मिल जाएगा।

नहीं भर पा रहे लोन

सहायक अध्यापक भंवर मौर्य ने बताया कि उसने मकान के लिए लोन ले रखा है। उसे हर माह की 10 तारीख तक लोन की राशि बैंक में जमा करना जरूरी है, नहीं तो पेनाल्टी की राशि जमा करना पड़ती है। वहीं बैंक में शाख खराब होती है। समय पर लोन नहीं भरने पर दूसरा लोन लेने में परेशानी आती है।

मोर्चा का एलान, वेतन नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

शिक्षक अध्यापक संयुक्त माेर्चा द्वारा सोमवार को दोपहर 12 बजे तक वेतन खातों में नहीं आने पर आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन में सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, अध्यापक व अन्य कर्मचारी शामिल होंगे। अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ओड़ ने शिक्षकों व अध्यापकों से कलेक्टोरेट कार्यालय में हाेने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();