इंदौर | जिले के 3500 से ज्यादा प्राइमरी-मिडिल के शिक्षकों को मार्च का
वेतन अब तक नहीं मिला। इससे उनमें नाराजी है। शिक्षक संगठन ने कहा कि यदि
दो दिन में वेतन नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे। दरअसल, शिक्षकों को 1 से 4
तारीख के बीच वेतन मिल जाता है।
हालांकि इस बार हेड बदलने (जिस खाते में शिक्षकों का वेतन आता है, उसका नंबर बदलने) की वजह से परेशानी हुई। अभी जो स्थिति है, उससे चार-पांच दिन वेतन नहीं मिलेगा। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द वेतन शिक्षकों के खाते में पहुंच जाएगा। उधर, शिक्षक संगठन के हरीश बोयत और रमेश यादव का कहना है कि शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से परेशानी आ रही है।
हालांकि इस बार हेड बदलने (जिस खाते में शिक्षकों का वेतन आता है, उसका नंबर बदलने) की वजह से परेशानी हुई। अभी जो स्थिति है, उससे चार-पांच दिन वेतन नहीं मिलेगा। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द वेतन शिक्षकों के खाते में पहुंच जाएगा। उधर, शिक्षक संगठन के हरीश बोयत और रमेश यादव का कहना है कि शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से परेशानी आ रही है।