Recent

Recent News

अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित कर की जाएगी

जिला पंचायत सभाकक्ष में आदिवासी विकास विभाग के शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए बुधवार को बैठक हुई। सहायक आयुक्त ब्रजेश पांडे व जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य शामिल हुए।


बैठक में ई-सेवा रिकॉर्ड का अद्यतन उपरांत पोर्टल पर बच्चों की संख्या के आधार पर करना, शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप पदस्थापना सुनिश्चित करने की कार्रवाई इस वर्ष एज्युकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होना है। इस प्रक्रिया के तहत ऐसी शालाओं एवं शिक्षकों का चिह्नांकन किया जाना है। जिन शालाओं में विषयवार शिक्षकों की कमी है उसको भी पोर्टल पर डाला जाएगा।

प्रक्रिया के तहत प्राथमिक स्तर में 60 विद्यार्थियों पर न्यूनतम दो शिक्षक रहेंगे। प्राथमिक स्तर में छात्र शिक्षक अनुपात 30.1 का रहेगा। 200 से अधिक विद्यार्थियों की दर्ज संख्या पर यह अनुपात 40.1 का रहेगा। 150 से अधिक विद्यार्थियों पर प्रधानाध्यापक का पद स्वीकृत रहेगा। इसी तरह मावि स्तर में न्यूनतम तीन शिक्षक रहेंगे।

इसमें एक शिक्षक विज्ञान-गणित व द्वितीय शिक्षक सामाजिक विज्ञान एवं तृतीय शिक्षक अंग्रेजी भाषा का रहेगा। छात्र संख्या अधिक होने पर एक अतिरिक्त शिक्षक चौथा शिक्षक संस्कृत, पांचवां जीव विज्ञान एवं छटा अतिरिक्त सामाजिक विज्ञान का रहेगा। माध्यमिक स्तर में 100 छात्र की संख्या होने पर एक प्रधानाध्यापक का पद स्वीकृत होगा। नवीन हाईस्कूल जो वर्ष 2012-13 में खोले गए स्कूलों में भी इन विषयों के व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला श्रेणी 1 ही पदस्थ रहेंगे।

30 करना होगा आपत्तियों का निराकरण

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन रहेगी। एज्युकेशन पोर्टल पर अतिशेष शिक्षकों की सूची डीडीओ के माध्यम से 17 से 20 अप्रैल तक पूरी करना है। अपलोड की सूची पर आपत्ति 21 से 27 अप्रैल तक करना है। 30 अप्रैल तक आपत्तियों का निराकरण करना होगा। इसके बाद ही अंतिम सूची का निराकरण होगा। 1 से 5 मई तक एज्युकेशन पोर्टल पर अतिशेष शिक्षकों द्वारा अधिकतम 20 शालाओं का विकल्प प्रस्तुत करना होगा। विकल्प के आधार पर 6 से 10 मई तक अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित कर पदस्थापना की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रवृत्ति के त्रुटिपूर्ण खातों को भी तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के भी शीघ्र निराकरण की बात कही। कौशल संवर्धन योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं को रोजगार की पढ़ाई के लिए आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश दिए जाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();