नरसिंहपुर। जिले में सभी वर्ग के शिक्षकों सहित अध्यापकों को अब तक वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षक परेशान हैं। शिक्षक इसको लेकर सख्त नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ माह पहले संकुलों और ब्लॉक शिक्षक अधिकारी कार्यालयों से कामों में विलंबों के चलते शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिला।
इसको लेकर शिक्षक काफी परेशान हो रहे थे। समय पर वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों का लोन आदि का समय पर भुगतान नहीं हो पाता है। इसमें जिन शिक्षकों ने मकान लोन,वाहन लोन आदि कराया है। वह समय पर लोन नहीं चुका पा रहे हैं। इसके चलते उन्हें जुर्माना चुकाना पड़ रहा है। वहीं शादियों के सीजन,परिवार खर्च आदि के लिए भी शिक्षक परेशान हैं। जिन शिक्षकों के घरों में खेती आदि से आमदनी का जरिया नहीं है। उन्हें दूसरे से कर्ज लेकर काम चलाना पड़ रहा है। इस पर उन्हें ब्याज भी अदा करना पड़ रहा है। पिछले माह भी इसी प्रकार शिक्षकों को परेशानी हुई थी। इस माह अभी तक में शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है। वेतन में विलंब को लेकर शिक्षक संगठनों में आक्रोश है। एमपी शिक्षक संघ के संभागीय संयोजक एसपी त्यागी ने कहा कि शिक्षकों कुछ ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों का वेतन हो गया है लेकिन शिक्षकों का वेतन नहीं हुआ है। कुछ माह पहले तक शिक्षक संकुल और ब्लॉकों के कामों में विलंब के चलते समय पर वेतन नहीं मिलने से परेशान हुए। अब बजट हेड में परिवर्तन के चलते समय पर वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। सभी शिक्षकों की ऐसी स्थिति नहीं है कि वे बिना वेतन के परिवार खर्च, मकान लोन,वाहन लोन आसानी से पूरा कर सकें। उन्हें कर्ज लेना पड़ जाता है। इससे जिले भर के शिक्षकों,अध्यापकों में नाराजगी व्याप्त है।