Recent

Recent News

अतिथि शिक्षकों को नहीं मिली नियुक्ति

जागरण संवाददाता, चम्पावत: हाईकोर्ट ने तो अतिथि शिक्षकों को राहत दे दी थी, लेकिन शिक्षा विभाग के पास शासनादेश नही पहुंचने से अतिथि शिक्षकों का मामला लटका हुआ है। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नही होने से सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य भी बाधित होने लगा है।

पहले से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे शिक्षा विभाग की मुश्किलें अब बढ़ने जा रही है। नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। बच्चों के एडमिशन भी पूरे होने को है। लेकिन सरकारी स्कूल शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है। जिसका असर नए प्रवेश के समय भी दिखाई दिया। भले ही शिक्षा विभाग ने प्रवेश को लेकर संतुष्टि दिखाई हो लेकिन इस बार भी अभिभावकों ने सरकारी स्कूल के बजाय प्राइवेट स्कूल को ही प्राथमिकता दी है।
बीते एक वर्ष पूर्व अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के बाद कुछ हद तक सरकारी स्कूलों में समस्या का समाधान हो गया था। लेकिन उनको हटाए जाने के बाद फिर स्थितियां वही हो गई है। अतिथि शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष नवीन पुनेठा, मोहन चिलकोटी, बबीता बिष्ट, गौरव वर्मा, ज्योत्सना, प्रदीप गोस्वामी, हिमांशु गड़कोटी, चंचल कुंवर आदि ने बताया कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद लगा था कि उनकी नियुक्ति हो जाएगी। लेकिन अभी तक शासनादेश विभाग के पास नही पहुंचा है। अतिथि शिक्षक विभाग के सभी अधिकारियों से मिल चुके है। उनका कहना है कि शासनादेश के बाद ही कोई कार्रवाई कर पाएंगे। जीजीआईसी में 5 अतिथि शिक्षक तैनात थे वही गोठ गड़स्यारी स्कूल में सात अतिथि शिक्षक थे। ऐसे ही अन्य स्कूलों का हाल है। अतिथि शिक्षकों की तैनाती नही होने से दिक्कतें बढ़ गई है।
-शिक्षकों की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है। अतिथि शिक्षकों के मामले में जो भी निर्देश मिलेंगे कार्रवाई की जाएगी।

--- डीएस राजपूत, सीइओ-- 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();