Advertisement

10 मई तक अतिशेष शिक्षकों की सूची करना है आन लाइन

होशंगाबाद। शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप पदस्थापना सुनिश्चित करने के लिए एक बार युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शनिवार को समस्त शिक्षकों और अध्यापकों की ई-सेवा पुस्तिका का अपडेशन किया गया गया है।
इसी के साथ अब 17से 20 अप्रैल तक एजुकेशन पोर्टल पर अतिशेष शिक्षकों की सूची अपलोड किया जाना है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया आनलाइन होना है। इस प्रक्रिया के तहत ऐसी शालाओं ओैर शिक्षकों का चिन्हांकन किया जाना है जहां पर पदस्थ शिक्षकों की माध्यमिक, हाई या हायर सेकंडरी विद्यालय में विषयमान से एवं प्राथमिक शालाओं में दर्ज छात्र संख्या के आधार पर स्वीकृत आवश्यक पदों से अधिक शिक्षक पदस्थ हैं तथा जहां पर विषयवार शिक्षकों की कमी है।अतिशेष और कमी वाले शालाओं का चिन्हान एजूकेशन पोर्टल पर किया जाकर सूची के रूप में उपलब्ध कराया जाना है।
बीते साल रूक गई थी सूची
अतिशेष शिक्षकों के लिए युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया बीते दो साल से विवादित होकर रह गई थी। इसमें राजनैतिक हस्तक्षेप भी आड़े आना बताया जा रहा था। लेकिन इस बार आन लाइन प्रक्रिया होने से अब इस बार प्रक्रिया के पूरे होने की संभावना लगने लगी है। राजनैतिक हस्तक्षेप भी नहीं होगा। क्योंकि इस बार शासन ने अपने हाथ में प्रक्रिया को ले लिया है।
21से आपत्तियां
तय किए गए कार्यक्रमानुसार अपलोड की गई सूची पर आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए 21अप्रैल से 27 अप्रैल तक का समय तय किया गया है। आपत्तियों का निराकरण करने की तिथि 30 अपै्रल रहेगी। इसी के साथ एजूकेशन पोर्टल पर अतिशेष शिक्षकों द्वारा विकल्प प्रस्तुत करने के लिए 01 मई से 05 मई तक का समय मिलेगा। इसके बाद काउंसिलिंग के माध्यम से अंतिम रूप से पदस्थापना सूची आनलाइन पोर्टल पर 06मई से 10मई तक निश्चित किया गया है।
सीनियर होंगे अतिशेष
जिस प्रकार का प्लान बनाया गया है उसके मुताबिक इस बार अतिशेष शिक्षकों गणना संस्था में पदांकन दिनांक से वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी। अर्थात संस्था में पदस्थ दिनांक से वरिष्ठ शिक्षक को अतिशेष मानते हुए हटाया जाएगा। अध्यापक संवर्ग को प्रथमतः एवं उसके बाद शिक्षक संवर्ग को अतिशेष होने पर हटाया जाएगा। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook