Advertisement

ई-सर्विस बुक अपडेशन में तकनीकी पेंच, अब 18 को पता चलेगा कहां कितने अतिशेष?

जबलपुर। पहली बार शिक्षक, अध्यापकों की सर्विस बुक को एजुकेशन पोर्टल पर अपडेट कर स्कूलों में जरूरत से ज्यादा पदस्थ अतिशेष शिक्षक, अध्यापकों को इधर से उधर करने की प्रक्रिया तकनीकी पेंच में उलझ गई है। सर्वर पर लोड बढ़ने से सर्विस बुक अपडेट नहीं हो पा रहीं।
सर्विस बुक में योग्यता, नियुक्ति दिनांक सहित अन्य जानकारी भरने और सुधार करने वाले पेज के कॉलम ही नहीं खुल रहे। हालत यह है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दी गई 15 अपै्रल की डेडलाइन के बाद भी जिले के करीब 28 हजार शिक्षक, अध्यापक, कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक में से अभी महज 75 प्रतिशत की ई-सर्विस बुक ही पोर्टल पर अपडेट हो पाई है। जिसके कारण अपडेशन की डेडलाइन दो दिन बढ़ाकर 17 अपै्रल तक कर दी गई है। लिहाजा स्कूलों में योग्यता और छात्र संख्या के हिसाब से कितने शिक्षक अतिशेष के दायरे में आ रहे? इसका पता अब 18 अपै्रल को चल पाएगा।
---------
पहले पासवर्ड ने रुलाया, अब सर्वर दे रहा धोखा
- ई-सर्विस बुक में जानकारी भरने और गड़बड़ी सुधारने मार्च में ही शिक्षक, अध्यापकों से कहा गया था। अधिकांश शिक्षक अपना पासवर्ड भूल गए। जिससे सुधार नहीं हो पाया। एक महीने बाद पासवर्ड लॉगिन ही बंद कर दी गई।
- जो शिक्षक सर्विस बुक अपग्रेड नहीं कर पाएं उनकी सर्विस बुक संकुल प्राचार्य व आहरण-संवितरण अधिकारियों द्वारा वेरीफिकेशन कर अपटेड कराई जा रही है।
- सर्वर पर लोड बढ़ने, इंटरनेट कनेक्शन न होने से अपडेशन का काम धीमा चल रहा है। किसी स्कूल में 12 में से 8 की सर्विस बुक अपडेट हो रही है, तो किसी स्कूल में एक भी नहीं।
- शिक्षक, अध्यापकों की सर्विस बुक में नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि के कॉलम में सुधार तो हो रहा, लेकिन नियुक्ति तिथि, किस विषय में क्या योग्यता, बीमारी जैसे कॉलम नहीं खुल रहे।
------------
28 में 8 हजार शिक्षक-अध्यापक
- 28 हजार शिक्षक, अध्यापक, कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक करनी है अपडेट
- 6700 प्राइमरी, मिडिल स्कूल के शिक्षक, अध्यापक शामिल
- 1762 शिक्षक, अध्यापक मिडिल स्कूल के हैं। इनकी सर्विस बुक पहले करना है अपडेट
- 1200 शिक्षक, अध्यापक हाई, हायर सेकंडरी स्कूलों में हैें पदस्थ
-------
इसलिए है जरूरी
- सर्विस बुक के आधार पर ही 18 अपै्रल को पोर्टल पर अतिशेष शिक्षकों की ऑनलाइन जारी की जाएगी सूची।
- स्कूलों में पदस्थ शिक्षक, अध्यापकों को वरिष्ठता के आधार पर अतिशेष मानकर हटाया जाएगा।
- योग्यता और विषय के हिसाब से प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में की नई जाएगी नई पदस्थापना।
- 6 से 10 मई तक शिक्षक, अध्यापकों की नई पदस्थापना कर पूरा करना है युक्तियुक्तकरण। इसके बाद ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया शुरू होगी।
- ऑनलाइन पदस्थापना के बाद यदि स्कूलों में अतिशेष शिक्षक मिले तो उन्हें नहीं मिलेगा वेतन।
----------
शिक्षकों की ई-सेवा पुस्तिका के अपडेशन का काम कराया जा रहा है। लेकिन तकनीकी कारणों से काम थोड़ा धीमा है। सभी संकुल प्राचार्यों से जानकारी ली जा रही है।
सतीश अग्रवाल, डीईओ

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook