Recent

Recent News

बीईओ आवास पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

डबरा। नईदुनिया प्रतिनिधि छठवें वेतनमान के गणनापत्रक में विसंगति, स्थानांतरण नीति सहित अन्य मांगों को आश्वासन के बावजूद लागू न करने के विरोध में रविवार को आजाद शिक्षक संघ ने बीईओ सतेन्द्र जैन के आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।
वहीं, प्रदर्शन के दौरान आजाद शिक्षक संघ के सदस्यों ने अपनी मांग पूरी न होने तक बीईओ आवास और प्रशासनिक अधिकारियों के आवास पर रात्रिकालीन प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
आजाद शिक्षक संघ ने छठवें वेतनमान की विसंगति को दूर न किया जाना, एक अप्रैल से स्थानातरण नीति लागू न करना, सातवां वेतनमान न लागू किए जाने समेत अन्य मांगो को लेकर रविवार को अध्यापक संघ के शिक्षक ठाकुर बाबा रोड स्थित बीईओ सतेन्द्र कुमार जैन के आवास पर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखकर बीईओ बाहर निकले और मांगों को पूरी कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान देवेन्द्र शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, रामजीत कश्यप, घनश्याम दुबे, प्रमोद शर्मा, भूपेन्द्र राजौरिया, नरेन्द्र मुद्गल, शैलेन्द्र रावत, नंदकिशोर बरौठिया, कमलकिशोर बाथम आदि मौजूद रहे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();