Recent

Recent News

950 शिक्षकों को एक माह का नहीं मिला वेतन, दिलाने की मांग

पाटी विकासखंड के 13 संकुल के लगभग 950 शिक्षकों का मार्च माह का वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षकों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही है। पाटी क्षेत्र में 349 प्राथमिक व 93 मिडिल स्कूल हैं। सभी 13 संकुल में कुल 2 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 950 शिक्षकों का एक माह का वेतन नहीं मिला है।

शिक्षकों के अनुसार घर खर्च चलाने में कठिनाई हो रही है। दूसरे माह के 20 दिन बीतने के बाद भी अभी तक इन 13 संकुलों पर शिक्षकों को वेतन नहीं मिला। इससे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। बालक हाईस्कूल पाटी, उत्कृष्ट विद्यालय पाटी, कन्या विद्यालय पाटी, हाईस्कूल ग्राम चौकी, हाईस्कूल लिंबी हाईस्कूल बोकराटा, हाईस्कूल गंधावल, हाई स्कूल डोगर गांव, हाई स्कूल जुनाझिरा व ठांन के शिक्षकों को मार्च माह का वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षक कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। शिक्षकों ने इस संबंध में वेतन वितरण अधिकारी से चर्चा की। चर्चा में अधिकारी कहते हैं अभी वितरण नहीं आया हैं। उपस्थिति भेज दी गई ट्रेजरी में सभी के वेतन बिल लगा दिए गए हैं। मार्च माह का वितरण जिले में नहीं आया था। शिक्षकों का कहना है कि सभी संकुल केंद्रों से शिक्षकों की उपस्थिति माह की 15 तारीख तक सिग्नेेचर कराकर ऐसी में काउंटर सिंगनेचर कराकर इसकी सूची ट्रेजरी में लगा दी जाए तो शिक्षकों को वेतन हर माह की पहली तारीक पर मिल सकता है।

शनिवार तक मिल सकेगा वेतन

कर्मचारियों का हैड मेपिंग का कार्य चल रहा है। साथ ही वित्तीय वर्ष के अंत के कारण ग्लोबल आबंटन नहीं हो सका है। वेतन संबंधी समस्या सभी जिलों में है। हैड मेपिंग कार्य होते ही इस सप्ताह में शनिवार तक सभी का वेतन मिल जाएगा। एमएम खान, बीईओ पाटी।

इस सप्ताह में होगा वेतन भुगतान

वेतन के बिल एसी कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं। नए आदेश के चलते भोपाल से निर्देश मिले थे कि जिले में सभी कर्मचारियों का मेपिंग का कार्य पूर्ण होने पर ही वेतन जारी किया जाएगा। इस सप्ताह में वेतन का भुगतान होगा। बीएस पटेल, प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();