इंदौर. इंदौर जिले के 3500 से ज्यादा प्राइमरी-मिडिल के
शिक्षकों को मार्च माह का वेतन अब तक नहीं मिला। इससे शिक्षकों में नाराजी
है। नाराज शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप
चने-परमल भी खाए। दरअसल, शिक्षकों को 1 से 4 अप्रैल के बीच वेतन मिल जाता
है। हालांकि इस बार हेड बदलने (जिस खाते में शिक्षकों का वेतन आता है, उसका
नंबर बदलने) की वजह से परेशानी हुई।
बीईओ
कार्यालय के बाबूओं ने हाईस्कूल-हायरसेकंडरी के हेड में बदलाव कर दिया,
लेकिन अब तक प्राइमरी-मिडिल के शिक्षकों हेड नहीं बदले गए। जिस हिसाब से
स्थिति है, आने वाले चार-पांच दिन शिक्षकों को वेतन और नहीं मिलेगा।
हालांकि
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द वेतन शिक्षकों के खाते में
पहुंचा दिया जाएगा। उधर, शिक्षक संगठन से जुड़े हरीश बोयत और रमेश यादव का
कहना है कि शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से परेशानी आ रही है। लोन की
किश्तें भी शिक्षक नहीं भर पाए। लगातार मांग की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।