रतलाम |
बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड व बीएड-एमएड (एकीकृत) पाठ्यक्रमों में एडमिशन
के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 10 जून से शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने
हाईकोर्ट के फैसले के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम में संशोधन किया है।
पीईबी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19
जून तक करा सकेंगे।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक डमरू बजा जगा रहा लोगों को
श्योपुर। जिनके इरादे मजबूत होते हैं, उनके सामने कोई भी बाधा नहीं बनती। आज के दौर में जहां शिक्षा एक पेशा बन गई है और शिक्षक पेशेवर हो गये हैं। दूसरी ओर, अभी ऐसे शिक्षक जिंदा हैं जो बिना किसी लोभ के शिक्षा की अलख लोगों के दिलों में जला रहे हैं। एक ऐसे ही कहानी है मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में रहने वाले एक सेवानिवृत्त दिव्यांग शिक्षक की।
शिक्षा केन्द्र आज भेजेगा शिक्षकों की चयन सूची
भास्कर संवाददाता | श्योपुर हायर सैकंडरी या इंटरमीडिएट तक शिक्षित शिक्षक स्नातक व स्नातकोत्तर
उपाधि अर्जित करें ये सरकार की मंशा है। इसी मंशा के साथ प्रदेश के शालेय
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को सरकारी खर्चे पर पढ़ाने की योजना शुरू की है।
वन स्टेपअप नाम से आरंभ योजना पर अमल के आदेश जिला शिक्षा केंद्रों को भेजे
गए थे।
शिक्षक काम करें नहीं तो होगी कार्रवाई: डीपीसी
भास्कर संवाददाता | दतिया रविवार को डीपीसी आरएस शाक्य ने जनशिक्षकों की बैठक ली। उन्होंने स्कूल
चले हम अभियान के सर्वे कार्य की एंट्री न होने पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने जन शिक्षकों से कहा कि वे काम करें। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई
की जाएगी।
हमारे शिक्षक सिखाएंगे बोर्ड में कैसे आएं अव्वल
मंदसौर
जिला अब प्रदेशभर में ज्ञान गुरु के रूप में पहचान बनाने जा रहा है। हमारे
शिक्षक प्रदेश के 50 जिलों को सिखाएंगे कि 10वीं और 12वीं में हम कैसे टॉप
पर आए। नए सत्र 2016-17 में मंदसौर की भूमिका हाईस्कूल और हायर सेकंडरी
स्कूलों में रोल मॉडल की रहेगी। कम स्टाफ के बाद भी अव्वल आने से शिक्षा
विभाग अब मंदसौर को नई ऊंचाई देने जा रहा है। इसके लिए प्लानिंग की जा रही
है।
संकुल प्रभारियों से छिनेंगे वित्तीय अधिकार, 20 हजार शिक्षकों का वेतन निकालेंगे बीईओ
शिवपुरी। जिले सहित प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, अध्यापक, संविदा शिक्षक एवं अन्य शिक्षा विभागीय कर्मचारियों की वेतन आहरण व्यवस्था में 18 साल बाद परिवर्तन होने जा रहा है। अब तक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान संकुल केंद्रों द्वारा किया जाता है, लेकिन वित्त विभाग ने 15 जून से डीडीओ (आहरण संवितरण अधिकारी) की संख्या घटाने का निर्णय लेते हुए संकुल प्रभारियों के वित्तीय अधिकार छीनने के आदेश जारी कर दिए हैं।
90 दिन में संविदा शिक्षक नियुक्त करें - हाईकोर्ट
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की समर वेकेशन बेंच ने एक याचिका का इस निर्देश के साथ निपटारा कर दिया कि याचिकाकर्ता को 90 दिन के भीतर संविदा शाला शिक्षक नियुक्त किया जाए। न्यायमूर्ति वंदना कासरेकर की ग्रीष्म अवकाशकालीन एकलपीठ के समक्ष याचिकाकर्ता टीकमगढ़ निवासी छोटेलाल अहिरवार का पक्ष अधिवक्ता श्रीमती सुधा गौतम ने रखा।
अधर में 90 से अधिक शिक्षक आैर अध्यापक
जिले में प्रतिनियुक्ति से लौटे 90 से अधिक शिक्षक आैर अध्यापक जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अधर में हैं। विवादों के कारण तीन बार इनकी काउंसिलिंग स्थगित की जा चुकी है आैर अब तक नई काउंसिलिंग की तारीख जिला शिक्षा विभाग ने घोषित नहीं की है।
इस शिक्षक ने 26 साल से नहीं खाया अन्न का एक दाना
छतरपुर। जिले के एक शिक्षक ने 26 साल से अन्न का एक दाना नहीं खाया है और फिर भी वह पूरी तरह से स्वस्थ है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे। दरअसल यह शिक्षक पिछले 26 साल से केवल गाय का दूध और फल खा रहा है।
नए शिक्षा सत्र में अतिथि शिक्षकों से ही कराई जाएगी पढ़ाई
नए शिक्षा सत्र में अतिथि शिक्षकों से ही कराई जाएगी पढ़ाई
भास्कर संवाददाता | श्योपुर नए शिक्षा सत्र में जिले के हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी बरकरार रहेगी। क्योंकि कुल स्वीकृत पदों में से आधे पद खाली हैं। नतीजतन, 20 शालाओं के ढाई हजार के आसपास विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ना अतिथि शिक्षकों के हाथ में रहेगा। जिले के हाई स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों की मौजूदगी का नामो-निशान तक नहीं है।
भास्कर संवाददाता | श्योपुर नए शिक्षा सत्र में जिले के हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी बरकरार रहेगी। क्योंकि कुल स्वीकृत पदों में से आधे पद खाली हैं। नतीजतन, 20 शालाओं के ढाई हजार के आसपास विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ना अतिथि शिक्षकों के हाथ में रहेगा। जिले के हाई स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों की मौजूदगी का नामो-निशान तक नहीं है।
सहायक प्राध्यापक परीक्षा 22 अगस्त से
सिटी रिपोर्टर
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक
के पदों के लिए परीक्षा की डेट तय कर दी गई है। 2371 पदों के लिए होने वाली
यह परीक्षा 22 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगी। यह परीक्षा ग्वालियर, इंदौर,
भोपाल, जबलपुर, सागर, सतना और उज्जैन में होगी।
इस बार से आरटीई प्रवेश ऑनलाइन
शाजापुर। आरटीई के तहत इस बार से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत प्रवेश दिए
जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कवायद की जा रही है। इसके तहत
बीआरसीसी द्वारा पात्र निजी स्कूलों को आरटीई पोर्टल पर इम्पोर्ट कर शाला
की लोकेशन दर्ज कर दी गई है। अब विकासखंड स्तर से एज्युकेशन पोर्टल पर पड़ोस
एवं विस्तारित पड़ोस की सीमा दर्ज की जानी है।
कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, तीन चरण में होंगे एडमिशन
नवदुनिया संवाददाता, इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन
के लिए ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरु कर दी है। ये प्रक्रिया तीन चरणों
में होगी। 20 मई से ये प्रक्रिया शुरु होनी थी, लेकिन सर्वर लोड न होने के
कारण प्रक्रिया गुरुवार से शुरु हुई। एमजीएम कॉलेज में इसके लिए तीन केंद्र
बनाए गए हैं।
खुशखबरी: एमडीएस यूनिवर्सिटी करेगी शिक्षकों की भर्ती, जल्द लेंगे आवेदन
अजमेर। नए सत्र् में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का 'कुनबा' बढ़ेगा। यहां विभिन्न विभागों में 12 शिक्षकों की भर्ती होगी। विश्वविद्यालय अधिसूचना जारी कर जून-जुईपीएस..7 फरवरी 2015 को प्रकाशित समाचार.....लाई में अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की शुरुआत करेगा।
वर्दी में नजर आएंगे शिक्षक भी..
सिवनी. स्कूल
चले हम अभियान अंतर्गत 29 अप्रैल को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में
प्राचार्य डाईट केवलारी द्वारा जिले में शिक्षा विभाग से जुड़े
अधिकारी,कर्मचारी एवं शासकीय शिक्षकों में स्वैच्छिक ड्रेस कोड लागू किए
जाने का प्रस्ताव रखा गया था। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों
द्वारा सहमति प्रदान करते हुए आगामी बैठक में ड्रेस का चयन करने हेतु
सहमति व्यक्त की गई।
ऑनलाइन एडमिशन की लिंक दिनभर बंद, शाम को खुली
शासकीय आैर
निजी कॉलेजों में एडमिशन के लिए शुरू हुई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की लिंक
बुधवार को दिनभर बंद रही। जिसके कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले
विद्यार्थी दिनभर परेशान होते रहे। तकनीकी कारणों से बंद हुई लिंक शाम को
शुरू हो सकी।
वीसी कहती हैं नकल रोको, शिक्षक चेकिंग के लिए जाते ही नहीं
ग्वालियर|
जेयू की परीक्षाओं में नकल न हो सके, इसके लिए कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला
ने चेकिंग के लिए फ्लाइंग स्क्वाड भी बनाया है लेकिन शिक्षक परीक्षाओं में
चेकिंग करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। फ्लाइंग स्क्वाड में जो शिक्षक
बुलाए जाते हैं, उनमें से ज्यादातर आते ही नहीं हैं।
Job Alerts - सरकारी नौकरी - Sarkari Naukri - 26 May 2016
- आर्डीनेस फैक्ट्री चंदा भर्ती में 14 लोअर डिवीजन क्लर्क के पद : अंतिम तिथि – 10 जून 2016
- बिहार विकास मिशन भर्ती में 228 असिस्टेंट मैनेजर व मैनेजर के पद : अंतिम तिथि – 15 जून 2016
- नॉर्थ ईस्टन रेलवे भर्ती में 19 ट्रेड अपरेंटिस के पद : अंतिम तिथि – 15 जून 2016
- आईओसीएल हल्दिया भर्ती में 36 जूनियर इंजीनियरिंग व लैबोरेटरी एनलिस्ट के पद : अंतिम तिथि – 14 जून 2016
प्रोफेसर ने छात्रा के साथ क्लास की मेज पर बनाए यौन संबंध, वीडियो वायरल
चीन की ज्यांग्सू शहर में स्थित विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर ने अपनी छात्रा के साथ यौन संबंध बनाए हैं। इसके बाद दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
90 दिन में समयमान का लाभ दें : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट निर्देश
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक याचिका का इस सख्त निर्देश के साथ
निपटारा कर दिया कि सहायक ग्रेड-2 को प्रथम समयमान वेतनमान का लाभ
नियमानुसार दिया जाए। इसके लिए 90 दिनों की मोहलत दी गई है।
मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में रखी जाएगी शिकायत पेटी
भोपाल। जुलाई तक सभी सरकारी स्कूलों में एक शिकायत
पेटी रखी जाएगी, जिसमें छात्र अपनी शिकायत और सुझाव लिखकर डाल सकेंगे।
शिक्षक विद्यार्थियों को बताएंगे कि शिकायत पेटी उनके लिए किस तरह से
उपयोगी है। शिकायत पेटी को हर माह बाल कल्याण समिति के समक्ष खोला जाएगा।
यूपी में टीचर बनने का सबसे बढिया मौका 1882 पदों पर होगी भर्ती
अगर आप टीचर बनने की चाह रखते हैं । तो आपके सबसे बढ़िया मौका है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अब 15 से 17 जून के बीच पीजीटी और टीजीटी की परीक्षा आयोजित कराएगा। इसके तहत कुल 1882 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए साल 2011 में ही विज्ञापन निकाला गया था।
वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर के 326 पदों पर भर्ती, Apply Soon
शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, ने वर्ष 2016-17 के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट टीचर और वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर के 326 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2016 तक कर सकते है.
ई-प्रवेश पोर्टल से एडमिशन वेरीफिकेशन आज से शुरू
बारहवीं का
रिजल्ट आने के बाद से कॉलेज में एडमिशन लेने आने वाले स्टूडेंट्स की तादात
फिलहाल कम नजर आ रही है। अधिकांश स्टूडेंट्स कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन
कराने की बजाए एमपी-ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से ही रजिस्ट्रेशन कराना पसंद कर
रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा epravesh.nic.in पोर्टल के माध्यम से
एडमिशन संबंधी पूरी प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने मांगी एसटीएफ अधिकारियों से जांच रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं
महाघोटाले की जांच रिपोर्ट को सीबीआई ने एसटीएफ के अधिकारियों से फिर से
मांग ली है। यह रिपोर्ट सीबीआई अफसरों ने हाल ही में पीएमटी, प्रीपीजी एवं
आरक्षक व संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित है। विदित हो कि इससे पहले
भी इस घोटाले की जांच से जुड़े रहे अफसरों से रिपोर्ट मांगी जा चुकी है।
परीक्षा में लापरवाही, 23 की दो-दो वेतन वृद्धि रोकी
भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद 5वीं, 8वीं की परीक्षा में लापरवाही बरतना 23 केंद्राध्यक्ष, सहायक
केंद्राध्यक्ष व अध्यापकों को महंगा पड़ा है। जिला पंचायत सीईओ अभिजीत
अग्रवाल ने इनकी दो-दो वेतन वृद्धि रोक दी है। सीईओ ने यह कार्रवाई परीक्षा
की मॉनीटरिंग कर रहे जिला व ब्लाक स्तर पर गठित दल की रिपोर्ट के बाद
संबंधित केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व अध्यापकों से पूछे गए कारणों
का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद की है।
शिक्षक नि:शुल्क कर सकेंगे आगे की पढ़ाई
हायर सेकंडरी तक पढ़े शिक्षक नि:शुल्क स्नातक एवं स्नातकोत्तर कर सकेंगे। शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। पढ़ाई जारी रहने तक शिक्षकों को हर महीने वेतन भी मिलेगा। इच्छुक शिक्षक 30 मई तक विभाग को बता सकते हैं।
12वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेज़ से मिल सकती है अच्छी जॉब
नई दिल्ली. बाहरवीं के रिजल्ट आने के बाद बहुत से स्टूडेंट स्कूल से बाहर
निकलने के बाद अब कॉलेज लाइफ में कदम रखने को तैयार हैं। लेकिन यहां पर कई
युवा कश्मकश में फंस जाते हैं कि डिग्री कोर्स की तरफ जाएं या कुछ और ट्राई
करें। चलिए आज आफका ये कंफ्यूजन भी दूर किए देते हैं।
MPPSC ने घोषित की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2016 तारीखें
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैंं. परीक्षाएं 22 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित होंगीं.
बिहार एसएससी दे रहा है असिस्टेंट टीचर बनने का मौका
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बिहार एसएससी) ने हिंदी, इतिहास एवं संस्कृत
विषय के असिस्टेंट टीचर की कुल 100 रिक्तियों पर उम्मीदवारों के आवेदन
आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों पर 6 जून, 2016 तक
निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अच्छी खबर : अब अतिथि शिक्षकों को मिलेगा दोगुना मानदेय
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान स्कूल शिक्षा विभाग ने कर दिया है। अब प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षकों को दोगुना मानदेय मिलेगा। यह निर्णय स्कूल शिक्षा मंत्री ने मंत्रालय में अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक में लिया है।
दोहरी जिम्मेदारियों से शिक्षक बेहाल
भास्कर संवाददाता | श्योपुर आओ स्कूल चलें हम अभियान के सर्वे के साथ-साथ अन्य योजनाओं में दायित्व को संभलाने वाले शिक्षकों ने एक ही काम में लगाए जाने की मांग की है। शिक्षकगण दोहरी जिम्मेदारियों से पीडि़त हैं। उनका कहना है कि एक शिक्षक को दो से तीन तक दायित्व दिए जाने का असर सभी कार्यक्रमों पर पड़ता हैं। यदि प्रशासन को किसी भी अभियान के अच्छे नतीजे चाहिए तो शिक्षकों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर एक कार्यक्रम में की जाए।
पीएससी परीक्षा 31 को, चश्मा, टोपी से लेकर रिस्ट बैंड भी प्रतिबंधित
इंदौर। मप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2016 31 मई को होगी। पीएससी ने परीक्षा के लिए सभी 51 जिलों में केंद्र बनाने की घोषणा कर दी है। साथ ही परीक्षा को लेकर सख्त नियम के साथ प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची भी जारी कर दी है।
12वीं पास शिक्षकों को स्नातक कराएगा शासन
मुरैना | राज्य शिक्षा केन्द्र ने हायर सेकंडरी पास शिक्षकों को सरकारी व्यय पर स्नातक व स्नातक शिक्षकों को परास्नातक कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जो शिक्षक उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक हैं वह अपने आवेदन संकुल प्राचार्य के माध्यम से जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में 30 मई से पहले प्रस्तुत कर सकते हैं।
सब बढ़ें, सब पढ़ें -2 : सिर्फ सरकार भरोसे नहीं, हम भी आगे आएं
यदि आप शिक्षित या साक्षर हैं, तो अपने आस-पास के बच्चों को दिन में
कम-से-कम एक घंटा समय दीजिए. यदि स्कूल में जाकर पढ़ाने की अनुमति नहीं है,
तो किसी अन्य सार्वजनिक स्थान या अपने घर पर ही पढ़ाइए. समय का सदुपयोग
होगा, समाज का विकास होगा और आपको ईश्वर से साक्षात्कार का संतोष होगा.
सरकारी खर्च पर पीजी यूजी करेंगे शिक्षक , जिला शिक्षा केन्द्र से 30 मई तक मांगी सूची
भास्कर संवाददाता | श्योपुर महज इंटरमीडिएट तक पढ़-लिख पाए शिक्षक अब सरकारी खर्चे पर स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधि अर्जित कर सकेंगे। ये संभव होगा उस योजना से जो प्रदेश के शालेय शिक्षा विभाग ने शुरू की है। इस योजना को वन स्टेपअप योजना का नाम दिया गया है।
जब कलेक्टर बन गए क्लास टीचर
सिवनी. किसी
ऊंचे मुकाम पर जाना है तो सोच ऊंची रखिए। ऊंची सोच से तात्पर्य बड़े सपने।
जिंदगी में कुछ सपने देखिए। खुली आंख के सपने। रात के बंद आंखों के सपने तो
सभी देखते हैं। मैं दिन में खुली आंखों के सपने देखने की बात कर रहा हूं।
व्यापमं घोटाले की जांच पूरी, CBI मांग रही चालान पेश करने की अनुमति !
भोपाल। व्यापमं महाघोटाले की जांच ज्यादातर मामलों में लगभग पूरी हो चुकी है। जिन मामलों में सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है। उन मामलों में जून माह में सीबीआई चालान पेश कर सकती है। सीबीआई सूत्रों की मानें तो व्यापमं से जुड़े करीब दो दर्जन मामलों में चालान पेश करने की तैयारी कर चुकी है और सीबीआई मुख्यालय से अनुमति का इंतजार कर रही है।
आरटीई के अनुसार होगी मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना
ग्वालियर। जिले
के माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना आरटीई के मानकों के अनुरूप
की जाएगी। इसके तहत जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां शिक्षक पदस्थ
किए जाएंगे और जहां अधिक हैं वहां से उन्हें हटाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने
शिक्षकों की पदस्थापना संरचना स्वीकृत कर दी है।
पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
बालाघाट. सर्व
शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चले हम अभियान के सर्वे कार्य से संबंधित
आदेश को लेने से मना करने एवं सर्वे कार्य करने से इंकार करने पर जिला
परियोजना समन्वयक ने पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और
उन्हें सात दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा है।
12 वीं पास शिक्षक नहीं ले सके कॉलेज में दािखला
आयुक्त
राज्य शिक्षा केंद्र की महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया था और उसके
परिपालन में अब मैदानी अमला जुट गया। दरअसल इसके लिए भी मापदंड तय कर लिए
गए थे। 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले शासकीय शिक्षकों को उच्च अध्ययन के लिए
बाध्य नहीं किया जाएगा। उन्हें इसमें निर्णय लेने का मौका दिया जाएगा।
अध्यापकों को पढ़ाना चाह रही सरकार, डीईओ छोड़ते ही नहीं
जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग अध्यापकों को कॉलेजों में पढ़ाना चाह रहा।
लेकिन डीईओ अध्यापकों को छोड़ना ही नहीं चाहते। यही कारण है कि अध्यापकों को
कॉलेजों में दाखिला दिलाकर स्नातक व स्नातकोत्तर कराने के लिए विभाग
द्वारा पिछले साल शुरू की गई वन स्टेप योजना जिले में फेल हो गई।
धरना देने के लिए छुट्टियां लेकर गए शिक्षक
जबलपुर। अवकाश
लेकर भोपाल में धरने में शामिल हुए दो शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग ने
नोटिस जारी किया है। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।
वेतन के इंतजार में अतिथि शिक्षक
नागदा |
आदर्श गांव बड़ागांव के शासकीय स्कूलाें में कार्यरत अतिथि शिक्षकाें को
वेतन का इंतजार है। शिक्षकों को फरवरी माह से अब तक वेतन नहीं मिला है।
सेवाराम चौधरी ने बताया इस बार परीक्षा में 95 प्रतिशत रिजल्ट दिया है।
बावजूद इसके अतिथि शिक्षकों को वेतन से वंचित रखा जा रहा है।
50%स्कूलों में अंग्रेजी, 25%में गणित के शिक्षक नहीं, जहां हैं वे दूसरे कामों में लगे
10 वीं कक्षा के परिणामों में मंदसौर जिले ने प्रदेश में 70 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया है। जबकि सागर 29 वें स्थान पर रहा। दोनों जिलों में शासन योजनाएं और व्यवस्थाएं समान होने के बाद भी इतने बड़े अंतर क्यों? इसके कारणों का पता लगाने के लिए जब हमने मंदसौर के डीईओ बीएस पटेल से बात की तो सामने आया कि उन्होंने जिले में योजनाओं की मॉनीटरिंग के अलावा पहले से ही टारगेट सेट कर प्राचार्यों और शिक्षकों पर विशेष नजर रखी।
मिडिल स्कूल में अब तीन शिक्षक जरूरी
स्कूल
शिक्षा विभाग माध्यमिक शालाओं की व्यवस्था में सुधार को लेकर नई पहल करने
जा रहा है। पहल का वास्ता शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) से है। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव द्वारा पदक्रम की उक्त संरचना जारी भी
कर दी गई है। संरचना के तहत एक मिडिल स्कूल में कम से कम तीन शिक्षक होना
जरूरी किया गया है। इस व्यवस्था से हर कक्षा के लिए एक शिक्षक की मौजूदगी
सुनिश्चित होगी।
स्कूल चले के सर्वे में लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षक निलंबित
स्कूल चलो
अभियान सर्वे पूरा नहीं करने पर कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने 5 शिक्षकों को
निलंबित कर दिया है और 68 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। स्कूल चलो अभियान के तहत जिले में 5 जनवरी से परिवारों का सर्वे किया
जा रहा है। जिसमे गांव में 1 लाख 247 और शहर में 71 हजार घरों का सर्वे
करना था।
अनुभवी शिक्षक मौजूद, फिर भी रिजल्ट 9 प्रतिशत
पांढुर्ना (छिंदवाड़ा). प्रदेश
में आईएसओ दर्जा प्राप्त नगर पालिका परिषद पांढुर्ना द्वारा संचालित नगर
पालिका हाई स्कूल के परिणाम काफी निराशाजनक आए हैं। कक्षा 10वीं में मात्रा
नौ और 12वीं में आठ प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं में
117 में से 115 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें प्रथम श्रेणी में
एक भी विद्यार्थी नहीं आया। द्वितीय श्रेणी में दो और तृतीय श्रेणी में 7
विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके। 89 अनुत्तीर्ण और 17 को पूरक आया है।
सरकारी जॉब न्यूज : सरकारी नौकरी - Government Jobs - Alerts : 19/05/2016
- यूपीएसएसएससी भर्ती में 405 आबकारी कांस्टेबल के पद : अंतिम तिथि – 27 मई 2016
- यूपीएसएसएससी भर्ती में 478 जूनियर इंजीनियर के पद : अंतिम तिथि – 25 मई 2016
- रेलटेल कारपोरेशन भर्ती में 21 डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व डेस्क सपोर्टस इंजीनियर के पद : अंतिम तिथि – 10 जून 2016
- बीएसएफ भर्ती में 622 हेड कांस्टेबल (एचसी) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के पद : अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2016
बड़ी बहन बनीं गुरु तो छोटी का हर विषय में आया डिक्टेंशन
छिंदवाड़ा .
बेटियां अगर कुछ कर गुजरने की सोच लें तो कोई भी रूकावट आड़े नहीं आ सकती।
इस बात को चरितार्थ किया सारंगबिहरी निवासी नामदेव नागरे की दो बेटी संतोषी
व महिमा ने। सफलता में आर्थिक तंगी आड़े आई तो बहन गुरु बन गईं। संतोषी ने
छोटी बहन महिमा का हौंसला बढ़ाया और दिन-रात एक करते हुए हाईस्कूल पढ़ाई
की तैयारी कराई। परिणाम यह रहा की छोटी ने सभी विषय में डिक्टेंशन लाते हुए
89 प्रतिशत अंक हासिल किए।
Job : SC के आदेश के बाद खुला 3 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता
भोपाल। तीन
साल से लंबित प्रदेश के एरिया एजुकेशन ऑफिसर्स(एईओ) की भर्तियां जल्द ही
होंगी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नए सिरे से एईओ की भर्ती प्रक्रिया
शुरू करने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर स्पेशल
लीव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नए सिरे से एईओ के पदों पर
भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं।
अब एजुकेशन पोर्टल से स्कूलों को पहुंचेगा दान
कटनी।
जिले के किस सरकारी स्कूलों को किस सामग्री की जरूरत हैं, यह जानने के लिए
दानदाता व्यक्ति को अब संस्था या ट्रस्ट को अब स्कूल तक नहीं जाना पड़ेगा।
यदि कोई सरकारी स्कूलों की कुछ भी मदद करना चाहता है तो एजुकेशन पोर्टल पर
देख सकता है।
पहले पास किया, पोल खुली तो कर दिया फेल
ग्वालियर . जीवाजी
यूनिवर्सिटी (जेयू) प्रबंधन ने बीएचएमएस प्रथम प्रोफ .के चार फेल छात्रों
को पास करने के आरोप में तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
छात्रों के अंकों में संशोधन 28 जुलाई और 3 अगस्त 2015 को किए गए थे।
दोबारा परीक्षा की घोषणा में देर कर दी, पहले होती तो बच जाती रुबीना
मसूदा सुजावनी (शिवपुरी) से रुमनी घोष। प्रदेश के
आखिरी छोर पर बसे शिवपुरी जिले का मसूदा सुजावनी गांव। बारहवीं में पास न
हो पाने पर 17 वर्षीय रुबीना जाटव ने आत्महत्या कर ली थी। गांव के लिए यह
घटना अजूबा है, क्योंकि पीढ़ियों से किसी ने ऐसा नहीं देखा।
OMG: यहां एक बार में फेल हो गए 29 हजार विद्यार्थी
जबलपुर।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम ने संभाग के स्कूलों
में पढ़ाई की पोल खोल दी है। जबलपुर संभाग में करीब 29 हजार
छात्र-छात्राएं दसवीं कक्षा पास नहीं कर सके हैं। वहीं 35 हजार से अधिक
छात्र-छात्राओं को पूरक आई है।
यूजीसी का नया फरमान बना शिक्षकों के गले की फांस
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एकेडमिक परफार्मेंस इंडेक्स (एपीआइ) स्कीम देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के भविष्य पर संकट के बादल लेकर आई है।
केंद्र सरकार आधार कार्ड के जरिए बनाएगी हर बच्चे का रिपोर्ट कार्ड
देशभर के सभी स्कूली बच्चों का अब आधार कार्ड या यूनिक नंबर के जरिए रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। यानी, आधार कार्ड या यूनिक नंबर बच्चे की पहचान बनेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसी नंबर से बच्चे के
फर्जीवाड़ा कर 4 छात्रों के नंबर बढ़ाए, अब सभी को कर दिया फेल
ग्वालियर। फर्जीवाड़ा कर होम्योपैथी के 2 छात्र और 2 छात्राओं को फेल से
पास कर दिया। मामला उजागर हुआ तो कुलपति ने जांच समिति गठित कर दी। जांच
में आरोप सही साबित हुए तो चारों छात्रों को फिर फेल कर दिया गया। जीवाजी
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फर्जीवाड़े के आरोप में करेक्शन सेल में कार्यरत
शिक्षक व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं।
एक साल की हो सकती है M.Ed. की डिग्री
शिमला: एम.एड. कोर्स को एक साल कोर्स करने की सिफारिश की गई है। बी.एड. के 2 वर्षीय कोर्स किए जाने के बाद एम.एड. को एक वर्षीय कोर्स करने की सिफारिश की गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एम.एच.आर.डी.) द्वारा गठित की गई उच्च स्तरीय समिति ने यह सिफारिश की है।
खाली पड़े हैं लाखों के वेतन वाले ये पद...
भारत में जहां बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। कुशल कर्मियों को भी नौकरियां नहीं मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन कुशल कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। एक वेबसाइट के मुताबिक इंजीनियर, नर्स, डेवलपर्स, टीचर्स और शैफ के पदों के लिए कुशल कर्मचारियों की तलाश है।
सरकार नए सिरे से कराए एईओ की भर्ती परीक्षा
भोपाल (ब्यूरो)। प्रदेश में तीन साल से लंबित एरिया
एजुकेशन ऑफिसर्स (एईओ) की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने
इस संबंध में स्पेशल लीव पिटीशन दायर करने वाली अर्चना राठौर व अन्य की
याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नए सिरे से एईओ की भर्ती
प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं।
फर्जी तरीके से हासिल की अनुकंपा नियुक्ति, मां और दो बेटों के खिलाफ एफआईआर के आदेश
मध्य प्रदेश के उमरिया में फर्जी शपथ पत्र देकर अनुकंपा नियुक्ति पाने का मामला सामने आया है. कलेक्टर ने इस मामले में दो भाईयों और उनकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश एसपी को दिए है.
2000 शिक्षक नहीं मना पाएंगे गर्मी की छुट्टी, करना पड़ेगा काम
डबरा। पापा, इस बार अप्रैल में ही कितनी गर्मी पड़ रही है, क्यों न इस
बार गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल, मनाली या किसी हिल स्टेशन पर घूमने
चलेंगे। ऐसी फरमाइश शिक्षकों के घरों में बच्चे कर रहे हैं। क्योंकि
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मई-जून माह में 45 दिनों का ग्रीष्मकालीन
अवकाश मिलने वाला है।
153 शिक्षकों का दो दिन का वेतन कटा, स्कूल से मिले थे गायब
ग्वालियर। सर लू लग गई थी। इसकी वजह से मैं जल्दी घर चला गया था। वैसे
तो मैं नियमित रूप से स्कूल समय तक रुकता हूं। सर, मैं बहुत बीमार थी। मेरे
बच्चे की तबियत अचानक खराब हो गई थी। कुछ ऐसे ही अंदाज में शिक्षकों ने
गुरुवार को सीईओ जिला पंचायत नीरज सिंह के सामने कारण बताओ नोटिस को लेकर
अपना स्पष्टीकरण दिया।
डीईओ दफ्तर में सालों से लंबित मामलों पर बिफरे जेडी
जबलपुर। शुक्रवार को अचानक डीईओ कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे
संभागीय संचालक लोक शिक्षण (जेडी) डीईओ के ढीले कामकाज पर जमकर बिफरे।
सालों से शिक्षक, प्राचार्य, कर्मचारियों से जुड़े मामले व विभागीय प्रकरणों
का सालों बाद भी निराकरण नहीं करने पर डीईओ सहित जांच अधिकारियों की
खिंचाई की
3255 बच्चों पर सालाना 26 करोड़ सालाना खर्च
मंदसौर। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कम बच्चों
वाले स्कूलों पर हो रहे भारी-भरकम खर्च का खुलासा हुआ है। 217 ऐसे स्कूल
चिन्हित हुए हैं, जहां 20 या इससे कम बच्चे हैं और एक बच्चे पर औसत 6500
रुपए खर्च हो रहा है। इन स्कूलों के 3255 बच्चों व शिक्षकों पर सालाना 26
करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी
पुरानी शालाओं में ही जमे 80 शिक्षक
भास्कर संवाददाता | शिवपुरी सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या के अनुपात और विषयमान के आधार पर शिक्षकों की पदस्थापना के 8 माह पहले हुए आदेश के बाद करीब 325 शिक्षकों और अध्यापकों ने तो आदेश का पालन कर नवीन पदस्थापना वाले स्कूलों में ज्वाइनिंग कर ली लेकिन 34 अध्यापकों सहित 80 सहायक
अरे छात्रों से तय होगा गेस्ट फैकल्टी का भविष्य
ग्वालियर . उच्चशिक्षा
विभाग ने कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों का मानदेय तो बढ़ा दिया, लेकिन
भविष्य के लिए थोड़ी चिंता पैदा कर दी है। अधिकारियों के अनुसार आगामी समय
में परीक्षा परिणाम के हिसाब से अतिथि शिक्षकों का कार्यकाल निर्धारित
होगा। फिलहाल शिक्षकों की नियुक्ति यूजीसी के नियमों के अनुरूप उनकी
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की जाती है।
हाईस्कूल की प्रदेश की प्रावीण्य सूची में जिले को नहीं मिला स्थान
होशंगाबाद(ब्यूरो)। माध्यिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं के परीक्षा
परिणाम सोमवार को घोषित हुए। 12 वीं की तरह ही कक्षा 10 वीं में भी जिले के
विद्यार्थी प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने में पिछड गए। जिले
की टाप थ्री सूची में कक्षा 12वीं की तरह इस बार भी निजी स्कूल का ही दबदबा
रहा।
इधर.. दो घंटे लगी अतिरिक्त कक्षा, कलेक्टर ने भी पढ़ाया
इस साल
कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम सुधरा है। पिछले साल परीक्षा परिणाम 54.61
प्रतिशत रहा था। चार प्रतिशत सुधार के साथ इस साल परीक्षा परिणाम 58.64
प्रतिशत रहा। इस साल स्कूलों में दो घंटे की अतिरिक्त कक्षा लगाई गई। इससे
विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय मिला।
प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना पारिश्रमिक मिलेगा
प्रदेश के स्कूलों में काम कर रहे अतिथि शिक्षकों को अब दोगुना पारिश्रमिक मिलेगा। बुधवार को स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने मंत्रालय में अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें यह जानकारी दी।
समग्र आईडी का सर्वे करने गए शिक्षक को जान से मारने की धमकी
जबलपुर। समग्र आईडी का सर्वे कर रिपोर्ट अपडेट करने वाले शिक्षक के साथ
ग्रामीण ने गालीगलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर
आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अगले सत्र से 8 माध्यमिक विद्यालय बनेंगे हाईस्कूल
रतलाम जिले में सबसे ज्यादा विद्यालयों का होगा उन्नायन
संभाग में कुल 47 मावि का उन्ययन
मंदसौर। अगले शिक्षण सत्र से उज्जैन संभाग के 47 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों को उन्नायन कर हाईस्कूल बनाने का निर्णय लिया गया है। मंदसौर में 8 मावि को हाईस्कूल का दर्जा मिल जाएगा। सबसे ज्यादा रतलाम जिले में 11 मावि का उन्नायन किया गया है। समीपवर्ती नीमच जिले में भी चार मावि अगले सत्र से हाईस्कूल बन जाएंगे।
संभाग में कुल 47 मावि का उन्ययन
मंदसौर। अगले शिक्षण सत्र से उज्जैन संभाग के 47 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों को उन्नायन कर हाईस्कूल बनाने का निर्णय लिया गया है। मंदसौर में 8 मावि को हाईस्कूल का दर्जा मिल जाएगा। सबसे ज्यादा रतलाम जिले में 11 मावि का उन्नायन किया गया है। समीपवर्ती नीमच जिले में भी चार मावि अगले सत्र से हाईस्कूल बन जाएंगे।
शिक्षक का खाता अब किसी और के नाम से संचालित
प्राथमिक स्कूल सेहरी में पदस्थ शिक्षक राजेंद्र सिंह पिछले छह साल से
एसबीआई तेंदूखेड़ा शाखा में अपना खाता संचालित कर रहे हैं। इसी खाते में
उनकी वेतन व स्कूल की छात्रवृति आदि की राशि का भी आदान-प्रदान किया जाता
है, लेकिन नौ महीने पहले ये खाता बंगलुरू की किसी सुजाता पी नाम की महिला
के नाम पर शो रहा है। जानकारी मिलने के बाद शिक्षक ने बैंक व एसबीआई की
हेल्पलाइन में भी शिकायत की, लेकिन उस महिला
अध्यापकों की क्रमोन्नति-पदोन्नति में लापरवाही पर 3 डीईओ को नोटिस
जबलपुर। अध्यापकों को छठवां वेतनमान दिने की घोषणा के बाद भी क्रमोन्नति-पदोन्नति और संविदा शाला शिक्षकों के संविलियन में लापरवाही पर संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी) ने जबलपुर, कटनी और सिवनी के डीईओ को शोकाज नोटिस जारी कर 10 मई तक जबाव-तलब किया है।
निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए अब सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग
भोपाल (ब्यूरो)। सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पहली बार बैनर-पोस्टर और ब्रांडिंग की मदद ली जा रही है। एडमिशन का प्रतिशत बढ़ाने स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी योजना बनाई है। सरकारी स्कूलों के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए अभिभावकों को इसमें मिलने वाली बेहतर सुविधाओं और योग्य शिक्षकों की जानकारी दी जाएगी। 'स्कूल चले हम" अभियान के तहत शिक्षक अभिभावकों के घर जाकर बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए तैयार करेंगे।
शिक्षक लगे 'भारत उदय' में, कम दिन मिलेंगे ग्रीष्म अवकाश के
इंदौर। अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी 'ग्रामोदय से भारत उदय' अभियान में लगा देने से उन्हें ग्रीष्म अवकाश के लिए कम दिन मिलेंगे। राज्य शासन के नियमानुसार 1 मई से 14 जून तक शिक्षकों का अवकाश घोषित किया गया है। कुछ शिक्षकों की ड्यूटी 1 से 31 मई तक अभियान में लगाई गई है।
शिक्षकों ने मांगी राहत तो कलेक्टर ने कहा हम भी धूप में जाकर काम करते हैं
विदिशा। शिक्षकों से इन दिनों बच्चों का सर्वे कराया जा रहा है। इस बात
को लेकर उनमें नाराजगी है। खासतौर पर महिला शिक्षकों में नाराजगी है। उनके
द्वारा सर्वे में विभिन्न प्रकार की परेशानियां बताकर कठिनाइयों के निराकरण
की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्टर एमबी ओझा को ज्ञापन सौंपा गया।
आरक्षण पर गरमाई कर्मचारियों की राजनीति
सवर्णों के समर्थन में आगे आए संगठन, अजाक्स ने की आरक्षण की मांग
विदिशा। पदोन्नमि में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
विदिशा। सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण के मामले को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में कर्मचारी राजनीति का माहौल गर्म रहा।
विदिशा। पदोन्नमि में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।
विदिशा। सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण के मामले को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में कर्मचारी राजनीति का माहौल गर्म रहा।
बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, आई ठंडक
विदिशा। लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे शहर के लोगों के बुधवार की
दोपहर जोरदार बौछारें लेकर आईं। दोपहर करीब तीन बजे से शुरू हुई बारिश का
दौर देर शाम तक चलता रहा। कभी बारिश तो कभी तेज हवाएं मौसम में ठंडक घोलती
रहीं। तेज हवाओं के कारण पेड़ों के पत्ते सड़कों पर बिखर गए।
प्रधानाध्यापकों को मिला एसएमएस का प्रशिक्षण
गोड्डा : एसएमएस के माध्यम से प्रदेश कार्यालय को सूचना भेजने को लेकर
गुरुवार को शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर
प्रखंड के प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में मध्य विद्यालय भारतीकित्ता एवं
धर्मोडीह संकुल के 26 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह प्रशिक्षण दिया
गया।
सरकारी स्कूलों में बच्चों की कमी ने रोका शिक्षकों का प्रमोशन
- हेडमास्टर के खाली पड़े 140 पदों में से 103 पर ही चल रही प्रमोशन प्रक्रिया
- प्राचार्यों से मांगी जा रही शिक्षकों की सीआर, उसमें भी मांगा 2007 से अब तक का रिकार्ड
जबलपुर। शिक्षकों का प्रमोशन कर उन्हें मिडिल स्कूलों का हेडमास्टर बनाने की प्रक्रिया तो शुरू कर दी गई, लेकिन स्कूलों में छात्रों की कमी के कारण शिक्षक चाहकर भी हेडमास्टर नहीं बन पा रहे। क्योंकि शिक्षकों को उसी स्कूल का हेडमास्टर बनाने का नियम है जहां 100 बच्चे होंगे।
- प्राचार्यों से मांगी जा रही शिक्षकों की सीआर, उसमें भी मांगा 2007 से अब तक का रिकार्ड
जबलपुर। शिक्षकों का प्रमोशन कर उन्हें मिडिल स्कूलों का हेडमास्टर बनाने की प्रक्रिया तो शुरू कर दी गई, लेकिन स्कूलों में छात्रों की कमी के कारण शिक्षक चाहकर भी हेडमास्टर नहीं बन पा रहे। क्योंकि शिक्षकों को उसी स्कूल का हेडमास्टर बनाने का नियम है जहां 100 बच्चे होंगे।
153 शिक्षकों का दो दिन का वेतन कटा, स्कूल से मिले थे गायब
जिला पंचायत सीईओ द्वारा शिक्षकों के ऊपर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
ग्वालियर। सर लू लग गई थी। इसकी वजह से मैं जल्दी घर चला गया था। वैसे तो मैं नियमित रूप से स्कूल समय तक रुकता हूं। सर, मैं बहुत बीमार थी। मेरे बच्चे की तबियत अचानक खराब हो गई थी।
ग्वालियर। सर लू लग गई थी। इसकी वजह से मैं जल्दी घर चला गया था। वैसे तो मैं नियमित रूप से स्कूल समय तक रुकता हूं। सर, मैं बहुत बीमार थी। मेरे बच्चे की तबियत अचानक खराब हो गई थी।
कुलपति और डीन में तकरार, बीएड कॉलेजों की एफिलिएशन का फैसला टला
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी की ओर से पिछले दिनों कराए गए 149 बीएड
कॉलेजों के निरीक्षण की रिपोर्ट को लेकर गुरुवार को जेयू की स्टैंडिंग
कमेटी में कुलपति और डीन के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि
किसी भी कॉलेज को एफिलिएशन की अनुशंसा नहीं की गई।
अतिथि शिक्षकों को सहायक प्राध्यापक की भर्ती में नहीं मिलेगी उम्र में छूट
ग्वालियर। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने अतिथि शिक्षकों की उन सभी याचिकाओं को
खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने सहायक प्राध्यापक भर्ती में उम्र की छूट
की मांग की थी। कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया। इसके चलते 45
याचिकाएं खारिज हो गईं।
मांगों को मनवाने अड़े शिक्षक
बालाघाट. अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर अब शिक्षक लामबंध हो गए हैं। जिन्होंने मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के बेनर तले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर भरत यादव को सौंपा है। शुक्रवार को मप्र शिक्षक कांग्रेस के आव्हान पर जिला अध्यक्ष सुनील मेश्राम के नेतृत्व में सभी शिक्षक रैली बनाकर नगर भ्रमण करते कलेक्टर पहुंचे।
शौचालय नहीं बनाने पर शिक्षक सस्पेंड
इछावर(निप्र)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक शिक्षक को लापरवाही बरतना उस
समय महंगा पड गया। जब डीईओ ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया। जानकारी के
अनुसार जनपद पंचायत क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बावडिया गौसाई
में रहने वाले शिक्षक जमनाप्रसाद को अपने घर में शौचालय बनवाने ेक लिए
एसडीएम लोकेश कुमार ने निर्देश दिए थे।
कार्यालय में अटैच शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग, मिलेगी पढ़ाने की जिम्मेदारी
विभाग ने पहली बार मांगी अप्रशिक्षित शिक्षकों की जानकारी
इंदौर। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल शिक्षा विभाग ने नए शिक्षण सत्र के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में जो शिक्षक कार्यालयों में अटैच हैं, अब उन्हें भी शैक्षणिक कार्य में लिया जाएगा। ऐसे शिक्षकों की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।
इंदौर। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल शिक्षा विभाग ने नए शिक्षण सत्र के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में जो शिक्षक कार्यालयों में अटैच हैं, अब उन्हें भी शैक्षणिक कार्य में लिया जाएगा। ऐसे शिक्षकों की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।
CBI के चंगुल में व्यापमं का एक और आरोपी, पत्नी की सपा के दिग्गजों तक है पकड़
कानपुर.मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में शामिल पकड़े गए आरोपी रमेश चंद्र शिवहरे को बुधवार को कानपुर कोर्ट के चीफ मेट्रोपॉलिटेन मजिस्ट्रेट ने ट्रांजिट रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया। इसके बाद रमेश को 7 मई तक जबलपुर सीजेएम कोर्ट पहुंचना है।
एमपीः आदिवासी इलाकों के छात्रों ने IIT में गाड़ा झंडा
आईआईटी की तैयारियों के लिए कोटा और देश के उच्च कोचिंग संस्थानों में जाने वाले छात्र-छात्राओं के सामने मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके के कुछ छात्र-छात्राओं ने नई नजीर पेश की है।
पदोन्नति की रात ताकते-ताकते हो रहे रिटायर
नरसिंहपुर। सहायक शिक्षकों पदोन्नति का इंतजार खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। पदोन्नति की राह ताकते-ताकते सहायक शिक्षक रिटायर होते जा रहे हैं। फिर मार्च माह में फिर कई शिक्षक रिटायर हो गए। परामर्शदात्री समिति की बैठक में डीईओ ने छह अप्रैल को प्रकरण कलेक्टर को भेजने की बात कहते हुए तीस अप्रैल तक सहायक शिक्षकों की पदोन्नति कलेक्टर से स्वीकृत कराने की बात कही है।
लैंगिक अपराधों को रोकने सभी स्कूलों में लगेंगी शिकायत पेटियां
शहडोल। लैंगिक अपराधों को रोकने के लिए अब माध्यमिक स्तर से उच्चतर विद्यालयों में शिकायत पेटी लगाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने महिला सशक्तिकरण विभाग की ओर से एक पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा है जिसमें आदेशित किया गया है
परीक्षा में नकल करते पकड़े गए छात्र, अभिभावक के साथ लौटें घर
ग्वालियर। बोर्ड परीक्षा व अन्य परीक्षा में नकल करते पाए जाने वाले छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद अकेले घर नहीं जा सकेंगे। ऐसे छात्रों को परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्राध्यक्ष द्वारा उनके अभिभावकों को सौंपा जाएगा। ताकि छात्र किसी भी तरह की मानसिक स्थिति से परेशान होकर कोई गलत कदम न उठा सकें।
कभी-कभी असुविधाएं ही बन जाती हैं बड़ी ताकत : आनंद कुमार
इंदौर। अब आप भी बन सकते हैं 'सुपर-30' का हिस्सा, आनंद कुमार के नोट्स से अब आप भी पढ़ सकते हैं। सुपर 30 के पैटर्न से पढ़ने के लिए अब आपको किसी इंस्टीट्यूट को जॉइन नहीं करना होगा। एक मेल के जरिए आनंद कुमार के नोट्स आपके पास होंगे।' आईआईटी में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले देशभर के स्टूडेंट्स को अब 'सुपर-30' के आनंद कुमार यह सुविधा दे रहे हैं।
मध्य प्रदेश में 280 आदिवासी विद्यार्थी हुए जेईई मेन्स में सफल
मध्य प्रदेश में आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रदेश के 20 आदिवासी बहुल जिले में संचालित विद्यालयों में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत सीबीएसई की 3 अप्रैल को हुई जेईई मेन्स परीक्षा में 280 विद्यार्थी सफल हुए हैं.
इनमें से 212 अनुसूचित-जनजाति वर्ग के, 41 अनुसूचित-जाति से और 27 पिछड़ा वर्ग के हैं. इस तरह इन विद्यार्थियों ने ‘हम छू लेंगे आसमां’ की पहली मंजिल तय की है.
इनमें से 212 अनुसूचित-जनजाति वर्ग के, 41 अनुसूचित-जाति से और 27 पिछड़ा वर्ग के हैं. इस तरह इन विद्यार्थियों ने ‘हम छू लेंगे आसमां’ की पहली मंजिल तय की है.
झुलसाने वाली धूप के बावजूद हस्ताक्षर अभियान में जुटे सैकड़ों लोग
खरगोन. पत्रिका द्वारा चलाई जा रही शराबमुक्त मध्यप्रदेश मुहिम को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पत्रिका द्वारा गायत्री मंदिर तिराहे पर शनिवार को चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के लिए सैकड़ों लोग जुटे। झुलसाने वाली धूप के बावजूद शराबमुक्त मध्यप्रदेश बनाने के लिए उत्साह के साथ अपने हस्ताक्षर करने पहुंचे।
बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन समाप्त
करीब सवा माह से चल रहा बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य रविवार को
समाप्त हो गया। दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य के लिए इस
वर्ष दो जिलो की कापियां आईं थीं। जिसके लिए जिले भर के करीब 400 शिक्षक
मूल्यांकन कार्य में लगे रहे।
अब खेल शिक्षक पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
जवाहर नवोदय विद्यालय हटा में पिछले 12वर्षों से पदस्थ खेल शिक्षक की
जमानत याचिका विशेष न्यायधीश डीडी द्विवेदी ने शुक्रवार को खारिज कर दी।
खेल शिक्षक पारस नाथ सिंह पिता रंगीला सिंह के खिलाफ छात्राओं की शिकायत पर
पास्को एक्ट का मामला पुलिस ने दर्ज किया था।
शिक्षकों से न कराएं गैर शिक्षकीय कार्य
मुरैना|
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने शनिवार को प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य को
ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार के नेतृत्व में सौंपे गए
ज्ञापन में कहा गया कि एक मई से 15 जून तक होने वाले ग्रीष्मावकाश
मांगों को मनवाने अड़े शिक्षक
बालाघाट. अपने
सात सूत्रीय मांगों को लेकर अब शिक्षक लामबंध हो गए हैं। जिन्होंने मध्य
प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के बेनर तले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान
सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर भरत यादव को सौंपा है। शुक्रवार को मप्र शिक्षक
कांग्रेस के आव्हान पर जिला अध्यक्ष सुनील मेश्राम के नेतृत्व में सभी
शिक्षक रैली बनाकर नगर भ्रमण करते कलेक्टर पहुंचे।
Subscribe to:
Comments (Atom)