Advertisement

धरना देने के लिए छुट्टियां लेकर गए शिक्षक

जबलपुर। अवकाश लेकर भोपाल में धरने में शामिल हुए दो शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। अवकाश लेने वाले सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला बालक गोविंदगंज संकुल केंद्र शासकीय केंद्र उमावि तमरहाई के सुनील जैन और दूसरे सहायक शिक्षक एचपी तिवारी शासकीय रानी दुर्गावती कन्या माध्यमिक शाला गढ़ा संकुल केंद्र रानी दुर्गावती कन्या उमावि गंगानगर गढ़ा में पदस्थ हैं।
आवेदन में बताया पारिवारिक कार्य
शिक्षकों ने विभाग को दिए अवकाश के अपने आवेदन में कहा कि उन्हें परिवारिक कार्य के सिलसिले में आवश्यक कार्य के चलते भोपाल जाना पड़ रहा है। 1 मार्च से 3 मार्च तक नहीं आ सकेंगे। दोनों शिक्षक भोपाल में हड़ताल में शामिल हो गए। शिक्षा विभाग ने इस अवधि के दौरान किसी भी शिक्षक को मुख्यालय नहीं छोडऩे के सख्त निर्देश दिए थे। मामले की गोपनीय जांच की गई। भोपाल धरने के दौरान फोटो-वीडियो से मिलान किया गया। आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी सतीश अग्रवाल को दोनों शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वर्जन
शिक्षक अवकाश लेकर धरने में शामिल हुए थे। जांच में यह बात सही पाई गई है। डीईओ को सख्त कार्रवाइ्र्र करने के लिए कहा गया है।

- बलदीप सिंह मैनी, आयुक्त, नि:शक्तजन विभाग
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook