होशंगाबाद(ब्यूरो)। माध्यिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं के परीक्षा
परिणाम सोमवार को घोषित हुए। 12 वीं की तरह ही कक्षा 10 वीं में भी जिले के
विद्यार्थी प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने में पिछड गए। जिले
की टाप थ्री सूची में कक्षा 12वीं की तरह इस बार भी निजी स्कूल का ही दबदबा
रहा।
सरकारी स्कूल के विद्यार्थी टाप थ्री में भी अपना स्थान नहीं बना सके हैं। हाई स्कूल में जिले के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 58.31प्रतिशत रहा। जो कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष 09प्रतिशत अधिक बताया जा रहा हैैं। हाई स्कूल में इस वर्ष 22951विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 22080 शामिल रहे। 8716 उत्तीर्ण हुए हैं। जिले के नियमित 14952परीक्षार्थियों में से 4084परीक्षार्थी प्रथम ेणी,3943द्वितीय, और 689तृतीय ेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं 3309 को पूरक आई है। 2922 अनुत्तीर्ण हुए हैं। कोचिंग क्लास की पढाई भी दिखावा मात्र रही है। क्योंकि सभी कोचिंग सेंटरों में ़िवद्यार्थियों की भरमार रहती थी। लेकिन एक भी विद्यार्थी प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नहीं पहुंच सका है। इससे कोचिंग सेंटरों की पोल खोल गई है। जिन बच्चों ने स्वयं लगन से पढाई की थी वे ही अच्छे अंक हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। कोचिंग का कोई खास असर नहीं रहा।
जिले की टाप थ्री सूची के सितारे
जिले की टाप थ्री सूची में संभाग मुख्यालय से एक भी ़िवद्यार्थी अपना नाम नहीं जुडवा सका। जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर इटारसी की शीतल चौबे पिता बालकृष्ण चौबे सरस्तवी स्कूल की छात्रा, और अंशुल तिवारी पिता अनिल तिवारी ीडीबी दुबे स्कूल इटारसी रहे, द्वितीय स्थान पर नालंदा माडल स्कूल इटारसी के अमन कहार पिता महेश कहार, व जीवा ज्योति स्कूल के सिवनी मालवा के मोहित बांके पिता अशोक बांके रहे। वही तृतीय स्थान पर सीताराम विद्या मंदिर सोहागपुर के गोविंद कुशवाह पिता कमलेश कुशवाह ने अपना स्थान बनाया है।
बाक्स
पिता के निधन के बाद भी बिनीता ने हासिल किए उच्चतम अंक
फोटो - विनिता दुबे।
कन्या शाला की गरीब वर्ग की छात्रा विनीता दुबे ने अपने पिता विधु दुबे जो कि आटो चलाकर अपने बच्चों का पालन कर रहे थे बीते दिसबंर के माह में अचानक तबियत बिगड जाने बाद करीब 25 दिन कोमा में रहे उसके बाद उनका निधन हो गया। इसके बाद भी बिनीता ने अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दिया स्कूल में पिता की याद आने पर आंशु निकल पढते थे तब स्कूल के स्टाफ ने उन्हें हिम्मत दिलाई। बिनीता ने अपने स्कूल में सबसे उच्ततम अंक 94प्रतिशत हासिल कर स्कूल तथा परिवार का नाम रौशन किया। बिनीता की इस उपलब्धि पर पूरा स्टाफ प्रसन्न नजर आ रहा है।
बाक्स
गांव से 10 किलो मीटर आकर स्वाति ने प्राप्त किए 91प्रतिशत
फोटो - स्वाति चौरे।
गांव की बेटी स्वाति चौरे जो कि रामलाल शर्मा स्कूल में पढाई करने के लिए हर दिन 10 किलोमीटर की यात्रा करके आती थी मन लगाकर पढाई करते हुए सभी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त कर 91प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
स्कूल में टाप रही आकांक्षा
फोटो - आंकक्षा अग्रवाल।
शनिचरा मोहल्ला में स्थित समेरिटंस स्कूल की छात्रा आकांक्षा अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल ने अपने स्कूल में सबसे अधिक अंक 90 प्रतिशत हासिल किए हैं। स्कूल की प्राचार्य निधि दुबे सहित अन्य स्कूल स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
छात्राएं पिᆬर रही अव्वल
परीक्षा परिणाम पर नजर डाली जाए तो बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी छात्रों की तुलना में छात्राओं ने परचम लहराया है। छात्रों का रिजल्ट जहां 55.07प्रतिशत रहा वहीं छात्राओं का 61.83 फीसदी रहा है। सभी सफल सितारों को जिले के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। कई प्रतिनिधियों ने बच्चों से मोबाइल पर बात की और उनके परिजनों को बधाई दी।
कलेक्टर ने भी दी शुभकामाएं
कलेक्टर संकेत भौंडवें ने शिक्षा विभाग से कक्षा 12वंीं और कक्षा 10 वीं के रिजल्ट की जानकारी ली तथा उच्चतम अंक लाने बच्चों से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि बच्चों की इस कामयाबी के लिए शिक्षक और अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। जल्द ही प्रशासन की ओर से टॉपर बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उनका कहना था कि जीवन में परीक्षाएं तो कई आती हैं, लेकिन बच्चों को प्रतिबद्घता के साथ उनका सामना करना चाहिए। बांकी बच्चों को भी अच्छे अंक लाने वाले बच्चों का अनुशरण करना चाहिए।
कल का भविष्य हैं बच्चे- विस अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा उच्चतम अंक अर्जित करने वाले बच्चों की जानकारी लेते हुए कहा बच्चों की मेहनत, उनके शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के परिम का परिणाम है। ऐसे बच्चों का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाना चाहिए। । जबकि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढे भी बच्चों की कामयाबी पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
सरकारी स्कूल के विद्यार्थी टाप थ्री में भी अपना स्थान नहीं बना सके हैं। हाई स्कूल में जिले के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 58.31प्रतिशत रहा। जो कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष 09प्रतिशत अधिक बताया जा रहा हैैं। हाई स्कूल में इस वर्ष 22951विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 22080 शामिल रहे। 8716 उत्तीर्ण हुए हैं। जिले के नियमित 14952परीक्षार्थियों में से 4084परीक्षार्थी प्रथम ेणी,3943द्वितीय, और 689तृतीय ेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं 3309 को पूरक आई है। 2922 अनुत्तीर्ण हुए हैं। कोचिंग क्लास की पढाई भी दिखावा मात्र रही है। क्योंकि सभी कोचिंग सेंटरों में ़िवद्यार्थियों की भरमार रहती थी। लेकिन एक भी विद्यार्थी प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नहीं पहुंच सका है। इससे कोचिंग सेंटरों की पोल खोल गई है। जिन बच्चों ने स्वयं लगन से पढाई की थी वे ही अच्छे अंक हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। कोचिंग का कोई खास असर नहीं रहा।
जिले की टाप थ्री सूची के सितारे
जिले की टाप थ्री सूची में संभाग मुख्यालय से एक भी ़िवद्यार्थी अपना नाम नहीं जुडवा सका। जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर इटारसी की शीतल चौबे पिता बालकृष्ण चौबे सरस्तवी स्कूल की छात्रा, और अंशुल तिवारी पिता अनिल तिवारी ीडीबी दुबे स्कूल इटारसी रहे, द्वितीय स्थान पर नालंदा माडल स्कूल इटारसी के अमन कहार पिता महेश कहार, व जीवा ज्योति स्कूल के सिवनी मालवा के मोहित बांके पिता अशोक बांके रहे। वही तृतीय स्थान पर सीताराम विद्या मंदिर सोहागपुर के गोविंद कुशवाह पिता कमलेश कुशवाह ने अपना स्थान बनाया है।
बाक्स
पिता के निधन के बाद भी बिनीता ने हासिल किए उच्चतम अंक
फोटो - विनिता दुबे।
कन्या शाला की गरीब वर्ग की छात्रा विनीता दुबे ने अपने पिता विधु दुबे जो कि आटो चलाकर अपने बच्चों का पालन कर रहे थे बीते दिसबंर के माह में अचानक तबियत बिगड जाने बाद करीब 25 दिन कोमा में रहे उसके बाद उनका निधन हो गया। इसके बाद भी बिनीता ने अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दिया स्कूल में पिता की याद आने पर आंशु निकल पढते थे तब स्कूल के स्टाफ ने उन्हें हिम्मत दिलाई। बिनीता ने अपने स्कूल में सबसे उच्ततम अंक 94प्रतिशत हासिल कर स्कूल तथा परिवार का नाम रौशन किया। बिनीता की इस उपलब्धि पर पूरा स्टाफ प्रसन्न नजर आ रहा है।
बाक्स
गांव से 10 किलो मीटर आकर स्वाति ने प्राप्त किए 91प्रतिशत
फोटो - स्वाति चौरे।
गांव की बेटी स्वाति चौरे जो कि रामलाल शर्मा स्कूल में पढाई करने के लिए हर दिन 10 किलोमीटर की यात्रा करके आती थी मन लगाकर पढाई करते हुए सभी विषय में विशेष योग्यता प्राप्त कर 91प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
स्कूल में टाप रही आकांक्षा
फोटो - आंकक्षा अग्रवाल।
शनिचरा मोहल्ला में स्थित समेरिटंस स्कूल की छात्रा आकांक्षा अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल ने अपने स्कूल में सबसे अधिक अंक 90 प्रतिशत हासिल किए हैं। स्कूल की प्राचार्य निधि दुबे सहित अन्य स्कूल स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
छात्राएं पिᆬर रही अव्वल
परीक्षा परिणाम पर नजर डाली जाए तो बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी छात्रों की तुलना में छात्राओं ने परचम लहराया है। छात्रों का रिजल्ट जहां 55.07प्रतिशत रहा वहीं छात्राओं का 61.83 फीसदी रहा है। सभी सफल सितारों को जिले के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। कई प्रतिनिधियों ने बच्चों से मोबाइल पर बात की और उनके परिजनों को बधाई दी।
कलेक्टर ने भी दी शुभकामाएं
कलेक्टर संकेत भौंडवें ने शिक्षा विभाग से कक्षा 12वंीं और कक्षा 10 वीं के रिजल्ट की जानकारी ली तथा उच्चतम अंक लाने बच्चों से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि बच्चों की इस कामयाबी के लिए शिक्षक और अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। जल्द ही प्रशासन की ओर से टॉपर बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उनका कहना था कि जीवन में परीक्षाएं तो कई आती हैं, लेकिन बच्चों को प्रतिबद्घता के साथ उनका सामना करना चाहिए। बांकी बच्चों को भी अच्छे अंक लाने वाले बच्चों का अनुशरण करना चाहिए।
कल का भविष्य हैं बच्चे- विस अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा उच्चतम अंक अर्जित करने वाले बच्चों की जानकारी लेते हुए कहा बच्चों की मेहनत, उनके शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के परिम का परिणाम है। ऐसे बच्चों का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाना चाहिए। । जबकि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढे भी बच्चों की कामयाबी पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC