Advertisement

पीएससी परीक्षा 31 को, चश्मा, टोपी से लेकर रिस्ट बैंड भी प्रतिबंधित

इंदौर। मप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2016 31 मई को होगी। पीएससी ने परीक्षा के लिए सभी 51 जिलों में केंद्र बनाने की घोषणा कर दी है। साथ ही परीक्षा को लेकर सख्त नियम के साथ प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची भी जारी कर दी है।

पीएससी के अनुसार जिला मुख्यालयों पर प्रदेशभर में 440 केंद्र बनाए गए हैं। पीएससी ने निर्देश जारी किया है कि परीक्षा कक्ष में टोपी, गॉगल के अलावा किसी भी प्रकार के गहने, बक्कल, क्लिप, रिस्ट बैंड, जूते, मोजे, घड़ी के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हाथ में बंधे धार्मिक धागों (रक्षासूत्र) को लेकर पीएससी ने एहतियात बरतते हुए आदेश जारी किया है। पीएससी ने रक्षासूत्रों को काटा या निकालने का आदेश तो नहीं दिया है, लेकिन निर्देशित किया है कि परीक्षा केंद्र पर तैनात शिक्षक रक्षा सूत्रों का सूक्ष्मता से निरीक्षण करें।
प्रोफेसर परीक्षा अगस्त में
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होने वाली चयन परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। पीएससी के अनुसार चयन परीक्षा ऑनलाइन प्रणाली से 22 अगस्त से 4 सितंबर तक होगी। संभागीय मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, सागर, सतना, जबलपुर और उज्जैन में केंद्र बनाए जाएंगे।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook