Advertisement

अच्छी खबर : अब अतिथि शिक्षकों को मिलेगा दोगुना मानदेय

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान स्कूल शिक्षा विभाग ने कर दिया है। अब प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षकों को दोगुना मानदेय मिलेगा। यह निर्णय स्कूल शिक्षा मंत्री ने मंत्रालय में अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक में लिया है।
बैठक में मौजूद अतिथि शिक्षक संघ की प्रांतीय पदाधिकारी रेणु शर्मा ने बताया कि बैठक में राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के चेयरमैन, विभाग के अपर मुख्य सचिव व राज्य शिक्षा केंद्र की आयुक्त समेत संघ के प्रांताध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया है।

साथ ही बैठक में अतिथि शिक्षक संघ की पांच सूत्रीय मांगों पर भी बातचीत हुई।

जिले के 2900 से अधिक अतिथियों को होगा फायदा

स्कूल शिक्षा मंत्री के इस निर्णय से जिले के प्रायमरी, मिडिल व हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ाने वाले 2 हजार 900 से अधिक अतिथि शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा। अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर पिछले सत्र में 15 अप्रैल को सभी अतिथि शिक्षकों को जिले में कार्यमुक्त कर दिया गया है। अब जुलाई माह में फिर से स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जिनको यह फायदा मिलेगा। इसके अलावा बैठक में अतिथि शिक्षकों को हर सत्र में नया आवेदन देकर नियुक्ति करने की वजह स्वयं अवधि बढ़ाए जाने की मांग पर भी चर्चा की गई।

पुराना मानदेय नया मानदेय

अतिथि शिक्षक वर्ग-3 3000 रु. 6000 रु.

अतिथि शिक्षक वर्ग-2 3500 रु. 7000 रु.

अतिथि शिक्षक वर्ग-1 4200 रु. 8400 रु.



Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook