Advertisement

प्रधानाध्यापकों को मिला एसएमएस का प्रशिक्षण

गोड्डा : एसएमएस के माध्यम से प्रदेश कार्यालय को सूचना भेजने को लेकर गुरुवार को शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर प्रखंड के प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में मध्य विद्यालय भारतीकित्ता एवं धर्मोडीह संकुल के 26 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण दे रहे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर हांसदा और तकनीकी पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राज्य शिक्षा सचिव के निर्देश के आलोक में अब जिले के सभी विद्यालयों की निगरानी राज्य स्तर पर करने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को रोज एसएमएस करके विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की स्थिति एवं समय-समय पर स्टाक की भी रिपोर्टिग करनी है। इसलिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ सहायक शिक्षक को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले चरण में दो संकुल के शिक्षकों को जानकारी दी गई। इसके उपरांत क्रमवार अन्य संकुलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएमएस के माध्यम से यह पता चल सकेगा कि उपस्थित का अनुपात क्या है और मध्याह्न भोजन की क्या स्थिति है। मध्याह्न भोजन खत्म होने से 15 दिन पूर्व ही जिला शिक्षा अधीक्षक को रेड एलर्ट कर दिया जाएगा कि किन-किन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को लेकर खाद्यान्न की आवश्यकता है। कहा कि तीन चरणों में एसएमएस करनी है जिसमें स्टाक का मैसेज के तहत शेष राशि व चावल की जानकारी को लेकर 51969 पर रजिस्ट्रेशन कराना है। इसके अलावा प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करानी है कि विद्यालय में कितना बालक व बालिका उपस्थित हैं। एक से पांच एवं छह से आठ तक के कक्षा के बच्चों के लिए यह रिपोर्ट भेजनी है। जबकि प्रत्येक सोमवार को स्कूल से खाद्यान्न एवं राशि की जानकारी देनी है। प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से विविध जानकारी दी गई।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook