► Today's Breaking

LightBlog

Monday 9 May 2016

अध्यापकों की क्रमोन्नति-पदोन्नति में लापरवाही पर 3 डीईओ को नोटिस

जबलपुर। अध्यापकों को छठवां वेतनमान दिने की घोषणा के बाद भी क्रमोन्नति-पदोन्नति और संविदा शाला शिक्षकों के संविलियन में लापरवाही पर संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी) ने जबलपुर, कटनी और सिवनी के डीईओ को शोकाज नोटिस जारी कर 10 मई तक जबाव-तलब किया है।
जेडी मनीष वर्मा के मुताबिक अध्यापक संवर्ग से जुड़े क्रमोन्नति,पदोन्नति की समीक्षा बैठक से भी डीईओ नदारत रहे। जिसके कारण अध्यापक संवर्ग की लंबित मांगों का जल्द निराकरण नहीं हो पा रहा। यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो संबंधित डीईओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

इसलिए भड़के जेडी

- 3 साल की सेवा पूरी कर चुके संविदा शाला शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन करने में हीलाहवाली की जा रही। गत दिनों जबलपुर, पनागर, कुंडम के दो दर्जन संविदा शिक्षकों ने जिला पंचायत सीईओ को जनसुनवाई में शिकायत भी दी। आरोप लगाया कि डीईओ कार्यालय में 4 माह से संविलियन की फाइल पड़ी है। इसमें से चेहरा देखकर संविलियन किया जा रहा।

- अध्यापकों को छठवां वेतनमान देने की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अध्यापकों की क्रमोन्नति, प्रमोशन व वरिष्ठ वेतनमान संबंधी जरूरी प्रक्रिया जबलपुर डीईओ कार्यालय द्वारा नहीं शुरू नहीं की गई।

- जबलपुर, सिवनी और कटनी जिले के डीईओ बिना बताए समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहे।

------------

अध्यापक संवर्ग से जुड़ी क्रमोन्नति,पदोन्नति के प्रकिया पूरी करने में डीईओ गंभीर नहीं हैं। समीक्षा बैठक में भी नहीं पहुंचे। सभी को नोटिस जारी कर 10 मई तक जबाव देने कहा गया है।

-मनीष वर्मा, संभागीय संचालक, लोकशिक्षण
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved