छिंदवाड़ा .
बेटियां अगर कुछ कर गुजरने की सोच लें तो कोई भी रूकावट आड़े नहीं आ सकती।
इस बात को चरितार्थ किया सारंगबिहरी निवासी नामदेव नागरे की दो बेटी संतोषी
व महिमा ने। सफलता में आर्थिक तंगी आड़े आई तो बहन गुरु बन गईं। संतोषी ने
छोटी बहन महिमा का हौंसला बढ़ाया और दिन-रात एक करते हुए हाईस्कूल पढ़ाई
की तैयारी कराई। परिणाम यह रहा की छोटी ने सभी विषय में डिक्टेंशन लाते हुए
89 प्रतिशत अंक हासिल किए।
आसान नहीं थी पढ़ाई
महिमा नागरे के लिए 10वीं की पढ़ाई करना आसान नहीं था। उसकी सभी सहेलियां कोचिंग जा रही थी, लेकिन आर्थिक परेशानी के कारण महिमा का जाना सम्भव नहीं था। ऐसे मौके पर संतोषी ने बहन का साथ दिया। घर पर ही खुद पढ़कर महिमा को पढ़ाया।
स्कूल में तीसरा स्थान
महिमा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगबिहरी, उमरानाला की छात्रा हैं। संतोषी के हौंसले से महिमा ने मेहनत व लगन दिखाई। स्कूल में उसका तीसरा स्थान आया है। इस सफलता से स्कूल प्राचार्य, शिक्षक ही नहीं बल्कि पूरा गांव बहुत
खुश है।
बनाना चाहती है डॉक्टर
बड़ी बहन संतोषी कहती हैं कि मैं बीएससी की पढ़ाई कर रही हूं। मुझे टीचर बनना है। मेरी इच्छा है कि बहन महिमा डॉक्टर बने और इस काम में जो भी रुकावट आएगी उसका हम सभी मिलकर सामना करेंगे और बहन को डॉक्टर बनाएंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
आसान नहीं थी पढ़ाई
महिमा नागरे के लिए 10वीं की पढ़ाई करना आसान नहीं था। उसकी सभी सहेलियां कोचिंग जा रही थी, लेकिन आर्थिक परेशानी के कारण महिमा का जाना सम्भव नहीं था। ऐसे मौके पर संतोषी ने बहन का साथ दिया। घर पर ही खुद पढ़कर महिमा को पढ़ाया।
स्कूल में तीसरा स्थान
महिमा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगबिहरी, उमरानाला की छात्रा हैं। संतोषी के हौंसले से महिमा ने मेहनत व लगन दिखाई। स्कूल में उसका तीसरा स्थान आया है। इस सफलता से स्कूल प्राचार्य, शिक्षक ही नहीं बल्कि पूरा गांव बहुत
खुश है।
बनाना चाहती है डॉक्टर
बड़ी बहन संतोषी कहती हैं कि मैं बीएससी की पढ़ाई कर रही हूं। मुझे टीचर बनना है। मेरी इच्छा है कि बहन महिमा डॉक्टर बने और इस काम में जो भी रुकावट आएगी उसका हम सभी मिलकर सामना करेंगे और बहन को डॉक्टर बनाएंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC