Advertisement

शिक्षक लगे 'भारत उदय' में, कम दिन मिलेंगे ग्रीष्म अवकाश के

इंदौर। अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी 'ग्रामोदय से भारत उदय' अभियान में लगा देने से उन्हें ग्रीष्म अवकाश के लिए कम दिन मिलेंगे। राज्य शासन के नियमानुसार 1 मई से 14 जून तक शिक्षकों का अवकाश घोषित किया गया है। कुछ शिक्षकों की ड्यूटी 1 से 31 मई तक अभियान में लगाई गई है।
अगर इस काम में शिक्षक तय समय पर काम पर नहीं पहुंचेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री हरीश बोयत, जिलाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संगठन के प्रवीण यादव ने बताया कि शासन ने शिक्षकों को सर्वे के काम से मुक्त रखा है,लेकिन अधिकारियों ने शासन के आदेश को काट-छांट कर शिक्षकों को सर्वे में लगा दिया है। इसका हम विरोध कर रहे हैं। शासन के आदेशानुसार महिला एवं बाल विकास के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के आशा कार्यकर्ता, निगम के कर्मचारियों और शाला प्रभारी या प्रधानपाठक को इस अभियान में लगाना है, लेकिन इन्होंने सभी शिक्षकों को अभियान में लगा दिया है, जो शासन के आदेश की अव्हेलना है। हर वर्ष शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश में किसी न किसी काम में लगा दिया जाता है। अभियान में ड्यूटी लगने से अधिकांश शिक्षक पारिवारिक कार्यक्रमों और छुट्टियों में बाहर नहीं जाएंगे। इसके चलते वे इसका विरोध कर रहे हैं। -नप्र

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook