Advertisement

ई-प्रवेश पोर्टल से एडमिशन वेरीफिकेशन आज से शुरू

बारहवीं का रिजल्ट आने के बाद से कॉलेज में एडमिशन लेने आने वाले स्टूडेंट्स की तादात फिलहाल कम नजर आ रही है। अधिकांश स्टूडेंट्स कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन कराने की बजाए एमपी-ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से ही रजिस्ट्रेशन कराना पसंद कर रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा epravesh.nic.in पोर्टल के माध्यम से एडमिशन संबंधी पूरी प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
भोपाल के शासकीय गीतांजलि गर्ल्स कॉलेज द्वारा भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है। प्रिंसिपल डॉ.मंजुला शर्मा बताती हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए दसवीं की मार्कशीट, बारहवीं का स्कोर कार्ड, एनसीसी, एनएसएस और खेल-कूद के सर्टिफिकेट के अलावा जाति प्रमाण-पत्र भी देना होगा। कियोस्क सेंटर में भी यह डॉक्यूमेंट लगेंगे। स्टूडेंट्स अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता दे सकते हैं, जिसके लिए उनके पास 9 चॉइस होंगी।

वेरीफिकेशन 25 मई से

जिस स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वे किसी भी सरकारी कॉलेज में जाकर एडमिशन सेल में संपर्क कर सकते हैं। यहां उनके डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन किया जाएगा। सभी डाक्यूमेंट्स की दो फोटोकॉपी ओरिजनल के साथ लेकर जाएं। सत्यापन अधिकारी एक सेट वेरीफाई करके अपने पास और एक सेट कैंडिडेट को देगा।

ई-रिफ्रेंस, एप्लीकेंट नंबर और सीक्रेट की

रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने से पहले भरे हुए फॉर्म का ई-रिफ्रेंस प्रिंट आउट मिलेगा, जिसमें उल्लेखित नंबर को फीस जमा करते वक्त लिखना होगा। फीस इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही जमा होगी। यह सुविधा कियोस्क सेंटर संचालक उपलब्ध करा देते हैं। सक्सेसफुली रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदकों एक एप्लीकेंट आईडी मिलेगा, जिसे संभालकर रखंे। इसके अलावा कियोस्क पर ही एक सीक्रेट-की यानी पासवर्ड भी बनाना होगा।

छात्रों के लिए सूचना :

छात्र पोर्टल पर केवल एक बार पंजीयन तथा एक बार ही सत्यापन करवाए। अगर किसी छात्र द्वारा एक से अधिक बार पंजीयन/सत्यापन करवाया जाता है तो उसका एक ही पंजीयन मान्य होगा तथा शेष रद्द कर दिए जाएंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी छात्र की ही होगी। अपने आईडी और सीक्रेट को सुरक्षित रखें, भविष्य मे इसके द्वारा आप और भी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।

मोबाइल नंबर अनिवार्य है, तथा वही मोबाइल नंबर दोबारा किसी दूसरे आवेदक के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है

यदि आपके पास स्वयं का मोबाइल नंबर नहीं है तो आपके किसी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर का उपयोग किया जा सकता है, मोबाइल नंबर आपको याद रखना होगा।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook