Advertisement

वर्दी में नजर आएंगे शिक्षक भी..

सिवनी. स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत 29 अप्रैल को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में प्राचार्य डाईट केवलारी द्वारा जिले में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी,कर्मचारी एवं शासकीय शिक्षकों में स्वैच्छिक ड्रेस कोड लागू किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सहमति प्रदान करते हुए आगामी बैठक में ड्रेस का चयन करने हेतु सहमति व्यक्त की गई।

मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 11 मई को आयोजित जिला स्तरीय बैठक में इस संबंध में पुन: विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत नेवीब्लू पेंट, लाइन वाली लाइट ब्लु शर्ट पर चर्चा की किन्तु कुछ अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा कोई अन्य कलर च्वाइस करने हेतु कहा गया। समस्त उपस्थिजनों द्वारा विचार करते हुए पुरूषों हेतु ब्लैक ब्लू कलर का पेंट एवं व्हाइट में डार्क ब्लू कलर की लाइन वाली शर्ट तथा महिलाओं के लिए सफेद बार्डर में बेबी पिंक कलर की साड़ी, सफेद ब्लाउज अथवा बेबी पिंक कलर की कुर्ती एवं सफेद रंग की सलवार तथा चुनरी पर सहमति बनी। कलेक्टर धनराजू एस को उक्त ड्रेस लागू करने के संबंध में अवगत कराया गया। ड्रेस कोड को प्राचार्य डाइट को भी उपयोग करने हेतु कहा गया।

 शिक्षा विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकों से अनुरोध है कि जिले में किए जा रहे उपरोक्त नवाचार में अपना सहयोग देते हुए नवीन शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेशोत्सव 16 जून से उपरोक्त स्वैच्छिक ड्रेस कोड अनुसार ड्रेस पहनकर अपने-अपने कार्यालय एवं विद्यालय में उपस्थित होकर इस पर अमल करते हुए सफल बनाए। ड्रेस कोड का सेम्पल समस्त जनपद शिक्षा केन्द्र, बीआरसीसी कार्यालय में देखा जा सकता है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook