Advertisement

School education Jabalpur News: अब माध्यमिक शाला के शिक्षकों की होगी दक्षता परीक्षा

 जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी छात्रों का 40 फीसदी से कम परिणाम आने और शिक्षकों की दक्षता परीक्षा मामले में विभाग और शिक्षकों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। शिक्षक जहां संवर्ग परीक्षा को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, वही विभाग ने जारी नए आदेश में कैचमेंट की माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षकों की दक्षता परीक्षा आयोजित करने का नया निर्णय लिया है। राज्य शिक्षक संघ जबलपुर के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने लोक शिक्षण संचालनालय के इस नए आदेश को अधिकारियों की मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है।

पहले यह था आदेश: लोक शिक्षण संचालनालय के 14 फरवरी 2020 के आदेश में जिन हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम 40 फीसदी से कम थे, उन शालाओं तथा कैचमेंट की माध्यमिक शाला के विषय शिक्षक की दक्षता परीक्षा होनी थी।

अब यह नया आदेश: अब 26 फरवरी 2020 के आदेश में कैचमेंट की माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी चाहे उनके विषय का परिणाम 40 फीसदी से अधिक भी आया हो। पूर्व में शिक्षकों ने परीक्षा के विरोध के साथ साथ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी सूची में गड़बड़ी के मामले सामने रखे थे, जिस पर संज्ञान लेते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को नए सिरे से सूची 29 दिसंबर तक बनाकर भोपाल भेजने को कहा है। राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी,ब्रजेश पटेल,अजय खरे,रमेश झारिया,अरविंद उपाध्याय, चंद्रप्रकाश चौहान आदि ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर को प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिल परीक्षा को निरस्त करने की मांग करेगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook