भोपाल: मध्य प्रदेश टीईटी 2020 एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर आज शाम तक या फिर कल यानि कि 29 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए जाएगा.
2 से 23 जनवरी तक होगी परीक्षा
एमपीबीईबी द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
2020 का आयोजन 2 जनवरी 2021 से राज्य के 16 शहरों में निर्धारित परीक्षा
केंद्रों पर होगा. जो इस प्रकार हैं- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर,
उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी,
छिंदवाड़ा और बालाघाट.
ऐसे करें डाउनलोड
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- टीईटी एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
5- एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
एमपी टीईटी एग्जाम गाइडलाइंस
1-परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व पहुंचें.
2-परीक्षा केंद्र पर बॉयोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा.
3-अपने साथ प्रवेश पत्र के दूसरे भाग में दिये गये फॉर्म को भरकर ले जाना ना भूलें.
4- प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक फोटो-आईडी की मूल प्रति साथ ले जाएं.
5-परीक्षा के लिए जाते समय कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी साथ न ले जाएं.