► Today's Breaking

LightBlog

Tuesday 29 December 2020

प्रदेश के 16 शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति निरस्त हो

 बीजाडांडी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बीजाडांडी। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएसन ब्लाक शाखा बीजाडांडी के द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की दक्षता आकलन परीक्षा निरस्त करने व 16 शिक्षकों की दी गई अनिवार्य सेवानिवृत्ति बहाल करने के विरोध में 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार बीजाडांडी को ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएसन ब्लाक शाखा बीजाडांडी के ब्लाक अध्यक्ष कमोद पावले ने बताया कि हम समस्त अध्यापक साथियों के साथ शासन के द्वारा छलावा किया जा रहा है। शासन द्वारा वर्षों से पद अनुरूप विषय शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी पद रिक्त पड़े हैं अतिथि शिक्षकों को भर्ती किया गया। जिससे परीेक्षा परिणाम

प्रभावित हुआ है। जिसकी सजा के रूप में हम शिक्षकों की दक्षता आकलन परीक्षा ली जा रही है। जो कि न्याय संगत नहीं है। विगत प्रदेश के अध्यापक साथियों में से 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्त किया गया।

इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार बीजाडांडी को ज्ञापन देने उपस्थित हुए शिक्षकों में ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएसन संभागीय अध्यक्ष संदीप वर्मा, संभागीय सचिव राकेश लोधी, जिला उपाध्यक्ष गंगाराम यादव, ब्लाक उपाध्यक्ष खुमान विश्वकर्मा, महिला विंग ब्लाक उपाध्यक्ष माधुरी मरावी, सचिव गोमती झारिया, हरिलाल यादव, अखिलेश नामदेव, संजय रजक, फूलशिरोमणि सूर्यवंशी, कमलेष

सोनवानी, संभागीय सचिव राकेश लोधी, जिला उपाध्यक्ष गंगाराम यादव, ब्लाक उपाध्यक्ष खुमान विश्वकर्मा, महिला विंग ब्लाक उपाध्यक्ष माधुरी मरावी, सचिव गोमती झारिया,उमाशंकर मार्को, प्रताप नर्रेती, शिव झारिया, कुशल परस्ते, बब्बन मरावी, के. के. उपाध्याय, केवल यादव, संतोष मरावी, मुकेष मरावी, फागूलाल मरकाम, दीपचंद कुलस्ते, एलएस परस्ते, तनुजा तिग्गा, माया मांझी, मीना ठाकुर, आरती बरमैया, जयंती

गौठरिया, तबस्सुम बानो, मेरी क्लारेट, रजनी तिवारी, सरिता साहू, नगीना बानो, गीता चैरसिया आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। 

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved