Advertisement

शिक्षकों को परीक्षा देने पर मजबूर करने की नीति का विरोध

 सैलाना। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम आने पर संबंधित विषय शिक्षक व केचमेंट शालाओं के शिक्षकों की 27 व 28 दिसंबर 2020 को परीक्षा ली जा रही है। इसमें अनुत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही के रूप में सीधे सेवा से बर्खास्त करने की नीति का विरोध करते हुए सैलाना ब्लॉक के अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कामनी ठाकुर व विधायक हर्ष विजय गेहलोत के प्रतिनिधि के रूप में हनी गेहलोत को ज्ञापन सौंपा गया।

शिक्षक विरोधी इस नीति के बारे में ज्ञापन में कहा गया कि परीक्षा परिणाम कम आने के और भी कई कारण होते हैं। मात्र शिक्षक को दोषी ठहराना उचित नहीं है। परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देना, दक्षता बढ़ाने परीक्षा लेना कोई बुरी बात नहीं है, परंतु परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही व आर्थिक दंड देने के बजाय सीधे सेवा से बर्खास्त किए जाने की नीति समाप्त करने का अनुरोध किया गया। साथ ही संगठन द्वारा वर्षों से सेवारत शिक्षकों की परीक्षा लेकर सेवा से बर्खास्त करने की नीति के स्थान पर परीक्षा परिणाम में वृद्धि करने की सारगर्भित नीति लागू करने को अविलंब वापस लेते हुए 27 व 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग की गई। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के चरणसिंह चौधरी, धर्मेंद्रसिंह राठौर, निर्मला सैनी, ललित पांचाल, तोलाराम निनामा, जगदीशचंद्र परिहार, नरेंद्र जाट, रामसिंह निनामा, नाथूसिंह खराड़ी, प्रभुलाल मईड़ा, दिलावर हाड़ा, नरसिंह गणावा, रामसेवक सिंह, रोड़ीराम प्रजापति, अनुषा राठौड़, बद्रीलाल चौहान, अलका श्रोत्रीय, जुझारसिंह खराड़ी, राजाराम पाटीदार, सुरेशचंद्र चौधरी, अमृतलाल मालवीय, राजेश पाठक, कृष्णा परमार, ज्ञानचंद्र मेहता, रजनीश कसेरा, देवीलाल गहलोत, निखिलेश राजावत, सुभाष चौहान, कालूदास बैरागी, जगदीश परिहार, नानालाल पाटीदार, रामसिंह गुर्जर, किशन पंवार, नारायण निनामा, डीके पांचाल, देवचंद परमार, बालकिशन प्रजापत, भेरूलाल भूरिया, राधेश्याम पांचाल, प्रेमसिंह दंडोतिया सहित अनेक शिक्षक संवर्ग के साथी उपस्थित थे।

रतलाम में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रतलाम। आयुक्त लोक शिक्षण मप्र द्वारा शिक्षकों की परीक्षा को लेकर जारी आदेश के विरोध में संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें 14 दिसंबर को जारी आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। साथ ही पूर्व में बर्खास्त हुए 16 शिक्षकों की बहाली की मांग की गई। ज्ञापन देते समय समिति संरक्षक श्याम टेकवानी, राज्य शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ. मुनींद्र दुबे, प्रांतीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष गोपाल बोरिया, ट्रायबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र टाक, हरीश भिंडवाल, विनोद यादव, आलोक कोठारी, जगदीश शर्मा, नवीन बोरिया, सुरेश पुरोहित, भावना पुरोहित, ज्योति चंडालिया, संजय जोशील पेंशन संघ के यूनुस जिंदरान, शैतानसिंह राठौर आदि उपस्थित थे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook