Advertisement

Madhya Pradesh News: पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को शिक्षक घर-घर बाटेंगे स्लेट

 भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को लिखने का अभ्यास करने के लिए स्लेट, बत्ती, पेंसिल, रबर और रंगीन पेंसिल दी जाती है। कोरोना संक्रमण के चलते इस सत्र में अभी

तक प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल नहीं खुल पाएं हैं। इससे अब तक बच्चों को लिखने का अभ्यास नहीं कराया गया है। अब बच्चों को स्लेट देने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने बजट जारी कर दिया है। इसके लिए 10 करोड़ 22 लाख 54 हजार 250 रुपये का बजट जारी किया गया है। सत्र 2020-21 के लिए समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को स्लेट एवं अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। सभी जिले के शाला प्रबंध समिति के बैंक खातों में राशि भेज दी गई है। अब शिक्षक बच्चों के घर-घर जाकर स्लेट, बत्ती और अन्य सामग्री का वितरण करेंगे। इसके लिए प्रति विद्यार्थी 70 रुपये का बजट दिया जाता है।

छोटे बच्‍चों को होमवर्क नहीं दिया जाता

पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाता है। उन्हें स्लेट पर लिखना-पढ़ना सिखाया जाता है। इसके लिए पहली व दूसरी के बच्चों को इस सत्र में स्लेट व अन्‍य सामग्री अब वितरित की जा रही है। अब तक ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई गई है।

---

पहली व दूसरी के बच्चों को लिखने का अभ्यास जरूरी है। इस कारण पिछले साल से स्लेट व बत्ती का वितरण किया जा रहा है। इस बार भी बच्चों के घर स्लेट व बत्ती पहुंचाई जाएगी। बजट जारी कर दिया गया है। -लोकेश कुमार जाटव, आयुक्त, राज्य शिक्षा केंद्र

आंकड़ों में समझें

कुल बजट - 10,22,54,250 रुपये

प्राथमिक स्कूलों की संख्या- 62,419

माध्यमिक स्कूलों की संख्या - 12,878

पहली व दूसरी कक्षा में बच्चों की संख्या- 14,60,775

प्राथमिक शाला में लेखन सामग्री वितरण के लिए राशि- 7,91,61,880

माध्यमिक शाला में लेखन सामग्री वितरण के लिए राशि- 2,30,92,370

भोपाल जिले में स्कूलों की संख्या- 688

पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों की संख्या - 14,594

स्लेट व अन्य शिक्षण सामग्री के लिए बजट - 10,21,580 रुपये     

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook