विदिशा(नवदुनिया प्रतिनिधि)। ब्लॉक के 10 हायर सेकंडरी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिनमें विद्यार्थी बगैर शिक्षक के वीडियो के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। आकांक्षी जिले विदिशा में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए अगले सत्र से सभी हायर सेकंडरी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू करने की योजना है। जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मोदगिल ने
बताया कि इस सत्र में विधायक शशांक भार्गव की निधि से विदिशा विधानसभा के 10 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि आकांक्षी जिला विदिशा में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो सकी। हालांकि शिक्षा विभाग ने ऑॅनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कर रखी थी लेकिन इसमें भी ज्यादातर बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण वह पढ़ाई नहीं कर सके। शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना था कि खासकर हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में 30 से 40 फीसद ही बच्चे पढ़ाई कर सके हैं। ऐसे समय में स्मार्ट कक्षाएं शुरू होने से विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। डीईओ मोदगिल ने बताया कि विधायक भार्गव द्वारा दी गई 2-2 लाख रुपये की विधायक निधि से इन स्मार्ट कक्षाओं में प्रोजेक्टर सहित अन्य आवश्यक सामग्री खरीदी गई है। इसके बाद शहर के एमएलबी हासे स्कूल, शेरपुरा कन्याशाला हासे स्कूल, बरईपुरा हासे स्कूल, हांसुआ हासे स्कूल, ठर्र हासे स्कूल, अहमदपुर हासे स्कूल, बागरी हासे स्कूल, गुलाबगंज हासे स्कूल आदि 10 हायर सेकंडरी स्कूलों में कक्षाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि पेन ड्राइव में एनसीईआरटी की कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विषयों का पाठ्यक्रम और अच्छे योग्य, अनुभवी शिक्षकों के लेक्चर हैं। उसमें सुविधा दी गई है कि लोकल शिक्षक भी उसमें अपना पाठ्यक्रम जोड़कर पढ़ाई करा सकेगा।अब नहीं रुकती पढ़ाई
एमएलबी हासे स्कूल की प्राचार्य लिली जैन ने बताया कि स्मार्ट कक्षा शुरू होने से अब हमारे स्कूल में सभी बच्चों की नियमित रुप से पढ़ाई हो रही है। पहले कोई शिक्षक अवकाश पर चला जाता था,तो उस दिन उस विषय की पढ़ाई नहीं हो पाती थी,लेकिन अब स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर पर वीडियो के माध्यम से 50 से 60 बच्चे एक साथ बैठकर संबंधित विषय की पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमीं है वहां यह कक्षाएं बच्चों के लिए और ज्यादा फायदेमंद रहेगी।