Advertisement

रिजल्ट में पिछड़े 9 स्कूलों के शिक्षकों पर गिरेगी गाज

श्योपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इस बार उम्मीदों के विपरीत रहा। जिले के अधिकांश हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के छात्र बोर्ड परीक्षा में उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके। शिक्षा विभाग अब उन स्कूलों की समीक्षा कर रहा है जिनका रिजल्ट 30 फीसदी या इससे कम रहा है। श्योपुर जिले में 9 ऐसे स्कूल हैं जिनका रिजल्ट 30 प्रतिशत से कम रहा है।

कराहल ब्लॉक का सुबकरा हाईस्कूल तो ऐसा है जिसका रिजल्ट इस बार भी शून्य रहा है। शिक्षा विभाग इन स्कूलों के प्रिंसीपल से लेकर सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर चुका है। स्कूल के शिक्षकों से ही पूछा जाएगा कि रिजल्ट इतना कम कैसे रहा? यदि, शिक्षक व स्कूल प्रभारी का तर्क शिक्षा विभाग के अफसरों के गले नहीं उतरा तो 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों के स्टाफ पर कार्रवाई तय है। गौरतलब है कि इस साल10वीं का रिजल्ट 5.49 प्रतिशत गिर गया। 10वीं में इस बार 51.40 छात्र पास हुए जबकि पिछले साल 54.51 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। 12वीं के रिजल्ट में मामूली सा 1.37 प्रतिशत का सुधार आया। पिछले साल 12वीं में 71.14 प्रतिशत छात्र पास हुए तो इस बार 72.51 प्रतिशत बच्चे परीक्षा पास कर पाए।
10वीं का रिजल्ट 5.49 कम हुआ, 12वीं का 1.37 फीसदी बढ़ा
पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 51.40 रहा था, इस साल 45.91 प्रतिशत रहा है जो पिछले साल की तुलना में 5.49 फीसदी कम है। 12वीं के रिजल्ट में भी 1.37 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछले साल 12वीं में 71.14 प्रतिशत छात्र पास हुए थे इस बार 72.51 छात्र छात्राएं पास हुए हैं।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को होगा लाभ
जिस तरह 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई होना तय है उसी तरह बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। शिक्षा विभाग उन शिक्षकों के लिए कोई विशेष कार्य कर सकता है जिनके छात्रों का रिजल्ट अच्छा रहा है। श्योपुर जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल नागदा, हाईस्कूल राडेप और हाईस्कूल मोरावन का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। इसी तरह सोईकलां हाईस्कूल ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह स्कूल रहे फिसड्डी
स्कूलकुल छात्रपास हुएपूरकफेलप्रतिशत
सुबकरा हाईस्कूल0700040300
पटोंदा हाईस्कूल1001050410.0
ओछापुरा हायर सेकंडरी3811131428.9
इकलौद हाईस्कूल10831304728.7
गोहटा हायर सेकंडरी6419202528.7
गोहरा हाईस्कूल7013263118.6
अगरा हाईस्कूल3205111615.6
टर्राकलां हायर सेकंडरी5213152425.0
कराहल गर्ल्स स्कूल1803021316.7
बॉक्स
12वीं: 3205 में से 2324 छात्र पास
- कुल 3205 छात्र नामांकित थे जिनमें 20 ने परीक्षा नहीं दी
- 3205 में से 2324 पास हुए हैं, इनमें 1443 छात्र 881 छात्राएं हैं
- प्रथम श्रेणी से 1571 पास हुए हैं, इनमें 942 छात्र 629 छात्राएं हैं
- तृतीय श्रेणी में 713 पास हुए हैं इनमें 480 छात्र 233 छात्राएं हैं
- तृतीय श्रेणी से केवल 40 पास हुए हैं इनमें 21 छात्र व 19 छात्राएं शामिल हैं
- 421 छात्र फेल हुए हैं जवकि, 444 पूरक आए हैं।
- इस बार परीक्षा मंडल ने 12वीं के 16 छात्रों का रिजल्ट रोक दिया है।
बॉक्स
10वीं: 5079 में से 2332 छात्र पास
- कुल 5079 छात्र नामांकित थे जिनमें 72 ने परीक्षा नहीं दी
- 5079 में से 2332 पास हुए हैं, इनमें 1434 छात्र 898 छात्राएं हैं
- प्रथम श्रेणी से 1206 पास हुए हैं, इनमें 737 छात्र 469 छात्राएं हैं
- तृतीय श्रेणी में 971 पास हुए हैं इनमें 583 छात्र 388 छात्राएं हैं
- तृतीय श्रेणी से 155 पास हुए हैं इनमें 114 छात्र व 41 छात्राएं शामिल हैं
- 1507 छात्र फेल हुए हैं जवकि, 1240 पूरक आए हैं।
वर्जन
-जिले में 9 स्कूल ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन इस बार बेहद खराब रहा। इन स्कूलों में 30 फीसदी भी छात्र पास नहीं हुए। ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनके जबाव आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजय कटियार
जिला शिक्षा अधिकारी, श्योपुर

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook