Advertisement

विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षकों ने किया घेराव

इंदौर। विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण और शिक्षकों की अतिशेष सूची के विरोध में सोमवार को शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि स्कूल बंद किए गए तो वे ऑफिस भी बंद करवा देंगे।

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सदस्य दोपहर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे । उनका कहना था इंदौर शहर और जिले में जो स्कूल बंद किए जा रहे हैं, वह गलत है। वहीं अतिशेष के नाम पर शिक्षकों को निकालना भी गलत है। कर्मचारी नेता हरीश बोयत ने बताया ज्ञापन में कहा है कि पूरी सूची निरस्त की जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष राजेंद्रकुमार आर्चाय ने बताया अध्यापक और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की जारी प्रक्रिया में अनेक विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर किया जाए। वहीं पोर्टल पर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में गलती है। इसमें सुधार किया जाना चाहिए। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook