अतिशेष की सूची ने जिले के शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी है। रही-सही कसर
एजुकेशन पोर्टल ने पूरी कर दी। सर्वर डाउन होने से तीसरे दिन बुधवार को भी
शिक्षक पोर्टर पर अपनी आपत्ति और दावे नहीं दर्ज करा सके। वे दिनभर एमपी
ऑनलाइन सहित अन्य कम्प्यूटर सेंटरों के चक्कर लगाते रहे।
कई तो घर पर ही पूरी रात जाग कर पोर्टल चालू होने का इंतजार करते रहे। डीईओ का कहना है गर्मी के कारण सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा।
शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण कर मिडिल स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की संशोधित सूची एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की है। इसमें कई नाम जबरन जोड़कर अतिशेष बता दिया। बीईओ व डीईओ से शिकायत कर करने पर इन्हें एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का कहा जा रहा है। इससे तीन दिन से शिक्षक पोर्टल पर लॉग इन कर रहे हैं लेकिन दावे-आपत्ति दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। जिनके पास कम्प्यूटर और इंटरनेट की सुविधा है वे रात में पोर्टल चालू होने का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को भी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बीईओ व डीईओ से शिकायत की।
ऑनलाइन आपत्ति मंगा रहे, बाकी काम मैन्युअल हो रहा
अतिशेष शिक्षकों की सूची पर आपत्ति ऑनलाइन मांगी गई है। आपत्ति दर्ज कराने के बाद शिक्षकों को उसकी प्रिंट निकालकर जरूरी प्रूफ के दस्तावेज की फोटोकॉपी के साथ संकुल प्राचार्यों को प्रस्तुत करना है। संकुल प्राचार्य हस्ताक्षर कर इसे बीईओ को देंगे। बीईओ चैक करने के बाद डीईओ को प्रस्तुत करेंगे। शिक्षकों का कहना है जब इतनी प्रक्रिया ऑफलाइन हो रही है तो दावे-आपत्ति ऑनलाइन लेने का क्या औचित्य। यह भी ऑफलाइन ही लेनी चाहिए।
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने का आदेश मुख्यालय से जारी
डीईओ अनिल वर्मा ने बताया सर्वर डाउन होने की शिकायत मिल रही है। भोपाल मुख्यालय को जानकारी दी है। वहां से गर्मी के कारण सॉफ्टवेयर में दिक्कत आना बताया है। यह जल्द दूर होगी। आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कराने का आदेश मुख्यालय से जारी हुआ है।
कई तो घर पर ही पूरी रात जाग कर पोर्टल चालू होने का इंतजार करते रहे। डीईओ का कहना है गर्मी के कारण सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा।
शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण कर मिडिल स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की संशोधित सूची एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की है। इसमें कई नाम जबरन जोड़कर अतिशेष बता दिया। बीईओ व डीईओ से शिकायत कर करने पर इन्हें एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का कहा जा रहा है। इससे तीन दिन से शिक्षक पोर्टल पर लॉग इन कर रहे हैं लेकिन दावे-आपत्ति दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। जिनके पास कम्प्यूटर और इंटरनेट की सुविधा है वे रात में पोर्टल चालू होने का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को भी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बीईओ व डीईओ से शिकायत की।
ऑनलाइन आपत्ति मंगा रहे, बाकी काम मैन्युअल हो रहा
अतिशेष शिक्षकों की सूची पर आपत्ति ऑनलाइन मांगी गई है। आपत्ति दर्ज कराने के बाद शिक्षकों को उसकी प्रिंट निकालकर जरूरी प्रूफ के दस्तावेज की फोटोकॉपी के साथ संकुल प्राचार्यों को प्रस्तुत करना है। संकुल प्राचार्य हस्ताक्षर कर इसे बीईओ को देंगे। बीईओ चैक करने के बाद डीईओ को प्रस्तुत करेंगे। शिक्षकों का कहना है जब इतनी प्रक्रिया ऑफलाइन हो रही है तो दावे-आपत्ति ऑनलाइन लेने का क्या औचित्य। यह भी ऑफलाइन ही लेनी चाहिए।
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने का आदेश मुख्यालय से जारी
डीईओ अनिल वर्मा ने बताया सर्वर डाउन होने की शिकायत मिल रही है। भोपाल मुख्यालय को जानकारी दी है। वहां से गर्मी के कारण सॉफ्टवेयर में दिक्कत आना बताया है। यह जल्द दूर होगी। आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कराने का आदेश मुख्यालय से जारी हुआ है।