Recent

Recent News

दावे- आपत्ति का आज अंतिम दिन, 3 दिन से नहीं खुल रहा एज्युकेशन पोर्टल

हरदा| शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। तीन दिन से एज्युकेशन पोर्टल नहीं खुलने के कारण शिक्षक परेशान हो रहे हैं। अतिशेष सूची में शामिल शिक्षक दावे-आपत्ति नहीं लगा पा रहे हैं। दावे-आपत्ति लगाने का शुक्रवार को अंतिम दिन है।
ऐसे में अतिशेष शिक्षक-शिक्षिकाओं को समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। एज्युकेशन पोर्टल नहीं खुलने से शिक्षक 22 मई तक दावे-आपत्ति नहीं लगा सके। इस कारण अब दावे-आपत्ति की तारीख बढ़ाकर 26 मई कर दी गई है। 6 जून तक अंतिम सूची एज्युकेशन पोर्टल पर अपलोड की जाना है। शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया मई माह में पूरी होनी थी, लेकिन कई गड़बड़ियों के कारण इसमें देरी हो गई। दावे-आपत्ति के लिए पोर्टल का पेज नहीं खुल रहा। गुरुवार को भी पोर्टल नहीं खुला। इससे शिक्षक दावे-आपत्तियां नहीं लगा सके। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();