- प्राइमरी स्कूलों के अतिशेष की फायनल सूची होगी जारी, स्कूल चुनने मिलेगा आप्शन
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि प्राइमरी स्कूलों के 414 अतिशेष शिक्षकों में कितने बचेंगे और कितने को स्कूल से बाहर होंगे? इसका पता मंगलवार को चल जाएगा। शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के तहत दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद संकुल प्राचार्यों ने दावे-आपत्ति के आधार पर 26 मई अतिशेष शिक्षकों की सूची का अपडेशन कर दिया है।
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि प्राइमरी स्कूलों के 414 अतिशेष शिक्षकों में कितने बचेंगे और कितने को स्कूल से बाहर होंगे? इसका पता मंगलवार को चल जाएगा। शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के तहत दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद संकुल प्राचार्यों ने दावे-आपत्ति के आधार पर 26 मई अतिशेष शिक्षकों की सूची का अपडेशन कर दिया है।